लियाम हैरिसन ने ONE Fight Night 13 के अलाज़ोव Vs. ग्रिगोरियन समेत कई अहम मुकाबलों की भविष्यवाणी की
3 बार मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रह चुके लियाम “हिटमैन” हैरिसन टॉप लेवल स्ट्राइकिंग के बारे में बहुत कुछ जानते हैं। 37 वर्षीय दिग्गज को 100 से भी ज्यादा प्रोफेशनल फाइट्स का अनुभव है और इस खेल में उनका नाम बहुत सम्मान से लिया जाता है।
हैरिसन ने हाल ही में onefc.com के साथ चर्चा करते हुए ONE Fight Night 13: Allazov vs. Grigorian के 3 बड़े स्ट्राइकिंग मुकाबलों पर अपनी राय दी।
यहां जानिए ब्रिटिश नॉकआउट आर्टिस्ट ने शनिवार, 5 अगस्त को लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने वाले इन अहम मुकाबलों को लेकर क्या कहा है।
चिंगिज़ अलाज़ोव vs. मरात ग्रिगोरियन
मेन इवेंट में मौजूदा ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन और दुनिया के टॉप पाउंड-फोर-पाउंड किकबॉक्सर कहे जाने वाले चिंगिज़ अलाज़ोव को अर्मेनियाई एथलीट मरात ग्रिगोरियन के खिलाफ ट्रायलॉजी बाउट में अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा।
अलाज़ोव और ग्रिगोरियन 2013 में 2 बार आमने-सामने आए थे, जहां उनका पहला मैच नो-कॉन्टेस्ट करार दिया गया और दूसरे मैच में ग्रिगोरियन विजयी रहे थे।
हैरिसन इस समय अलाज़ोव की 4 मैचों की विनिंग स्ट्रीक से बहुत प्रभावित हुए हैं। इसी स्ट्रीक के दौरान उन्होंने ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री सिल्वर बेल्ट और उसके बाद गोल्डन बेल्ट पर भी कब्जा जमाया है।
हैरिसन ने इस शनिवार “चिंगा” की जीत की उम्मीद जताते हुए कहा:
“जिस तरह की लय अलाज़ोव को प्राप्त है, उसे देखकर मुझे नहीं लगता कि कोई उन्हें हरा पाएगा। इस मुकाबले की शुरुआत शानदार रहेगी। मेरी नज़र में अलाज़ोव इस डिविजन के बेस्ट फाइटर हैं और अभी तक सबको धराशाई किया है। वो उन फाइटर्स को धराशाई कर रहे हैं, जिन्हें इससे पहले बुरी तरह हारते नहीं देखा गया है।
“उनके स्टाइल्स एक समान हैं, लेकिन मेरे ख्याल से अलाज़ोव का गेम ग्रिगोरियन से बेहतर है। मैं इस फाइट को देखने को लेकर उत्साहित हूं।”
तवनचाई vs. डेविट कीरिया
ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन तवनचाई पीके साइन्चाई अपना ONE किकबॉक्सिंग डेब्यू कर रहे होंगे, जहां उनका सामना जॉर्जियाई एथलीट डेविट कीरिया से होगा।
अन्य फैंस की तरह “हिटमैन” भी देखना चाहते हैं कि थाई सुपरस्टार किकबॉक्सिंग में कितने सफल रहते हैं। मगर उन्हें संदेह है कि तवनचाई को नए नियम और बड़े ग्लव्स पहन कर फाइट करने में परेशानी हो सकती है:
“मुझे तवनचाई को फाइट करते देखना पसंद है, खासतौर पर मॉय थाई में। वो एक मॉय थाई स्पेशलिस्ट हैं। मैं उन्हें सिटीचाई के साथ दोबारा और सुपरबोन से भी भिड़ते देखना चाहता हूं।
“मुझे लगता है कि तवनचाई, कीरिया को हरा पाएंगे। कीरिया एक महान फाइटर हैं, लेकिन पिछले कुछ मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। मुझे लगता है कि तवनचाई उन्हें आसानी से हरा देंगे, लेकिन मुझे संदेह है कि तवनचाई किकबॉक्सिंग में ग्रिगोरियन और अलाज़ोव जैसे टॉप एथलीट्स के खिलाफ कैसा प्रदर्शन कर पाएंगे।”
हैरिसन ने माना कि कीरिया एक वर्ल्ड चैंपियन किकबॉक्सर हैं, इस खेल में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं और तवनचाई के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।
इसके बावजूद उन्होंने थाई सुपरस्टार की जीत की उम्मीद जताई और कहा:
“किकबॉक्सिंग में तवनचाई अपने कई खतरनाक मूव्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, इसके बावजूद वो आसानी से जीत हासिल कर लेंगे। वो डेविट के लिए एक कठिन चुनौती साबित होंगे। अगर डेविट अपने अनुभव के जरिए तवनचाई के लिए मुश्किल खड़ी कर पाए तो मैं देखना चाहूंगा कि थाई स्टार किकबॉक्सिंग में कैसा प्रदर्शन करते हैं। उनकी तकनीक अच्छी है, लेकिन सवाल ये है कि वो किकबॉक्सिंग के साथ कितना अच्छा तालमेल बैठा पाते हैं।”
सुपरगर्ल vs. लारा फर्नांडीज
एटमवेट किकबॉक्सिंग बाउट में युवा थाई सनसनी “सुपरगर्ल” एना जारूनसाक का सामना पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर लारा फर्नांडीज से होगा।
हैरिसन 19 वर्षीय स्टार के फैन हैं और उनके पूर्व चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स के खिलाफ मैच से काफी प्रभावित हुए थे।
इसलिए वो इस मैच में शुरू से लेकर अंत तक धमाकेदार एक्शन देखे जाने की उम्मीद कर रहे हैं:
“मैं ‘सुपरगर्ल’ को मॉय थाई में फाइट करते देखना ज्यादा पसंद करता हूं, लेकिन मैं जानता हूं कि उन्होंने स्टैम्प के साथ किकबॉक्सिंग फाइट की हुई है।
“उनका स्टैम्प के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा रहा था। वो बहुत आक्रामक रहीं और आगे आकर अटैक करने से डरती नहीं हैं। यही बात इस मुकाबले को दिलचस्प बना रही होगी।”