दिव्यांग फाइटर जेक पीकॉक ONE 171: Qatar के मॉय थाई मैच में शिंजी सुज़ुकी का सामना करेंगे
मॉय थाई सनसनी जेक “द वन” पीकॉक दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में अपने दूसरे मुकाबले के लिए वापसी को तैयार हैं, जहां ONE 171: Qatar के बेंटमवेट मैच में उनका सामना जापानी स्ट्राइकर शिंजी सुज़ुकी से होगा।
ये ब्लॉकबस्टर इवेंट गुरुवार, 20 फरवरी को लुसैल स्पोर्ट्स एरीना में आयोजित किया जाएगा।
Road to ONE: Canada टूर्नामेंट के विजेता पीकॉक कॉम्बैट स्पोर्ट्स जगत के सबसे प्रेरणादायक एथलीट्स में से एक हैं। ब्रिटेन में जन्मे कनाडाई दिव्यांग फाइटर का दायां हाथ जन्म के समय से ही पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ।
हालांकि, ये कमी “द वन” को मॉय थाई जगत में कामयाबी हासिल करने से नहीं रोक पाई।
अपने शानदार फुटवर्क, क्लीन कॉम्बिनेशन स्ट्राइकिंग और फिनिशिंग की काबिलियत के दम पर उन्होंने कनाडाई सर्किट पर कामयाबी हासिल की और Road to ONE टूर्नामेंट अपने नाम किया। फिर पिछले साल अप्रैल में हुए ONE Friday Fights 58 में पीकॉक ने अपना प्रमोशनल डेब्यू किया।
तब उन्होंने बैंकॉक में जापान के कोहेई शिंजो को सर्वसम्मत निर्णय से हराकर साबित किया है कि वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर्स के साथ रिंग साझा करने का दम रखते हैं।
अब अगले मैच में 31 वर्षीय स्टार की परीक्षा कतर में होने वाले एक कड़े मुकाबले में सुज़ुकी से होगी।
अपनी लाजवाब फाइट आईक्यू और घातक बॉक्सिंग गेम के लिए जाने जाने वाले Road to ONE: Japan विजेता अपने करियर की सबसे बड़ी जीत के बाद इस मुकाबले में उतरेंगे, जहां उन्होंने पूर्व ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर हान ज़ी हाओ को सर्वसम्मत निर्णय से हराया था।
सुज़ुकी अब इसी लय को बरकरार रखते हुए पीकॉक के विजय रथ को रोकना चाहेंगे।
स्टाइल के नजरिए से बात करें तो ONE 171 में दोनों के बीच नॉन-स्टॉप एक्शन देखने को मिलेगा। दोनों को तेज गति और अपने सभी हथियारों का इस्तेमाल करने के लिए जाना जाता है।