लिनेकर की फर्नांडीस को चुनौती: ‘उनका ज़माना अब बीत गया है’
जॉन “हैंड्स ऑफ स्टोन” लिनेकर एक लैजेंड एथलीट को सबक सिखाना चाहते हैं और इस मैच में जीत उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बना देगी।
शुक्रवार, 11 फरवरी को ONE: BAD BLOOD के मेन इवेंट में ब्राजीलियाई नॉकआउट आर्टिस्ट मौजूदा ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन बिबियानो “द फ्लैश” फर्नांडीस को चैलेंज करेंगे।
ग्लोबल स्टेज पर डेब्यू के बाद से ही लिनेकर शानदार प्रदर्शन करते आए हैं।
31 वर्षीय एथलीट ने अपने प्रोमोशनल डेब्यू में मुईन “ताजिक” गफूरोव को डोमिनेट किया, पूर्व बेंटमवेट किंग केविन “द सायलेन्सर” बेलिंगोन को दूसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से हराया और 5 मिनट के अंदर ट्रॉय “प्रीटी बॉय” वर्थेन को भी नॉकआउट किया।
इन्हीं बड़ी जीतों ने लिनेकर को बेंटमवेट रैंकिंग्स में पहला स्थान दिलाया और उन्होंने सोशल मीडिया पर वर्ल्ड टाइटल शॉट की मांग की थी। तभी से फर्नांडीस और उनके बीच जुबानी जंग चलती आ रही है।
सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में लाइव एक्शन के शुरू होने से पहले लिनेकर ने इस प्रतिद्वंदिता के शुरू होने और 41 वर्षीय फर्नांडीस समेत कई अन्य विषयों पर बात की।
ONE Championship: आपका बिबियानो फर्नांडीस के विवाद बीफ कैसे शुरू हुआ और कैसे आपकी प्रतिद्वंदिता गर्माती गई?
जॉन लिनेकर: असल में बिबियानो ने इसकी शुरुआत की क्योंकि पहले हमारे बीच प्रतिद्वंदिता जैसी कोई चीज़ नहीं थी। मैंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया कि मैं उन्हें टाइटल के लिए चैलेंज करना चाहता हूं। मैंने उस पोस्ट को इसलिए किया क्योंकि मेरा लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियन बनना है, जिसके लिए मेरा चैंपियन को चुनौती देना जरूरी है।
मैंने केवल वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करने और इस चुनौती के लिए तैयार रहने की बात कही, लेकिन इससे उन्हें अपमान महसूस हुआ और उन्होंने कहा कि मैं प्रोफेशनल तरीके से टाइटल शॉट की मांग नहीं कर रहा।
ONE: बिबियानो ने कहा है कि वो आपके साथ स्ट्रीट फाइट के लिए भी तैयार हैं। क्या उनका ये बयान आपको परेशान कर रहा है?
जॉन: बिबियानो का मुझसे स्ट्रीट फाइट करने की बात कहना एक प्रोफेशनल एथलीट को शोभा नहीं देता। MMA के खेल में काफी प्रगति हुई है। समस्याओं को सुलझाने के लिए पहले स्ट्रीट फाइट और दूसरों के जिम में जाकर हमला करने जैसी चीज़ें होती थीं, लेकिन अब नहीं।
अब MMA एक प्रोफेशनल खेल है और मैं किसी बाल अपराधी जैसा रवैया नहीं अपनाना चाहता। मैं अपने और अपने परिवार और इस खेल के लिए रिंग में फाइट करता हूं।
इस तरह के रवैये वाले फाइटर्स को पहले बहिष्कृत कहा जाता था और बिबियानो भी स्ट्रीट फाइट की बात कहकर वैसा ही कर रहे हैं। मैंने पहले भी कहा कि मैं कोई अपराधी नहीं बल्कि एक प्रोफेशनल फाइटर हूं और केवल रिंग में फाइट करता हूं।
ONE: वो लंबे समय से MMA और BJJ के टॉप स्टार्स में से एक बने हुए हैं। क्या आपको लगता है कि उन्होंने दूसरे ब्राजीलियाई फाइटर्स को इस खेल में नई राह दिखाई है?
जॉन: मैं एक फाइटर के तौर पर बिबियानो का सम्मान करता हूं। वो एक महान जिउ-जित्सु चैंपियन हैं और मैं उनसे मिल चुका हूं, जाहिर तौर पर उन्होंने MMA में अन्य ब्राजीलियाई फाइटर्स को नई राह दिखाई है। मैं उनके जिउ-जित्सु, MMA रिकॉर्ड और उनका ONE वर्ल्ड चैंपियन के तौर पर भी सम्मान करता हूं।
ONE: उनकी BJJ स्किल्स वर्ल्ड-क्लास हैं और ब्लैक बेल्ट होल्डर भी हैं। उनकी ग्रैपलिंग के बारे में क्या कहना चाहेंगे और क्या आपको लगता है कि आप उनके टेकडाउंस के खिलाफ डिफेंड कर पाएंगे?
जॉन: वो ब्लैक बेल्ट होल्डर हैं, जिउ-जित्सु वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं और ग्रैपलिंग बहुत शानदार है, लेकिन मुझे खुद पर भरोसा है। मैंने टेकडाउन डिफेंस पर काफी ध्यान दिया है और वो हर एक टेकडाउन के साथ बैक कंट्रोल हासिल करने की कोशिश करेंगे।
उन्होंने कभी मेरे जैसे फाइटर का सामना नहीं किया है। मेरा स्टाइल बहुत आक्रामक है और कभी बैकफुट पर नहीं जाता और मेरे हाथों में बहुत ताकत है।
मेरे विरोधी मेरी इन स्किल्स से अच्छी तरह वाकिफ हैं, मुझे अपनी स्किल्स पर पूरा भरोसा है और मैं बिबियानो के सभी सबमिशन मूव्स को विफल करने के लिए तैयार हूं।
ONE: बिबियानो ने आपको नॉकआउट करने की बात कही है। क्या आप उनकी स्ट्राइकिंग और ताकत से डरे हुए हैं?
जॉन: बिबियानो स्ट्राइकिंग भी करते हैं, लेकिन उनकी स्ट्राइक्स ज्यादा प्रभावशाली नहीं होती। मुझे उनकी स्ट्राइकिंग से कोई डर महसूस नहीं हो रहा। उनका मुझे नॉकआउट करने की बात कहना और असल में ऐसा करना, दो अलग चीज़ें हैं।
मेरे 70 प्रतिशत प्रतिद्वंदियों ने मुझे नॉकआउट करने का दावा किया था, कुछ ने ये भी कहा कि वो मुझे असली “स्टोन हैंड्स” का अहसास करवाएंगे। मगर रिंग में उतरने के बाद स्थिति अलग होती है, रणनीति बदल जाती है और जब उन्हें मेरा पंच लगता है तो उन्हें अहसास होता है कि मुझे केवल टेकडाउन से ही रोका जा सकता है।
मुझे किसी भी तरीके की फाइट से डर नहीं लगता क्योंकि मैं फाइट्स के लिए बहुत कड़ी मेहनत करता हूं। मैंने अपने प्रतिद्वंदी से 3 गुना बेहतर तरीके से खुद को तैयार किया है।
ONE: क्या आपको लगता है कि बिबियानो अब पहले जैसे नहीं रहे?
जॉन: बिबियानो काफी समय से एक्शन से दूर रहे हैं, अब ज़माना बीत गया है। मुझे लगता है कि वो अब अपने करियर के चरम पर नहीं हैं।
ONE: आप इस फाइट को किस तरीके से आगे बढ़ते हुए देख रहे हैं?
जॉन: अपनी हर फाइट की तरह मैंने उन्हें नॉकआउट करने के लिए खुद को तैयार किया है। मैं फैसले को जजों के हाथों में नहीं देना चाहता। कभी-कभी फैसला जजों के हाथों में चला जाता है, लेकिन मेरा लक्ष्य हमेशा अपने विरोधी को फिनिश करना होता है।
मेरे हिसाब से वो शुरुआत में स्ट्राइकिंग करेंगे और बाद में ग्रैपलिंग और जिउ-जित्सु का रुख करेंगे। मगर मैंने खुद को अच्छे से तैयार किया है और जानता हूं कि उनके मूव्स से बचते हुए उन्हें नॉकआउट जरूर करूंगा।
ये भी पढ़ें: ONE: BAD BLOOD के स्टार्स द्वारा किए गए 5 सबसे शानदार नॉकआउट्स