ONE Fight Night 16 में होने वाले रीमैच में लिटो आदिवांग ने जेरेमी मिआडो से बदला लेने का वादा किया
लिटो “थंडर किड” आदिवांग के मन में बदला लेने की भावना है।
फिलीपीनो स्टार 4 नवंबर को ONE Fight Night 16: Haggerty vs. Andrade में हमवतन स्टार जेरेमी “द जैगुआर” मिआडो के साथ अपने बहुप्रतीक्षित स्ट्रॉवेट MMA रीमैच के लिए तैयारी कर रहे हैं।
जब आदिवांग थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के प्रतिष्ठित लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में रिंग में प्रवेश करेंगे तो वो मार्च 2022 में मिआडो से मिली हार का बदला लेना चाहेंगे, जो निराशाजनक और अनिर्णायक तरीके से समाप्त हुई थी।
30 वर्षीय एथलीट ने उस मुकाबले के बारे में onefc.com से बात की:
“उस फाइट में कई ‘अगर-मगर’ जैसी बातें थीं, जो मुझे पसंद नहीं हैं।”
इस जोड़ी के पहले मैच में एक अविस्मरणीय मुकाबले की सभी संभावनाएं थीं और ढाई राउंड के दौरान ऐसा ही हुआ। लेकिन दुर्भाग्य से आदिवांग को अप्रत्याशित, गंभीर घुटने की चोट का सामना करना पड़ा, जिसके कारण “द जैगुआर” को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से जीत मिल गई।
घुटने की उस चोट (ACL) के कारण “थंडर किड” को 18 महीनों के लिए खेल से बाहर रहना पड़ा, लेकिन सितंबर में हुए ONE Friday Fights 34 में एड्रियन मैथिस को बिजली की तेजी से नॉकआउट करके उन्होंने शानदार वापसी की।
अब, वो अंततः मिआडो के खिलाफ खुद को साबित करने के लिए उत्साहित हैं:
“एक बार फिर, हम एक-दूसरे का सामना करने जा रहे हैं। मैं जानता हूं कि फैंस उत्साहित हैं। मैं भी उत्साहित हूं। मैं बस प्रार्थना कर रहा हूं कि हमें बिना किसी चोट के ये दिखाने का मौका मिले कि हम क्या करने में सक्षम हैं ताकि हम फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरें और साथ ही अपने भीतर भी अपनी उम्मीदों को पूरा कर सकें।”
जाहिर है, उस हार से आदिवांग को बड़ा झटका लगा। रिकवरी के अपने लंबे सफर के दौरान उन्होंने मिआडो के साथ हिसाब बराबर करने के बारे में सोचना कभी बंद नहीं किया।
इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने हमवतन फिलीपीनो स्टार को फाइट से पहले संदेश भेजा:
“जेरेमी, मुझे पता है कि तुम अच्छी तैयारी कर रहे हो। मैं जानता हूं कि तुम भी उस परिणाम से निराश हो। मैं जानता हूं कि उस फाइट के बाद बहुत सारे लोग आपको परेशान कर रहे हैं और मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि चलो, अब इसे खत्म करें। आइए इस मुकाबले को एक बेहतरीन निष्कर्ष दें। आइए अपना सर्वश्रेष्ठ दें और अच्छा प्रदर्शन करें। स्वस्थ रहें, हम दोनों को शुभकामनाएं।”
‘मुझे और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है’ – आदिवांग ने मिआडो के खिलाफ रीमैच के लिए रणनीति तैयार की
अब चोट से मुक्त और टॉप फॉर्म में लिटो आदिवांग को विश्वास है कि उनके पास जेरेमी मिआडो के खिलाफ जीतने की योजना है।
“थंडर किड” और उनकी टीम ने पहली फाइट का अध्ययन किया है, आवश्यक समायोजन किए हैं और इस रीमैच में ऐसी रणनीति के साथ उतरेंगे, जो शुरुआती घंटी से ही आक्रामकता पर जोर देती है।
आदिवांग ने बताया:
“पीछे मुड़कर देखने पर पता चलता है कि उस फाइट में मेरी लेग किक्स काम कर रही थीं और ये अभी भी कुछ ऐसा है, जिसे मैं उपयोग करने की योजना बना रहा हूं लेकिन अब हम सब कुछ शामिल करना चाह रहे हैं। मैं हर चीज को जोड़ने पर काम कर रहा हूं, लेग किक्स से लेकर पंच तक और टेकडाउन की टाइमिंग तक।
“इस मुकाबले में, मेरा मानना है कि मुझे और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है। हमारी पहली फाइट में हम दोनों एक दूसरे को परख रहे थे, किसी एक के गलती करने का इंतजार कर रहे थे। मैं उतना आक्रामक नहीं था। इस बार मुझे अधिक सक्रिय, अधिक आक्रामक होने की जरूरत है, लेकिन स्मार्ट तरीके से।”
आठ शानदार नॉकआउट के साथ ये विस्फोटक स्ट्राइकर और Soma Fight Club के प्रतिनिधि ने ONE Fight Night 16 में अपने कुछ लगातार विकसित हो रहे ग्रैपलिंग कौशल का प्रदर्शन करने की भी योजना बनाई है:
“मेरा मानना है कि फाइट आखिरकार ग्राउंड तक पहुंचेगी, चाहे वो वहां तक कैसे भी पहुंचे। मैं इस मैच को जमीनी मुकाबला बनता हुआ देख रहा हूं। हो सकता है कि मैं उन्हें वहां नियंत्रित कर सकूं और फिर सबमिट करवा दूं। मैं इस फाइट को ऐसे ही होते हुए देख रहा हूं।”
ये मैच कैसा भी जाए, आदिवांग को यकीन है कि वो फिनिश से जीत हासिल करेंगे, बदला लेंगे और निर्णायक अंत प्रदान करेंगे जिसे फैंस देखना चाहते हैं।
उन्होंने आगे कहा:
“ये मुकाबला फिनिश से खत्म होगा, चाहे ये एक नॉकआउट हो या आपके ‘थंडर किड’ द्वारा सबमिशन हो।”