ONE: UNBREAKABLE के लिए लिटो आदिवांग और राडे ओपाचिच के नए प्रतिद्वंदियों का ऐलान

ONE Championship का लक्ष्य धमाकेदार मार्शल आर्ट्स इवेंट्स का आयोजन कर फैंस का मनोरंजन करना है। लेकिन जब बात COVID-19 महामारी की आती है तो सबसे पहले एथलीट्स, स्टाफ और लाइव ऑडियंस की सुरक्षा सर्वोपरि है।
अब The Home Of Martial Arts ने शुक्रवार, 22 जनवरी को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में होने वाले ONE: UNBREAKABLE के कार्ड में कुछ बदलाव करने का फैसला लिया है।
फिलीपीनो स्टार लिटो “थंडर किड” आदिवांग का मैच पहले स्ट्रॉवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बाउट में “वुल्फ़ ऑफ द ग्रासलैंड्स” हशीगटु से होने वाला था, लेकिन हाल ही में चीन के हेबेई प्रांत में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से लॉकडाउन की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
उनकी जगह अब जापानी मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स चैंपियन नामिकी कावाहारा लेंगे, जो Team Alpha Male जिम का प्रतिनिधित्व करते हैं।
ओसाका निवासी एथलीट लगातार 2 मैच जीत चुके हैं और उनका फिनिशिंग रेट 86 प्रतिशत है।
अब जापानी स्टार के पास मौका होगा कि वो अपने हमवतन एथलीट हिरोबा मिनोवा के नक्शे-कदम पर चलें। मिनोवा ने पिछले साल नवंबर में अपने ONE डेब्यू में आदिवांग को विभाजित निर्णय से हराया था।
इसके अलावा सर्बियाई मॉय थाई चैंपियन राडे ओपाचिच की भिड़ंत पैट्रिक “बिग स्विस” श्मिड से होने वाली थी, लेकिन श्मिड के एक कॉर्नरमैन कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं, जिसके कारण उनका नाम कार्ड से हटा दिया गया है।
उनकी जगह ISKA किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन ब्रूनो सुसानो लेंगे, जिनका शानदार प्रोफेशनल रिकॉर्ड 86-16 का है।
हेवीवेट मैच ONE Super Series किकबॉक्सिंग नियमों के तहत होगा और विजेता को डिविजन के टॉप कंटेंडर्स में जगह मिल सकती है।
ONE: UNBREAKABLE से जुड़ी और खबरें पाने के लिए ONEFC.com को फॉलो करें।
ये भी पढ़ें: ONE: UNBREAKABLE के MMA स्टार्स के 5 सबसे शानदार प्रदर्शन