ONE Fight Night 16 में लिटो आदिवांग और जेरेमी मिआडो एक रीमैच में भिड़ेंगे
डेढ़ साल पहले फिलीपिनो स्ट्रॉवेट MMA कंटेंडर्स लिटो “थंडर किड” आदिवांग और जेरेमी “द जैगुआर” मिआडो के बीच हुआ मुकाबला अप्रत्याशित रूप से समाप्त हो गया था।
अब थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के प्रतिष्ठित लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडिय में शनिवार, 4 नवंबर को आयोजित होने वाले ONE Fight Night 16: Haggerty vs. Andrade इवेंट में ये दोनों स्टार्स एक धमाकेदार रीमैच में आमने सामने होंगे।
ये खतरनाक स्ट्राइकर्स पहली बार मार्च 2022 में संगठन की 10वीं वर्षगांठ के शो ONE X में भिड़े थे।
पहले राउंड में प्रतिस्पर्धी शुरुआत के बाद आदिवांग को पैर में गंभीर चोट लग गई, जिसके कारण “द जैगुआर” को दूसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट (TKO) से जीत मिली।
दरअसल वो एक ACL (घुटने की चोट) थी जिसने “थंडर किड” को लंबे समय के लिए खेल से बाहर रखा।
सिंगापुर इंडोर स्टेडियम की उस अनपेक्षित रात के बाद से अब दोनों एथलीट्स के लिए बहुत कुछ बदल गया है।
मियाडो ने अक्टूबर 2022 में भविष्य के ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर “मिनी टी” डेनियल विलियम्स पर तीसरे दौर की TKO जीत के साथ लगातार चौथी बार फिनिश हासिल की। हालांकि, पिछले जून में उस समय के अपराजित रूसी योद्धा मंसूर मलाचिएव के खिलाफ सबमिशन से हारने के बाद उनका जीत का सिलसिला टूट गया।
अब वो अपनी लय को दोबारा पाना चाहते हैं, और इसकी शुरुआत वो अपने हमवतन एथलीट के विरुद्ध करना चाहेंगे।
इस बीच, आदिवांग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, उन्होंने अपनी वापसी की तैयारी के लिए अपने देश में Team Lakay को छोड़ बाली, इंडोनेशिया में HIIT Studio को जॉइन कर लिया है।
पिछले सितंबर को आयोजित हुए ONE Friday Fights 34: Rodtang vs. Superlek में उन्होंने शानदार वापसी की जब उन्होंने अपने हमवतन स्ट्राइकर एड्रियन मैथिस को केवल 23 सेकंड में नॉकआउट किया।
अब उस शानदार प्रदर्शन से उत्साहित आदिवांग, 4 नवंबर को मिआडो के खिलाफ इस रीमैच को जीत कर अपना बदला पूरा करने का प्रयास करेंगे।