22 सितंबर को ONE Friday Fights 34 में होगा लिटो आदिवांग Vs. एड्रियन मैथिस मुकाबला
लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम ONE Friday Fights 34: Rodtang vs. Superlek के जबरदस्त मार्शल आर्ट्स एक्शन का गवाह बनने वाला है।
मेन इवेंट में ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन को सुपरलैक कियातमू9 के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा। 22 सितंबर को होने वाले इस इवेंट में अब एक स्ट्रॉवेट MMA मुकाबले को भी जोड़ा गया है।
फिलीपीनो स्टार लिटो आदिवांग और इंडोनेशियाई एथलीट एड्रियन मैथिस के रूप में डिविजन के 2 बेहतरीन फाइटर्स बैंकॉक के आइकॉनिक स्टेडियम में आमने-सामने होंगे।
आदिवांग घुटने की चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे होंगे। इस चोट के कारण वो मार्च 2022 के बाद फाइट नहीं कर पाए थे, लेकिन अब पूरी तरह फिट हैं और वापसी के लिए तैयार हैं।
“थंडर किड” ONE में अपने पहले 5 मैचों में 4-1 का रिकॉर्ड कायम किया था, जिनमें 3 फिनिश भी शामिल रहे। इस शानदार प्रदर्शन ने उन्हें डिविजन के टॉप-5 में जगह दिलाई थी।
मगर अब ONE स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन बन चुके जैरेड ब्रूक्स और फिलीपीनो एथलीट जेरेमी मिआडो के खिलाफ हार ने उन्हें लय से भटका दिया था।
उन्होंने बाली में स्थित HIIT Studio में चोट से रिकवरी करते हुए अपनी स्किल्स को बेहतर बनाया है। 30 वर्षीय स्टार फैंस को ये याद दिलाने को बेताब हैं कि क्योंकि उन्हें टॉप कंटेंडर्स के लिए बड़ा खतरा माना जाता था।
ONE स्ट्रॉवेट MMA डिविजन के नामी फिनिशर मैथिस के मैच हमेशा जबरदस्त एक्शन से भरपूर रहे हैं।
“पापुआ बैडबॉय” ने अपने खतरनाक पंचों की मदद से कई बड़ी जीत दर्ज की हैं, जिनमें डिविजन के पूर्व चैंपियन एलेक्स सिल्वा के खिलाफ जीत भी शामिल है। उनका सबमिशन गेम भी काफी आक्रामक है, जो उन्हें हर रेंज में एक खतरनाक फाइटर सिद्ध करता है।
पिछले 12 मैचों में 8 फिनिश हासिल कर चुके मैथिस का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है, जो उन्हें आदिवांग जैसे आक्रामक फाइटर का भी निडरता के साथ सामना करने में मदद करेगा।
दोनों एथलीट्स के पास अनुभव और ताकत भी है और एक यादगार जीत उन्हें डिविजन के टॉप कंटेंडर्स में शामिल करवाने के अलावा अपने लक्ष्य के एक कदम करीब भी पहुंचा देगी।
ONE Friday Fights 34 के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए onefc.com को फॉलो करते रहिए।