ONE डेब्यू से पहले लिटल टाइगर का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर
6 बार की मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन अयाका “लिटल टाइगर” मियाउची शुक्रवार, 21 अगस्त को ONE: NO SURRENDER III में मैरी रूमेट के खिलाफ अपना ONE Championship डेब्यू करने वाली हैं।
37 वर्षीय मियाउची इस एटमवेट मॉय थाई मैच के लिए रिंग में उतरते ही ONE Super Series के किसी मैच का हिस्सा बनने वाली पहली जापानी महिला एथलीट बन जाएंगी।
अभी तक टोक्यो निवासी एथलीट का प्रोफेशनल रिकॉर्ड 35-19-5 का है। 2007 में उन्होंने एक किकबॉक्सर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन 2011 में मॉय थाई में आने का निर्णय लिया और साल 2016 में खुद में और भी अधिक सुधार लाने के लिए थाईलैंड आ गईं।
थाईलैंड में आने के बाद लिटल टाइगर ने ग्लोबल स्टेज पर स्थान पक्का करने के लिए पहले से भी अधिक कड़ी ट्रेनिंग करनी शुरू कर दी। उन्हें ये सपना अक्टूबर 2019 में पूरा होता हुआ नजर आया, जब उन्होंने ONE Warrior Series के अपने पहले मैच में भाग लिया।
उन्होंने कहा, “सच कहूं तो मैं बहुत खुश महसूस कर रही थी। साथ ही मुझे ये भी अहसास हो रहा था कि आखिरकार मैं जो हासिल करना चाहती थी, वहां तक पहुंचने में सफल रही हूं।”
- कुलबडम को हराकर वर्ल्ड टाइटल के एक कदम करीब पहुंचना चाहते हैं सांगमनी
- विराचाई के खिलाफ मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डेब्यू मैच में फैबियो पिंका का जीत का दावा
- सांगमनी को नॉकआउट करने का प्लान तैयार कर चुके हैं कुलबडम
अब लिटल टाइगर इस शुक्रवार अपने डेब्यू मैच में अपनी प्रतिद्वंदी की स्किल्स को परख रही हैं। उनकी प्रतिद्वंदी मैरी रूमेट की लंबाई 167 सेंटीमीटर है, वहीं उनकी खुद की लंबाई 157 सेंटीमीटर है।
टोक्यो निवासी एथलीट ने कहा, “रुमेट मुझसे लंबी हैं और मैचों में अपनी रीच (पहुंच) का भरपूर फायदा उठाती हैं।”
वैसे तो लिटल टाइगर का वजन 47 किलोग्राम है लेकिन इस मैच के लिए उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान 5 किलोग्राम वजन बढ़ाने पर भी ध्यान दिया है।
उन्होंने बताया, “मैं वजन बढ़ाने पर अधिक ध्यान दे रही हूं। वजन बढ़ाना, घटाने से काफी काफी कठिन होता है। मैं दिन में 4 बार खाना और स्नैक्स अलग से खाती हूं।”
लंबाई छोटी होने के बाद भी लिटल टाइगर को अपनी स्किल्स पर भरोसा है और उनका मानना है कि वो अपनी एस्टोनियाई प्रतिद्वंदी को हरा सकती हैं।
उन्होंने कहा, “मेरा पूरा ध्यान ONE की अपनी पहली बाउट को जीतने पर है। मेरे पास तेजी है, अच्छी तकनीक है और अनुभव भी ज्यादा है।”
ये आत्मविश्वास उन्हें अपने रिकॉर्ड से भी मिला है क्योंकि जापानी स्टार को अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर में आज तक कोई नॉकआउट नहीं कर पाया है।
उन्होंने आगे कहा, “मैं कभी नॉकआउट नहीं हुई हूं और आगे भी कभी नॉकआउट ना होने की कोशिश करूंगी।”
इसके अलावा ONE: NO SURRENDER III में 6 बार की मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन को एक और चीज से फायदा मिलने वाला है क्योंकि थाईलैंड के फैंस भी उन्हें काफी पसंद करते हैं।
उन्होंने कहा, “मुझे खुशी होगी अगर मुझे थाईलैंड और जापान, दोनों देशों के लोगों का समर्थन मिलता है।”
“मैं उन्हें ये दिखाना चाहती हूं कि लिटल टाइगर का मॉय थाई फाइटिंग स्टाइल बेहतरीन है।”
ये भी पढ़ें: इन 5 कारणों से आपको ONE: NO SURRENDER III मिस नहीं करना चाहिए