ONE Fight Night 17 में जो नाटावट के खिलाफ डेब्यू करेंगे ल्यूक लेसेई, निकलस लारसेन चोट की वजह से बाहर
ONE Fight Night 17 के कार्ड में लगातार नए मैचों को शामिल किया जा रहा है।
डेनिश स्टार निकलस लारसेन चोट के चलते थाई दिग्गज “स्मोकिन” जो नाटावट के खिलाफ होने वाले फेदरवेट मॉय थाई मैच से बाहर हो गए हैं।
इसके चलते अब थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में ल्यूक “द शेफ” लेसेई के रूप में नया स्टार डेब्यू करने जा रहा है।
अमेरिका के प्रतिभाशाली स्ट्राइकर अपने बेहतरीन औऱ दिलचस्प स्टाइल को साथ लिए इस मुकाबले में उतरेंगे, जहां वो अपनी अच्छी मूवमेंट, अप्रत्याशित और खतरनाक फिनिश करने की काबिलियत का प्रदर्शन करेंगे।
6 फुट 1 इंच लंबे 27 वर्षीय स्टार की कद काठी अच्छी है, जो उन्हें सितारों से सजे फेदरवेट मॉय थाई डिविजन के लिए बड़ा खतरा बना सकती है।
हालांकि, लेसेई को अपने प्रोमोशनल डेब्यू मैच में “स्मोकिन” जो के रूप में बहुत ही कठिन चुनौती मिली है।
83 फाइट के प्रोफेशनल करियर रिकॉर्ड वाले नाटावट को बहुत ही तगड़ी स्ट्राइकर्स लगाने वाले एथलीट के रूप में जाना जाता है और वो अपने ONE करियर में कई बड़े नामों के खिलाफ उतर चुके हैं। उनकी नजरें लंबे समय से ONE वर्ल्ड टाइटल पर टिकी हुई हैं।
संगठन में अपनी पहली सात बाउट में से पांच जीतने वाले 34 वर्षीय स्टार को लगातार तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, उनकी ये हार पाउंड-फोर-पाउंड फेदरवेट मॉय थाई चैंपियन तवनचाई पीके साइन्चाई और ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन चिंगिज़ अलाज़ोव के खिलाफ आई हैं।
नाटावट अब डिविजन में एक बार फिर से अपनी धाक जमाने के लिए उतरेंगे, जब ONE Fight Night 17 में उनका सामना एक प्रतिभाशाली और लंबे-तगड़े फाइटर से होगा।
वहीं “द शेफ” इस एक मुकाबले को जीतकर अपने करियर की बेहतरीन शुरुआत कर सकते हैं।