6 जुलाई को ONE Fight Night 23 की मॉय थाई फाइट में आमने-सामने होंगे ल्यूक लेसेई और बैमपारा कौयाटे
ONE Fight Night 23: Buntan vs. Meksen में मॉय थाई फैंस को एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा, जब फेदरवेट डिविजन के दो बेहतरीन स्टार्स के बीच टक्कर होगी।
6 जुलाई को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में #5 रैंक के मॉय थाई कंटेंडर ल्यूक “द शेफ” लेसेई का सामना फ्रेंच सनसनी बैमपारा कौयाटे से होगा।
28 वर्षीय लेसेई ने ग्लोबल स्टेज पर डेब्यू पिछले साल दिसंबर में हुए ONE Fight Night 17 में किया था। वहां उनका सामना “स्मोकिन” जो नाटावट से हुआ और वो एक यादगार फाइट थी।
“द शेफ” को भले ही निर्णय से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन अपनी परफॉर्मेंस के दम पर उन्होंने थाई क्राउड और ग्लोबल फैंस का दिल जीता।
दो महीने बाद ONE Fight Night 19 में उनका सामना एक शानदार मैच में कैलिफोर्निया के एडी “सिल्की स्मूद” अबासोलो से हुआ। उन्होंने ना सिर्फ जीत हासिल की बल्कि अमेरिका के सबसे बेहतरीन मॉय थाई फाइटर होने का तमगा और डिविजन की रैंकिंग्स में जगह पाई।
लेसेई अब अपने बढ़ते हुए ग्राफ को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाना चाहेंगे, लेकिन उनके रास्ते में खतरनाक कौयाटे होंगे।
थाईलैंड के पटाया स्थित Team Mehdi Zatout में ट्रेनिंग करने वाले 29 वर्षीय स्टार को पिछले साल अक्टूबर में शकीर अल-तकरीती के खिलाफ 174.5-पाउंड कैचवेट मैच में अपने ONE डेब्यू से पहले यूरोप के सबसे सम्मानित प्रतियोगियों में गिना जाता था।
फ्रेंच स्टार को तीन राउंड के उस मुकाबले में निर्णय से हार का सामना करना पड़ा, मगर उन्होंने अपनी स्किल्स दिखाकर साबित किया कि वो दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में जगह बनाने के हकदार हैं।
अब लेसेई के खिलाफ वो अपने नेचुरल भार वर्ग में उतरेंगे, जहां टॉप-5 में शामिल प्रतिद्वंदी को हराकर अपना नाम बना सकते हैं।
स्टाइल के नजरिए से बात करें तो ये मॉय थाई फैंस के लिए किसी ड्रीम मैच से कम नहीं है।
दोनों ही स्ट्राइकर्स 6 फुट से ज्यादा लंबे हैं और उनका किकिंग गेम काफी शानदार है। पंचिंग गेम और क्लिंच के साथ इसका मिश्रण कर काफी फायदा उठाया जा सकता है।