पहले राउंड में नॉकआउट कर मागोमेडालिएव ने मार्केस के परफेक्ट रिकॉर्ड को तोड़ा

Raimond Magomedaliev Edson Marques ONE Collision Course 1920X1280 13

क्रिसमस के दिन रेमंड मागोमेडालिएव ने बेहतरीन अंदाज़ में अगले ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर बनने की दावेदारी पेश कर दी है।

शुक्रवार, 25 दिसंबर को सिंगापुर से प्रसारित हुए प्री-रिकॉर्डेड शो ONE: COLLISION COURSE II के एक बड़े मुकाबले में रूसी एथलीट ने अपराजित स्टार एडसन “पैनिको” मार्केस को नॉकआउट कर दिया।

ब्राजीलियाई एथलीट भले ही इस मैच में 9-0 के परफेक्ट रिकॉर्ड के साथ आए हों और जिसमें लगातार छह नॉकआउट जीत शामिल हों, लेकिन मागोमेडालिएव के एक शानदार शॉट ने उनके ग्लोबल स्टेज पर डेब्यू पर पानी फेर दिया।

इतना ही नहीं, रूसी एथलीट को इसे अंजाम देने में दो मिनट से भी कम समय लगा।

Raimond Magomedaliev Edson Marques ONE Collision Course 1920X1280 14.jpg

मुकाबले का अंत भले ही धमाके से हुआ हो, लेकिन सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में हुआ ये मैच धीमी गति और सतर्कता से शुरू हुआ था।

दोनों ही एथलीट्स ने दूरी भांपनी चाही, लेकिन मागोमेडालिएव ने पहला वार करते हुए एक ताकतवर आउटसाइड किक से अपने प्रतिद्वंदी की टांग को चोट पहुंचाई। एक और किक ने “पैनिको” को जमीन पर लगभग गिरा ही दिया था, लेकिन उन्होंने किसी तरह खुद को संभाला।

मार्केस ने हार नहीं मानी और अपनी बॉक्सिंग के जरिए आगे बढ़े।

जब रेफरी यूजी शिमाडा ने और एक्शन की मांग की, ब्राजीलियाई एथलीट ने एक डबल-जैब से प्रहार किया। मागोमेडालिएव ने अपनी अच्छी तकनीक की बदौलत उससे बचते हुए लेफ्ट हैंड से जवाब दिया। रूसी एथलीट का अगला ओवरहैंड राइट अपने निशाने से चूका, लेकिन उन्होंने चालाकी से अपने विरोधी के क्रॉस से खुद को बचाया।

Raimond Magomedaliev Edson Marques ONE Collision Course 1920X1280 15.jpg

मागोमेडालिएव ने अपने प्रतिद्वंदी पर लेग किक्स बरसाने जारी रखे और अपने गेम प्लान में थोड़ा परिवर्तन कर बॉडी पर किक्स भी मारी, लेकिन “पैनिको” ने कुशलता से उनको ब्लॉक किया।

मार्केस एक ओवरहैंड राइट लगाने में असमर्थ रहे, लेकिन उन्होंने एक लेफ्ट पंच रूसी एथलीट के पेट पर मारना चाहा जिसका उन्होंने अच्छी तरह से बचाव किया।

जवाब में मागोमेडालिएव ने अपने विरोधी को सर्कल की दीवारों पर धकेला, फिर एक और लेग किक मारी और दबाव बनाए रखा।

कुछ ही पलों के बाद रूसी एथलीट ने फिनिशिंग क्रम की शुरुआत कर दी थी। उन्होंने आगे बढ़कर एक जैब से वार किया, जिससे मार्केस दाईं ओर झुक गए। फिर ब्राजीलियाई एथलीट ने एक लूपिंग लेफ्ट हुक मारना चाहा, मागोमेडालिएव ने आगे बढ़कर एक खतरनाक क्रॉस से आक्रमण किया जिससे “पैनिको” को जबरदस्त चोट पहुंची।

Raimond Magomedaliev Edson Marques ONE Collision Course 1920X1280 8.jpg

जैसे ही मार्केस जमीन पर गिरे, ये स्पष्ट था कि वे नॉकआउट हो चुके हैं। रेफरी ने तुरंत मैच को रोका ताकि ब्राजीलियाई एथलीट को अनावश्यक शॉट्स ना सहने पड़े।

मागोमेडालिएव ने पहले राउंड के 1:52 मिनट में जीत अपने नाम की। ये उनकी लगातार दूसरी पहली-राउंड जीत है, जिसके बाद उनका रिकॉर्ड अब 7-1 का हो गया है और अब शायद उन्हें जल्द ही ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियन कियामरियन “ब्रेज़ेन” अबासोव से लड़ने का मौका मिले।

ये भी पढ़ें: ONE: COLLISION COURSE II – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, युसुपोव Vs. सना

न्यूज़ में और

Johan Ghazali Johan Estupinan ONE 170 78 scaled
Aliff Sor Dechapan Walter Goncalves ONE 169 54
Johan Ghazali Johan Estupinan ONE 170 72
Rambolek Chor Ajalaboon Parham Gheirati ONE Fight Night 29 50 scaled
Tye Ruotolo Dante Leon ONE Fight Night 31 10 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hamante Leon ONE Fight Night 31 31 scaled
Tye Ruotolo Dante Leon ONE Fight Night 31 70 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 48 scaled
90853 scaled
Tye Ruotolo Izaak Michell ONE Fight Night 21 40 scaled
Nakrob Fairtex Dedduanglek Wankhongohm MBK ONE Fight Night 24 73
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 39 scaled