पहले राउंड में नॉकआउट कर मागोमेडालिएव ने मार्केस के परफेक्ट रिकॉर्ड को तोड़ा
क्रिसमस के दिन रेमंड मागोमेडालिएव ने बेहतरीन अंदाज़ में अगले ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर बनने की दावेदारी पेश कर दी है।
शुक्रवार, 25 दिसंबर को सिंगापुर से प्रसारित हुए प्री-रिकॉर्डेड शो ONE: COLLISION COURSE II के एक बड़े मुकाबले में रूसी एथलीट ने अपराजित स्टार एडसन “पैनिको” मार्केस को नॉकआउट कर दिया।
ब्राजीलियाई एथलीट भले ही इस मैच में 9-0 के परफेक्ट रिकॉर्ड के साथ आए हों और जिसमें लगातार छह नॉकआउट जीत शामिल हों, लेकिन मागोमेडालिएव के एक शानदार शॉट ने उनके ग्लोबल स्टेज पर डेब्यू पर पानी फेर दिया।
इतना ही नहीं, रूसी एथलीट को इसे अंजाम देने में दो मिनट से भी कम समय लगा।
मुकाबले का अंत भले ही धमाके से हुआ हो, लेकिन सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में हुआ ये मैच धीमी गति और सतर्कता से शुरू हुआ था।
दोनों ही एथलीट्स ने दूरी भांपनी चाही, लेकिन मागोमेडालिएव ने पहला वार करते हुए एक ताकतवर आउटसाइड किक से अपने प्रतिद्वंदी की टांग को चोट पहुंचाई। एक और किक ने “पैनिको” को जमीन पर लगभग गिरा ही दिया था, लेकिन उन्होंने किसी तरह खुद को संभाला।
मार्केस ने हार नहीं मानी और अपनी बॉक्सिंग के जरिए आगे बढ़े।
जब रेफरी यूजी शिमाडा ने और एक्शन की मांग की, ब्राजीलियाई एथलीट ने एक डबल-जैब से प्रहार किया। मागोमेडालिएव ने अपनी अच्छी तकनीक की बदौलत उससे बचते हुए लेफ्ट हैंड से जवाब दिया। रूसी एथलीट का अगला ओवरहैंड राइट अपने निशाने से चूका, लेकिन उन्होंने चालाकी से अपने विरोधी के क्रॉस से खुद को बचाया।
मागोमेडालिएव ने अपने प्रतिद्वंदी पर लेग किक्स बरसाने जारी रखे और अपने गेम प्लान में थोड़ा परिवर्तन कर बॉडी पर किक्स भी मारी, लेकिन “पैनिको” ने कुशलता से उनको ब्लॉक किया।
मार्केस एक ओवरहैंड राइट लगाने में असमर्थ रहे, लेकिन उन्होंने एक लेफ्ट पंच रूसी एथलीट के पेट पर मारना चाहा जिसका उन्होंने अच्छी तरह से बचाव किया।
जवाब में मागोमेडालिएव ने अपने विरोधी को सर्कल की दीवारों पर धकेला, फिर एक और लेग किक मारी और दबाव बनाए रखा।
कुछ ही पलों के बाद रूसी एथलीट ने फिनिशिंग क्रम की शुरुआत कर दी थी। उन्होंने आगे बढ़कर एक जैब से वार किया, जिससे मार्केस दाईं ओर झुक गए। फिर ब्राजीलियाई एथलीट ने एक लूपिंग लेफ्ट हुक मारना चाहा, मागोमेडालिएव ने आगे बढ़कर एक खतरनाक क्रॉस से आक्रमण किया जिससे “पैनिको” को जबरदस्त चोट पहुंची।
जैसे ही मार्केस जमीन पर गिरे, ये स्पष्ट था कि वे नॉकआउट हो चुके हैं। रेफरी ने तुरंत मैच को रोका ताकि ब्राजीलियाई एथलीट को अनावश्यक शॉट्स ना सहने पड़े।
मागोमेडालिएव ने पहले राउंड के 1:52 मिनट में जीत अपने नाम की। ये उनकी लगातार दूसरी पहली-राउंड जीत है, जिसके बाद उनका रिकॉर्ड अब 7-1 का हो गया है और अब शायद उन्हें जल्द ही ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियन कियामरियन “ब्रेज़ेन” अबासोव से लड़ने का मौका मिले।
ये भी पढ़ें: ONE: COLLISION COURSE II – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, युसुपोव Vs. सना