गुरदर्शन मंगत: सपुत्रा मुझे चुनौती देकर बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं
इंडोनेशिया के टॉप फ्लाइवेट स्टार से चेतावनी मिलने के बाद गुरदर्शन “सेंट लॉयन” मंगत ने बिना देरी किए जवाबी हमला किया है।
कनाडाई-भारतीय स्टार ने “डायनामाइट” एको रोनी सपुत्रा को जवाब देते हुए कहा, “वो खतरा मोल ले रहे हैं और रोशन की हार का बदला लेने की चाह सही नहीं है।”
मंगत Evolve MMA में सपुत्रा के टीम मेंबर रोशन मैनम का जिक्र कर रहे हैं, जिन्हें इसी साल मई में हुए ONE: DANGAL में “सेंट लॉयन” के खिलाफ हार मिली थी।
कुछ मौकों पर टेकडाउन स्कोर करने और ओवरहैंड राइट को क्लीन तरीके से लैंड करवाने के बाद भी मैनम इस मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मैच में बढ़त प्राप्त नहीं कर सके थे।
दूसरी ओर, मंगत मैच में अधिकांश समय पर अपने विरोधी को क्षति पहुंचाते रहे और अंत में सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की।
- डिमिट्रियस जॉनसन के खिलाफ एक और मैच चाहते हैं डैनी किंगड
- पुची के खिलाफ रीमैच चाहते हैं एंगलेन: इस बार मुझे बहुत कुछ साबित करना है
- कॉल्बी नॉर्थकट ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीतसेज-एओकी और लोगन पॉल पर भी बात की
सपुत्रा कई बार के इंडोनेशियाई रेसलिंग चैंपियन रहे हैं, जो पिछले कुछ सालों से मैनम के साथ Evolve में ट्रेनिंग कर रहे हैं। मैनम vs मंगत मैच को देखने के बाद अब उनका मानना है कि उन्हें “सेंट लॉयन” के गेम में खामियां नजर आई हैं।
मंगत भी एक अनुभवी एथलीट हैं, जिनका प्रोफेशनल रिकॉर्ड अभी 16-3 का है। उनका मानना है कि सपुत्रा अपने साथी की हार का बदला लेने की चाह के कारण दूसरी चीजों पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं और इस तरह की चुनौती खतरनाक हो सकती है।
मंगत ने कहा, “मैं फाइट को स्वीकार तो कर लूं, लेकिन ये उनकी सबसे बड़ी गलतियों में से एक होगी। ये उनके करियर के सबसे खराब फैसलों में से एक होगा।”
“उन्हें रोशन की हार का बदला पूरा करने के बजाय खुद पर ध्यान देना चाहिए। फिर भी उन्हें फाइट चाहिए तो मैं इसके लिए तैयार हूं। मैं ऑफर पर साइन करने के लिए तैयार हूं और इस बार मैं एक ही टीम के दूसरे एथलीट को हराने वाला हूं।”
सपुत्रा को हराना आसान नहीं होगा। इंडोनेशियाई स्टार जबरदस्त लय में चल रहे हैं, जो लगातार 4 मैचों को पहले राउंड में जीत चुके हैं।
सपुत्रा भी जानते हैं कि मंगत अभी तक उनके करियर के सबसे कठिन प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं और परिस्थिति के अनुसार उन्हें गेम प्लान तैयार करना होगा।
“सेंट लॉयन” को भरोसा है कि वो सपुत्रा के जीत के सिलसिले का अंत कर Evolve टीम के खेमे को निराश कर सकते हैं।
मंगत ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि वो अपनी भावनाओं को सर्कल से बाहर छोड़कर आएंगे।”
“अगर बदला लेने का भाव ही उन्हें प्रोत्साहन दे रहा है तो उन्हें अपने कोच या फिर ONE से बात करनी चाहिए और मैं इस चुनौती के लिए तैयार रहूंगा। मैं चुनौती को स्वीकार करने से कभी पीछे नहीं हटना चाहूंगा।”
ये भी पढ़ें: फोगाट को एटमवेट ग्रां प्री में वापसी और गुयेन के खिलाफ रीमैच की उम्मीद