मरात ग्रिगोरियन ने ONE Fight Night 13 में चिंगिज़ अलाज़ोव की कमजोरियों का फायदा उठाने की योजना बनाई
ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल हासिल करने की अपनी पहली कोशिश में असफल रहने के बाद #2 रैंक के कंटेंडर मरात ग्रिगोरियन शनिवार, 5 अगस्त को अपने दूसरे टाइटल मैच का फायदा उठाने की फिराक में हैं।
ONE Fight Night 13 में अर्मेनिया के मूल निवासी का सामना मौजूदा किंग चिंगिज़ “चिंगा” अलाज़ोव से होगा। ऐसे में वो थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के मशहूर लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने वाले मेन इवेंट में फैंस के सामने मुकाबला करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते।
ग्रिगोरियन ने सुपरबोन सिंघा माविन से 5 राउंड तक चली वर्ल्ड टाइटल फाइट में हारने के बाद पिछले साल अक्टूबर में टायफुन “टरबाइन” ओज़्कान के खिलाफ वापसी की थी।
अब जीत की लय में लौट चुके Hemmers Gym के प्रतिनिधि अपने पुराने प्रतिद्वंदी से तीसरी बार भिड़ने के लिए बेचैन हैं। दरअसल, ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री में उनकी ट्रायलॉजी बाउट आखिरी मिनट में रद्द कर दी गई थी।
ग्रिगोरियन ने कहाः
“पहले टूर्नामेंट में हमें एक-दूसरे से मुकाबला करना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इससे कई फैंस निराश हो गए, लेकिन अब हम मुकाबला करने जा रहे हैं और फैंस इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं। मैं अब इसका इंतजार नहीं कर सकता।
“ऐसा जब सच में नहीं हुआ तो मैं निराश हो गया। उस पल जैसे मेरी दुनिया खत्म हो गई, लेकिन यही जिंदगी है। यहां हमेशा वैसा नहीं होता, जैसा आप चाहते हैं। इस वजह से आपको हर चीज को स्वीकार करने और अवसरों का फायदा उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए।”
हालांकि, दोनों फाइटर दो बार एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं। इसमें एक मुकाबला ग्रिगोरियन ने जीता था, जबकि दूसरा नो-कॉन्टेस्ट रहा था। ये 10 साल पहले की बात है और तब से चीजें अब काफी बदल चुकी हैं।
किकबॉक्सिंग में शानदार खिताब हासिल करते हुए दोनों एथलीट खेल के शीर्ष पर पहुंच चुके हैं। जैसा कि पहले कहा जा चुका है कि ग्रिगोरियन फिर से “चिंगा” के खिलाफ खुद को परखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते क्योंकि दोनों ही फॉर्म में हैं।
32 साल के फाइटर ने कहाः
“उस वक्त हम भविष्य के सबसे बेहतरीन फाइटर थे। उसके बाद से हम दोनों काफी बदल गए हैं। हम दोनों ही टॉप एथलीट्स के खिलाफ फाइट कर रहे हैं।
“मैं देखता हूं कि अलाज़ोव पिछले दो साल में बहुत बेहतर हो गए हैं। वो अपने चरम पर हैं। वो तेज़ और तैयार रहते हैं। जानता हूं कि ये बहुत कठिन मुकाबला होगा और मैं इसके लिए तैयार हूं।
“वो बहुत अच्छी फाइट कर रहे हैं इसलिए मैं खुद को साबित करना चाहता हूं। जो भी है, वो सामने रखें। मैं उन सभी चीजों को महसूस करना चाहता हूं।”
ग्रिगोरियन को अलाज़ोव पर काबू पाने की अपनी क्षमता पर भरोसा
एक-दूसरे के प्रति सम्मान की भावना दोनों ही फाइटर में है। चिंगा ने कहा था कि उनके अगले प्रतिद्वंदी मजबूत और ताकतवर हैं, लेकिन Gridin Gym के प्रतिनिधि ने ये भी कहा था कि ग्रिगोरियन उनके जितने तकनीकी नहीं हैं।
अर्मेनियाई फाइटर इस बात से बेचैन नहीं हुए। वो स्वीकार करते हैं कि फेदरवेट किंग एक चालाक फाइटर हैं, लेकिन उन्हें उनकी कमजोरियां भी नजर आ रही हैं, जिनका वो 5 अगस्त को फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।
ग्रिगोरियन ने कहाः
“मुझे लगता है कि वो सच में आक्रामक और तेज हैं। यही चीज उन्हें खतरनाक बनाती है। वो एक अच्छे और चालाक फाइटर हैं। वो बहुत अच्छा कर रहे हैं, लेकिन हरेक फाइटर की अपनी कुछ ना कुछ कमज़ोरियां होती हैं। मैं उन कमजोरी के मौकों पर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश करूंगा।”
Hemmers Gym के प्रतिनिधि 5 राउंड तक चलने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप बाउट में अपने अज़रबैजानी-बेलारूसी प्रतिद्वंदी के खिलाफ मुकाबला करने को लेकर खुश हैं। दो बड़े हिटर और मजबूत इरादों वाले एथलीट्स के भिड़ने के साथ ये साल के सबसे रोमांचक 15 मिनट के मैचों में से एक हो सकता है।
हालांकि ग्रिगोरियन, अलाज़ोव को हराने वाले पहले फाइटर बनकर ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल को जीतना पसंद करेंगे, लेकिन उन्हें वास्तविकता में रहना पसंद है। असलियत में, वो मशहूर लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में किसी भी तरह से बस खिताब जीतकर खुश होना चाहते हैं।
#2 रैंक के एथलीट ने कहा:
“निश्चित रूप से, मैं खिताब के लिए आगे बढ़ रहा हूं। ये मौका बहुत मायने रखता है। मुझे लगता है कि ये मेरे करियर की अब तक की सबसे महत्वपूर्ण फाइट होगी इसलिए मैं जीतने की हर संभव कोशिश करूंगा।
“मुझे खुद पर भरोसा है और मैं जानता हूं कि मैं क्या करने के काबिल हूं। मैं जानता हूं कि मेरे पास कितनी ताकत है। मैं ये भी जानता हूं कि मेरे पास कितना अनुभव है, लेकिन तब भी ये कहना मुश्किल है कि आप अपने प्रतिद्वंदी को हरा सकते हैं। मुकाबले में कुछ भी संभव हो सकता है।”