ONE Championship का हिस्सा बने मार्कस अल्मेडा
ONE Championship के हेवीवेट डिविजन में एक और बड़ा नाम शामिल हो गया है।
मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा ने गुरुवार, 30 जुलाई को आधिकारिक रूप से दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है।
ONE के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग ने अपने सोशल मीडिया चैनलों पर इस बात की जानकारी दी।
NEWS ALERT: Please join me in welcoming 13x Brazilian Jiu-Jitsu Black Belt World Champion Marcus Almeida Buchecha to ONE…
Posted by Chatri Sityodtong on Thursday, July 30, 2020
अल्मेडा को ग्रैपलिंग की दुनिया में एक बड़ा दिग्गज माना जाता है।
ब्राजील के साओ पाउलो के 30 वर्षीय निवासी 13 बार ब्राजीलियन जिउ-जित्सु वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम कर चुके हैं। इनमें से 6 उन्होंने ओपनवेट कैटेगरी में हासिल की, जो कि पिछले रिकॉर्ड होल्डर पूर्व ONE लाइट हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन रोजर ग्रेसी से तीन चैंपियनशिप ज्यादा है।
अब, अल्मेडा उसी कामयाबी को मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में दोहराने की कोशिश करेंगे।
ब्राजीलियाई सुपरस्टार ONE में डेब्यू 2021 में कर सकते हैं और वो सिंगापुर स्थित Evolve MMA में ट्रेनिंग करेंगे।
अल्मेडा के साथ हेवीवेट डिविजन में अर्जन “सिंह” भुल्लर, मॉरो “द हैमर” सेरिली, एलन “द पैंथर” गलानी, टॉम डीब्लास के अलावा ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन ब्रैंडन “द ट्रुथ” वेरा शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: ONE: NO SURRENDER की टॉप हाइलाइट्स