ONE Fight Night 13 में होगा मार्कस ‘बुशेशा’ अल्मेडा vs. ‘रग रग’ ओमार केन मैच
उभरते हुए MMA कंटेंडर्स मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा और “रग रग” ओमार केन काफी समय से एक-दूसरे के खिलाफ मैच की मांग करते आए हैं। अब आखिरकार शनिवार, 5 अगस्त को होने वाले ONE Fight Night 13 में उनकी इच्छा पूरी होने जा रही है।
अभी तक दोनों हेवीवेट कंटेंडर्स की भिड़ंत 2021 और 2022 में बुक की जा चुकी है, लेकिन दोनों बार चोट के कारण ये मैच नहीं हो पाया।
मगर अब दोनों अच्छी शेप में हैं और साल के सबसे धमाकेदार हेवीवेट मुकाबले में से एक में आमने-सामने आने वाले हैं।
अल्मेडा को सबसे महान ब्राजीलियन जिउ-जित्सु एथलीट का दर्जा दिया जाता है और अभी तक MMA में शानदार प्रदर्शन करते आए हैं।
अभी तक “बुशेशा” अपराजित हैं और अपने सभी चारों प्रतिद्वंदियों को पहले राउंड में फिनिश किया है।
33 वर्षीय सबमिशन स्टार ने अपने पिछले मुकाबले में ONE में अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की थी, जहां उन्होंने पूर्व ONE अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर किरिल ग्रिशेंको को केवल 64 सेकंड में टैप आउट करने पर मजबूर किया था।
दूसरी ओर, केन को भी जबरदस्त लय हासिल है और उनका स्किल सेट अल्मेडा के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।
सेनेगली रेसलिंग चैंपियन “रग रग” 6 फुट लंबे हैं और उनका वजन 260 पाउंड्स है। वो अभी 2 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं और इस दौरान उन्होंने अपनी स्ट्राइकिंग और स्टैमिना में जबरदस्त सुधार किया है।
दोनों एथलीट्स के लिए जीत महत्वपूर्ण है, जो उन्हें तुरंत ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप की रेस में शामिल कर देगी।
‘ये फाइट यादगार रहने वाली है’ – बुशेशा
खासतौर पर फैंस इस हेवीवेट मैच के लिए इसलिए उत्साहित हैं क्योंकि इसमें वर्ल्ड-क्लास ग्रैपलिंग देखे जाने की संभावना है।
मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा के अनुसार, उनका “रग रग” ओमार केन के साथ मैच एकदम सही समय पर हो रहा है।
अब दोनों एथलीट्स शानदार लय में हैं और अपनी स्किल्स को वर्ल्ड-क्लास लेवल पर पहुंचा चुके हैं। ब्राजीलियाई एथलीट मानते हैं कि यही चीज़ें उनके ONE Fight Night 13 के मैच को यादगार बना रही होंगी।
“बुशेशा” ने कहा:
“ये एक धमाकेदार मैच होगा, जिसका लोग काफी समय से इंतज़ार कर रहे हैं। मेरा डेब्यू उनके खिलाफ होने वाला था, लेकिन उसे स्थगित कर दिया गया, लेकिन अब मेरे पास उन्हें हराने का मौका है।
“उन्होंने 2 मैच लड़े और दोनों में जीत दर्ज की। मुझे 4 जीत मिल चुकी हैं इसलिए हमारे पास अनुभव की कमी नहीं है। इसलिए इस मैच से वो हर पहलू जुड़ा है, जो इसे यादगार बना सकता है।”