ONE 157 में फाइट नहीं करेंगे मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा
शुक्रवार, 20 मई को होने वाले ONE 157: Petchmorakot vs. Vienot में मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
ब्राजीलियन जिउ-जित्सु स्टार के कई सारे प्रतिद्वंदियों को इवेंट से पहले अलग-अलग कारणों से अपना नाम वापस लेना पड़ा, जिसके चलते हेवीवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबले को कार्ड से हटा दिया गया है।
ONE Championship ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर इस बात की जानकारी गुरुवार को दी।
ONE 157 में “बुशेशा” का सामना “रग रग” ओमार केन से होने वाला था, लेकिन सेनेगली स्टार को चोट की वजह से मुकाबले से बाहर होना पड़ा।
उसके बाद हमवतन ब्राजीलियाई स्टार और BJJ ब्लैक बेल्ट होल्डर ह्यूगो कुन्हा का नाम American Top Team के प्रतिनिधि से बाउट के लिए सामने आया।
कुन्हा ने इसी साल डस्टिन जॉयनसन के खिलाफ डेब्यू किया था और वो अपनी पहली हार के बाद वापसी करने को तैयार थे।
दुर्भाग्यवश, इवेंट के लिए सिंगापुर पहुंचने से पहले ब्राजील में “सिल्वरबैक” की COVID-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
“बुशेशा” को कार्ड में रखने के लिए ONE के मैचमेकर्स ने शॉर्ट नोटिस पर जासुर मिर्ज़ामुहामेदोव को चुना, लेकिन अपराजित “वाइट टाइगर” सिंगापुर पहुंचने के बाद कोविड पॉजिटिव पाए गए।
इसके चलते 17 बार के BJJ वर्ल्ड चैंपियन के पास कोई प्रतिद्वंदी नहीं बचा और अब वो ONE 157 के लिए सर्कल में नहीं उतरेंगे।
हालांकि, “बुशेशा” को शायद MMA में वापसी के लिए ज्यादा इंतजार ना करना पड़े क्योंकि वो 3 जून को होने वाले ONE 158 में बाउट करते हुए नजर आ सकते हैं। वो जब भी सर्कल में मुकाबले करेंगे तो अपने 2-0 के रिकॉर्ड को और बेहतर करना चाहेंगे।
उनके नए प्रतिद्वंदी का नाम अभी सामने आना बाकी है, इसके लिए onefc.com को फॉलो करते रहिए।