ONE Fight Night 18 में मार्क एबेलार्डो का सामना अपराजित फाइटर इब्राहिम दाउएव से होगा
ONE Fight Night 18 में होने वाले दिलचस्प बेंटमवेट MMA मुकाबले में एक अनुभवी दिग्गज और एक युवा उभरते सितारे आमने-सामने होंगे।
13 जनवरी को फैंस के फेवरेट फिलीपीनो-कीवी स्टार मार्क “टायसन” एबेलार्डो थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के प्रतिष्ठित लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में प्रोमोशन के नए एथलीट इब्राहिम दाउएव से मुकाबला करेंगे।
संगठन में 12 रोमांचक फाइट्स के साथ 32 वर्षीय एबेलार्डो ने खुद को एक जाने-माने नाम के रूप में स्थापित करने के लिए बहुत कुछ किया है, जो अपनी स्किल्स और स्टैमिना के लिए जाने जाते हैं।
लगातार दो फाइट्स में स्टॉपेज से जीत हासिल कर Fairtex Training Center के प्रतिनिधि इस मुकाबले में कदम रखेंगे।
वो जानते हैं कि यहां लगातार तीसरी जीत, विशेष रूप से एक और नॉकआउट, उन्हें बेंटमवेट MMA डिविजन की टॉप-पांच रैंकिंग्स में जगह और गोल्ड बेल्ट जीतने के मौके के करीब ले जा सकती है।
हालांकि, दाउएव के खिलाफ उनकी कड़ी परीक्षा होगी।
22 वर्षीय दागेस्तानी एथलीट ने प्रतिस्पर्धी रूसी रीजनल सर्किट में 8-0 का प्रभावशाली प्रोफेशनल रिकॉर्ड बनाया है, जिसमें से सात जीत फिनिश के माध्यम से अर्जित की हैं। उनकी प्राकृतिक प्रतिभा के साथ उन प्रदर्शनों ने ONE के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया।
अपनी ग्राउंड स्ट्राइक्स से फाइट को खत्म करने की शक्ति के साथ-साथ वो एक खतरनाक सबमिशन स्पेशलिस्ट भी हैं, दाउएव के पास ONE के प्रतिभा से भरपूर बेंटमवेट MMA डिविजन में अपना नाम बनाने के सभी साधन मौजूद हैं।
यदि वो एबेलार्डो जैसे स्थापित प्रतिद्वंदी को हराने में सक्षम होते हैं तो डेब्यू कर रहे फाइटर ग्लोबल स्टेज पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहेंगे।
साफ शब्दों में कहें तो फैंस इस रोमांचक मैच का एक भी पल मिस नहीं करना चाहेंगे, जिसमें एक घमासान संग्राम के सभी आसार मौजूद हैं।