मार्क सांगियाओ के बेटे झानलो ने ONE Championship को जॉइन किया
ONE Championship ने प्रतिभाशाली फिलीपीनो मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट झानलो सांगियाओ को साइन कर लिया है।
18 वर्षीय स्टार Team Lakay के हेड कोच मार्क सांगियाओ के बेटे हैं और लंबे समय से इसी टीम में वर्ल्ड-क्लास एथलीट्स के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। उनका एमेच्योर करियर शानदार रहा है और बागियो शहर के युवा सितारे भविष्य में वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहेंगे।
वो ONE के बेंटमवेट डिविजन में परफॉर्म करेंगे।
Give a warm welcome to Jhanlo Mark Sangiao, son of Team Lakay head coach Mark Sangiao, as he officially joins ONE Championship 🙌🎉🇵🇭
Posted by ONE Championship on Tuesday, June 1, 2021
झानलो के लिए ये सपने के सच होने जैसा है। वो बचपन से ही Team Lakay से जुड़े रहे हैं, एक ऐसी टीम जिसने ONE को 5 वर्ल्ड चैंपियंस दिए हैं।
उन्होंने कहा, “जब मेरे पिता ने मुझे कॉन्ट्रैक्ट दिया, तब भी मुझे कोई अंदाजा नहीं था। मैंने उसे पढ़ते समय ONE का लोगो देखा तो मुझे अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ।”
“ONE में आना मेरा बचपन का सपना था, मैं यहां टॉप लेवल के एथलीट्स को चुनौती देना चाहता हूं और आने वाले मैचों को लेकर उत्साहित हूं।”
Team Lakay में एडुअर्ड “लैंडस्लाइड” फोलायंग, केविन “द सायलेन्सर” बेलिंगोन और जोशुआ “द पैशन” पैचीओ जैसे स्ट्राइकिंग सुपरस्टार्स मौजूद हैं। झानलो से भी लोगों को अच्छे स्ट्राइकिंग गेम की उम्मीद होगी, लेकिन जो फैंस उनके एमेच्योर करियर को फॉलो करते आए हैं, वो जानते हैं कि युवा स्टार के पास हर तरह के मूव्स मौजूद हैं।
18 वर्षीय स्टार ने पिछले कुछ मैचों में अपने ग्राउंड गेम से भी सभी को प्रभावित किया है और पिछली 2 जीत रीयर-नेकेड चोक लगाकर दर्ज की हैं। उनका मानना है कि Team Lakay की नई शुरुआत का ही नतीजा है कि उनका ग्रैपलिंग गेम अच्छा है।
उन्होंने कहा, “एमेच्योर लेवल के पिछले मैचों में मैंने अधिकतर प्रतिद्वंदियों को ग्राउंड-एंड-पाउंड अटैक या फिर सबमिशन से फिनिश किया है। इसलिए लोगों को अंदाजा हो गया होगा कि मुझसे उन्हें क्या उम्मीद रखनी चाहिए।”
“जो भी Team Lakay से आता है उसके बारे में लोग सबसे पहले यही सोचते हैं कि, ‘ये एथलीट अच्छा स्ट्राइकर होगा।’ लेकिन मैं उनसे अलग हूं। मैं नई पीढ़ी का एथलीट हूं और हर तरह के गेम में अच्छा करना चाहता हूं।”
- मोरेस के खिलाफ रीमैच चाहते हैं किंगड: ‘मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं’
- लिटो आदिवांग का Team Lakay का बड़ा स्टार बनने तक का सफर
- ONE: FULL BLAST II को हेडलाइन करेगा मोंग्कोलपेच vs महमूदी मैच
फिलीपींस में “सांगियाओ” नाम को बड़े सम्मान से लिया जाता है और इसका श्रेय मार्क की महानता को जाता है और अब उन्हीं के परिवार का एक सदस्य ONE में छाने को तैयार है।
मार्क अपने बेटे को इतनी कम उम्र में इस मुकाम तक पहुंचते देख बहुत खुश हैं और वो झानलो के करियर के हर छोटे-बड़े फैसले में उनके साथ बने रहेंगे।
मार्क ने कहा, “मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मुझे खुशी है कि मेरे इस खेल के प्रति जुनून को अब वो आगे बढ़ाने वाले हैं। उन्हें केवल समय के साथ खुद में सुधार करते रहना होगा।”
“जब मैंने उन्हें कॉन्ट्रैक्ट दिया, तब पूछा कि क्या वो वाकई में इस राह पर आगे बढ़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा, तो अब समय आ ही गया। वो हमेशा से ग्लोबल स्टेज पर परफॉर्म करना चाहते थे और अब सफलता प्राप्त करने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत पर जोर देना है।”
झानलो जानते हैं कि उनका नाम, कम उम्र और प्रतिभा ने उन्हें सुर्खियों में बनाया हुआ है और वो अगली सभी चुनौतियों के लिए तैयार रहेंगे।
वो ONE में ना केवल वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते हैं बल्कि अन्य बड़ी उपलब्धियां भी अपने नाम करना चाहते हैं।
झानलो ने कहा, “हां, मैं स्वीकार करता हूं कि मुझपर अभी काफी दबाव है। लोग मुझसे कहते हैं कि, ‘मैं तुम्हारे डेब्यू का इंतज़ार कर रहा हूं,’ इसे मैं दबाव ही मानता हूं क्योंकि लोग मुझसे बहुत उम्मीद लगाए बैठे हैं और मुझे अच्छा प्रदर्शन कर उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना होगा।”
“ONE जैसे बड़े मार्शल आर्ट्स प्रोमोशन में परफॉर्म करने का भी अलग से दबाव होगा। मुझे खुद को पूरी तरह तैयार रखना होगा और सभी मौकों का भरपूर फायदा उठाना होगा।”
ये भी पढ़ें: फिलीपींस की वर्ल्ड फेमस Team Lakay की अनकही कहानी