प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के चलते मार्टिन बाटुर की पॉल इलियट पर आई जीत को नो कॉन्टेस्ट करार दिया गया
26 अगस्त को हुए ONE 160 में पॉल इलियट के खिलाफ आई मार्टिन बाटुर की जीत को अब नो कॉन्टेस्ट करार दे दिया गया है। दरअसल क्रोएशियाई हेवीवेट मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट एंड्रोजेनिक एनाबॉलिक स्टेरॉइड, जो कि वर्ल्ड एंटी डॉपिंग एंजेंसी (वाडा) के तहत प्रतिबंधित पदार्थ की श्रेणी में आता है, के सेवन के दोषी पाए गए हैं।
इंटरनेशनल डोपिंग टेस्ट्स एंड मैनेजमेंट (IDTM) ने उनका सैंपल लिया और उसकी जांच की थी।
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बाटुर को ONE एंटी डोपिंग प्रोग्राम के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत 1 साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।
बाटुर की भविष्य में कॉम्पिटिशन के पहले या बाद में टेस्टिंग की जाएगी।