28 जनवरी को ONE 165: Rodtang Vs. Takeru में मार्टिन गुयेन का सामना गैरी टोनन से होगा
ONE 165: Rodtang vs. Takeru के ब्लॉकबस्टर फाइट कार्ड में एक धमाकेदार मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबला शामिल किया गया है।
रविवार, 28 जनवरी 2024 को जापान की राजधानी टोक्यो के एरियाके एरीना में पूर्व 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन और वर्तमान में #3 रैंक के फेदरवेट MMA कंटेंडर मार्टिन “द सीटू-एशियन” गुयेन और #1 रैंक के कंटेंडर गैरी “द लॉयन किलर” टोनन के बीच टक्कर होगी।
वर्षों से सोशल मीडिया पर ताने कसने के बाद अब आखिरकार दोनों एथलीट्स सर्कल में एक-दूसरे का सामना करेंगे और साथ ही इस मैच के विजेता को ONE फेदरवेट MMA वर्ल्ड टाइटल शॉट मिल सकता है।
टोनन को आज MMA के सबसे खतरनाक ग्रैपलर्स में से एक में गिना जाता है। अमेरिकी BJJ दिग्गज का 8-1 का प्रोफेशनल रिकॉर्ड, फिनिशिंग रेट 88 प्रतिशत है और वो अपनी लगातार दो मैचों की जीत की लय को आगे बढ़ाना चाहेंगे।
हाल ही में, “द लॉयन किलर” ने शामिल गासानोव को उनकी पहली प्रोफेशनल हार सौंपी, जब जुलाई में उन्होंने रूसी उभरते सितारे को अपने एक और ट्रेडमार्क नीबार के साथ सबमिशन से हराया।
मार्च 2022 में 32 वर्षीय एथलीट को MMA में उनकी पहली हार का सामना करना पड़ा था, जब मौजूदा ONE अंतरिम फेदरवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन थान ली के खिलाफ वो गोल्ड बेल्ट को जीतने में नाकाम रहे थे। अब वो उस मौके को चूकने के बाद एक और वर्ल्ड टाइटल मैच के अवसर की तलाश में हैं।
लेकिन वहां पहुंचने के लिए टोनन को एक मजबूत पूर्व वर्ल्ड चैंपियन से पार पाना होगा।
गुयेन दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में प्रतिस्पर्धा करने वाले सबसे सम्मानित नॉकआउट आर्टिस्ट्स में से एक हैं। इन वियतनामी-ऑस्ट्रेलियाई सुपरस्टार का प्रोफेशनल रिकॉर्ड 15-6 और 87 प्रतिशत का फिनिशिंग रेट है। वो ONE Championship के फेदरवेट MMA डिविजन में 11 जीतों के साथ सबसे सफल एथलीट हैं।
“द सीटू-एशियन” ने इससे पहले दोनों फेदरवेट और लाइटवेट MMA डिविजनों पर राज किया था। फरवरी में धुरंधर ब्राजीलियाई स्टार लियोनार्डो कासोटी पर सर्वसम्मत निर्णय से एक बड़ी जीत हासिल कर उन्होंने सभी को याद दिलाया था कि वो अभी भी एक दमदार प्रतिद्वंदी हैं।
टॉप तीन के इन दोनों फेदरवेट MMA कंटेंडर्स के बीच होने वाली आगामी फाइट यादगार होने वाली है। ली और ONE फेदरवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन टांग काई दोनों निश्चित रूप से इस महत्वपूर्ण मुकाबले पर करीब से ध्यान देंगे।