मार्टिन गुयेन अब ONE Fight Night 7 में लियोनार्डो कासोटी का सामना करेंगे
मार्टिन गुयेन के लिए ये सप्ताह काफी उथल-पुथल भरा रहा, लेकिन #4 रैंक के फेदरवेट MMA कंटेंडर के एक्शन में लौटने के लिए आखिरी समय में फिर से हुए फेरबदल के बाद एक प्रतिद्वंदी निर्धारित कर दिया गया है।
उनसे मुकाबले के लिए देर से 2 नाम वापस लिए जाने के बाद गुयेन अब ONE Fight Night 7: Lineker vs. Andrade II में प्रोमोशनल डेब्यू के लिए तैयार नए-नवेले एथलीट लियोनार्डो कासोटी से भिड़ेंगे।
बता दें कि इससे पहले पूर्व 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन थाईलैंड के बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में #5 रैंक के शामिल गासानोव से मुकाबला करने को तैयार थे, लेकिन बीमार होने की वजह से रूसी एथलीट को मैच से बाहर होना पड़ा।
इसके बाद एक और अपराजित प्रतिद्वंदी के रूप में राझब शायदुलेव सामने आए, लेकिन किर्गिस्तान के स्टार एथलीट मुकाबले से कुछ घंटों पहले ही बाहर हो गए।
अब ब्राज़ील के कासोटी वो एथलीट हैं, जो “द सीटू-एशियन” से सर्कल में भिड़ेंगे और 9-2 के MMA रिकॉर्ड के साथ अपना प्रोमोशनल डेब्यू करेंगे।
कासोटी पहले से ही बैंकॉक में ONE Friday Fights 6 में मुकाबला करने को तैयार थे, लेकिन अपने डिविजन के सबसे जाने-माने स्टार्स में से एक के खिलाफ बाउट का मौका उन्होंने झट से स्वीकार कर लिया।
अपनी पहली 2 प्रोफेशनल बाउट हारने के बाद 30 साल के फाइटर लगातार 9 मुकाबले जीतकर विजय रथ पर सवार हैं। इसमें से 3 जीत नॉकआउट और 4 सबमिशन के जरिए आई हैं।
उधर, गुयेन 2020 में अपना ONE फेदरवेट वर्ल्ड टाइटल हारने के बाद से मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं, लेकिन वियतनामी-ऑस्ट्रेलियाई एथलीट अमेरिका के फ्लोरिडा में Kill Cliff FC टीम के कैंप में कठिन ट्रेनिंग करने के बाद वापस जीत की लय पकड़ने के लिए उत्साहित हैं।
कासोटी के साथ उनकी फाइट दिलचस्प होगी। ऐसे में मुकाबले में दिग्गज एथलीट उन्हें मुश्किल में डालेंगे या जीत के साथ आगे बढ़ रहे ब्राज़ीलियाई फाइटर ग्लोबल स्टेज पर अपना शानदार सफर शुरू करेंगे, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।