8 जून को ONE 167 में सिटीचाई के खिलाफ डेब्यू करेंगे मासाकी नोइरी
दो डिविजन के K-1 वर्ल्ड चैंपियन मासाकी नोइरी एक्शन से दूर रहकर समय बर्बाद नहीं करना चाहते।
ONE Championship के साथ करार करने के करीब दो हफ्ते बाद ही जापानी सुपरस्टार का पहला प्रमोशनल मैच बुक कर दिया गया है और वो फेदरवेट किकबॉक्सिंग डिविजन में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं।
8 जून को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के इम्पैक्ट एरीना में होने वाले ONE 167: Stamp vs. Zamboanga में उनका बहुप्रतीक्षित डेब्यू #3 रैंक के कंटेंडर सिटीचाई “किलर किड” सिटसोंगपीनोंग के खिलाफ होगा।
नोइरी ने जापानी किकबॉक्सिंग सर्किट में अपना नाम बनाया, जहां उन्होंने 49-11 का रिकॉर्ड कायम किया और उनका फिनिशिंग रेट 51 प्रतिशत है।
30 वर्षीय स्टार का हाल ही का प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने K-1 सुपर लाइटवेट चैंपियन रुकिया एन्पो, पूर्व K-1 मिडलवेट चैंपियन हसन ट्रॉय, सुपरकॉम्बैट मिडलवेट चैंपियन अमनसियो पारसचिव और क्रश वेल्टरवेट चैंपियंस कोना काटो और अयिंता अली को नॉकआउट किया।
इसके अतिरिक्त उन्होंने K-1 सुपर लाइटवेट, वेल्टरवेट, क्रश वेल्टरवेट टाइटल के साथ-साथ WBC मॉय थाई जापान सुपर लाइटवेट चैंपियनशिप अपने नाम की।
अब नोइरी दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में इस खेल के सबसे बड़े खिताब ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप को जीतने की ओर अग्रसर होना चाहेंगे।
उनका पहला लक्ष्य करियर की 50वीं जीत हासिल करने का होगा, जिसके लिए उन्होंने सिटीचाई को मात देनी होगी, जिन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर्स में गिना जाता है।
थाई दिग्गज आठ बार के मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन हैं, जिनका स्ट्राइकिंग रिकॉर्ड 128-35-5 है।
ONE में शामिल होने के बाद से उन्होंने कई नामी सुपरस्टार्स के खिलाफ जीत हासिल की है, जिसमें मौजूदा ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन तवनचाई पीके साइन्चाई के खिलाफ जीत और ONE अंतरिम फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सुपरबोन के साथ कड़ा मुकाबला शामिल है।
हालांकि, हाल ही में “किलर किड” को मुश्किलों को सामना करना पड़ा है।
15 साल में पहली बार वो लगातार दो मुकाबले हारे हैं। पहले उन्हें मोहम्मद सियासरानी और फिर #2 रैंक के कंटेंडर मरात ग्रिगोरियन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। सिटीचाई को अगर वर्ल्ड टाइटल मैच हासिल करने की तरफ बढ़ना है तो उन्हें हर हाल में नोइरी को मात देनी ही होगी।