ONE Fight Night 14 के लिए तय हुआ मॉरो सेरिली Vs. पॉल इलियट हेवीवेट MMA मैच
ONE Fight Night 14: Stamp vs. Ham के लिए आखिरी मैच का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें हेवीवेट मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स फाइट करेंगे।
सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर मॉरो सेरिली का सामना ब्रिटिश स्टार पॉल इलियट से हेवीवेट MMA मुकाबले में होगा।
इन यूरोपीय नॉकआउट आर्टिस्ट्स के बीच मैच के बुक होने से इवेंट का बाउट कार्ड पूरा हो गया है, जिसे शनिवार, 30 सितंबर को यूएस प्राइमटाइम पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।
प्रोफेशनल करियर में 12-2 का रिकॉर्ड और Cage Warriors हेवीवेट चैंपियन बनने के बाद सेरिली ने नवंबर 2018 में अपना ONE Championship डेब्यू किया, जहां उन्हें डिविजन के तत्कालीन चैंपियन ब्रेंडन वेरा के हाथों हार मिली।
उसके बाद इटालियन एथलीट का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उन्हें कुछ हार झेलनी पड़ीं, लेकिन इस दौरान एलन गलानी और अब्दुलबसीर वागाबोव के खिलाफ तकनीकी नॉकआउट से जीत भी दर्ज कीं।
सेरिली का फिनिशिंग रेट 71 प्रतिशत है और एक यादगार जीत उन्हें दोबारा ONE हेवीवेट MMA वर्ल्ड चैंपियनशिप की रेस में शामिल करवा देगी।
दूसरी ओर, इलियट भी ONE वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते हैं।
उन्हें “किंग ऑफ द नॉर्थ” के नाम से जाना जाता है और लगातार पहले राउंड में 4 जीत हासिल करते हुए अपने MMA करियर की शुरुआत की थी। ये भी चौंकाने वाली बात रही कि उनकी ये सभी जीत फाइट के पहले एक मिनट के अंदर आई थीं।
मगर ONE में आने के बाद ब्रिटिश स्टार के लिए स्थिति कठिन हो चली है। उन्हें मार्च 2022 में दक्षिण कोरियाई जायंट कांग जी वॉन के हाथों हार मिली, वहीं 5 महीनों बाद उनका मार्टिन बाटुर के खिलाफ मैच नो-कॉन्टेस्ट करार दे दिया गया।
30 सितंबर को इलियट ONE में अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए एनातोली मालिकिन को ONE हेवीवेट MMA वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करने के करीब पहुंचना चाहेंगे।
सेरिली और इलियट के हाथों की ताकत को देखते हुए बेहतर होगा कि फैंस क्षण भर के लिए भी पलक ना झपकें क्योंकि एक क्लीन स्ट्राइक तुरंत इस मच को समाप्त कर सकती है।
ONE Fight Night 14: Ham Vs. Stamp का पूरा बाउट कार्ड
- स्टैम्प फेयरटेक्स vs. हैम सिओ ही (अंतरिम विमेंस एटमवेट MMA वर्ल्ड टाइटल)
- स्मिला संडेल vs. एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ (विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल)
- डेनियल केली vs. जेसा खान (विमेंस एटमवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल)
- जिओंग जिंग नान vs. नट “वंडरगर्ल” जारूनसाक (स्पेशल स्ट्राइकिंग रूल्स – स्ट्रॉवेट)
- स्टीफन लोमन vs. जॉन लिनेकर (MMA – बेंटमवेट)
- दिमित्री मेन्शिकोव vs. सिंसामट क्लिनमी (मॉय थाई – लाइटवेट)
- एडुअर्ड फोलायंग vs. अमीर खान (MMA लाइटवेट)
- मॉरो सेरिली vs. पॉल इलियट (MMA – हेवीवेट)
- असा टेन पॉ vs. रैम्बोलैक चोर अजालाबून (मॉय थाई – बेंटमवेट)
- ब्लेक कूपर vs. मॉरिस अबेवी (MMA – लाइटवेट)