जोसेफ लसीरी को पता था कि वो वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे – ‘शायद इसी वजह से मुझे नींद नहीं आ रही थी’
शुक्रवार, 20 मई को सर्कल में कदम रखने से पहले ही जोसेफ लसीरी जानते थे कि वो ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले हैं।
इटालियन-मोरक्कन एथलीट ने ONE 157 में शानदार प्रदर्शन कर थाई सुपरस्टार प्राजनचाई पीके.साइन्चाई को हराया।
मगर उनकी एक मॉय थाई लैजेंड के खिलाफ इस ऐतिहासिक जीत से पहले ही लसीरी खुद को ONE वर्ल्ड चैंपियन के रूप में देखने लगे थे।
फाइट के बाद इंटरव्यू में लसीरी ने कहा:
“शायद इस सपने की वजह से मुझे नींद नहीं आ रही थी। मैंने इस एरीना में इस लम्हे का हिस्सा बनने का सपना देखा था, जिसमें मैं कोच के साथ खड़ा हूं, बेल्ट के साथ अपनी मां के साथ खड़ा हूं इसलिए मुझे नींद नहीं आ रही थी। मैंने एरीना में आने से पहले इन चीज़ों की कल्पना की थी और सौभाग्य से एरीना में ऐसा ही हुआ।”
ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ लसीरी शानदार लय में नजर आ रहे थे। प्राजनचाई ने भी दमदार शॉट्स लगाने की कोशिशें जारी रखीं, लेकिन इटालियन-मोरक्कन फाइटर स्ट्राइक के बदले स्ट्राइक लगाने की रणनीति पर अमल कर रहे थे।
“द हरिकेन” हर मौके पर अपने विरोधी से एक कदम आगे रहे और दूसरे राउंड के मध्य में उनका एक अपरकट प्राजनचाई की नाक पर जाकर लैंड हुआ।
लसीरी ने तीसरे राउंड में और भी खतरनाक तरीके से अटैक करना जारी रखा और राउंड के अंत में थाई एथलीट फाइट को जारी नहीं रख पाए। इसलिए उन्होंने चौथे राउंड से पहले मैच छोड़ने का फैसला लिया।
परिणामस्वरूप लसीरी ने तीसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से जीत दर्ज कर ना केवल ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल बल्कि 50 हजार यूएस डॉलर्स का बोनस भी जीता।
लसीरी को ONE के अपने पहले 4 मैचों में हार मिली थी, लेकिन उसके बाद उन्होंने शानदार अंदाज में वापसी की।
ये उनकी ONE में लगातार तीसरी जीत रही और इस ऐतिहासिक जीत के बाद 30 वर्षीय एथलीट ने ONE में अपने पुराने दिनों को याद किया। उन्होंने कहा:
“आज मैंने उन लोगों को अपनी स्किल्स दिखाईं, जो मुझे नहीं जानते थे, लेकिन मैं खुद की नजरों में हमेशा बेस्ट रहा हूं। ONE Championship के पहले मैच में मुझे हार मिली, उसके बाद हार का सिलसिला चलता ही रहा, मगर मैं जानता था कि मैं वर्ल्ड चैंपियन बन सकता हूं।
“मेरा भाग्य अच्छा रहा है कि हमेशा काफी लोग मेरी मदद करते आए हैं। मेरे टीम मेंबर्स, मेरे कोच, मेरे माता-पिता, मेरी गर्लफ्रेंड और मैं अपने अन्य सभी समर्थकों का साथ पाकर खुश हूं। फाइट वीक में आप इन सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने का दबाव महसूस कर रहे होते हैं।”
प्राजनचाई को रीमैच देना और किकबॉक्सिंग बेल्ट को जीतना चाहते हैं जोसेफ लसीरी
जोसेफ लसीरी अपनी वर्ल्ड टाइटल जीत से खुश हैं, लेकिन वो जानते हैं कि ये तो केवल शुरुआत है। “द हरिकेन” ने माना कि वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद अब उनका टारगेट है खुद को एक बेहतर चैंपियन के तौर पर साबित करना।
इटालियन-मोरक्कन एथलीट तुरंत प्राजनचाई को रीमैच देने के लिए तैयार हैं, लेकिन वो अन्य किसी चैलेंजर से भी भिड़ने को तैयार हैं।
उन्होंने कहा:
“मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मेरा विरोधी कौन होगा। मैं कह चुका हूं कि ट्रेनिंग और फाइटिंग के दौरान मेरा ध्यान केवल खुद पर होता है। इसलिए आप मुझे प्राजनचाई के खिलाफ रीमैच दें या कोई और प्रतिद्वंदी, मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
“विरोधी मिलने पर मैं अपने टीम मेंबर्स के साथ मिलकर गेम प्लान तैयार करूंगा। ट्रेनिंग कैम्प में हमारी परीक्षा ली जाती है और मैं उसे जरूर पास करूंगा। मुझे डर लगेगा, लेकिन मैं उस चुनौती को पार कर लूंगा। मैं हर बार की तरह कड़ी मेहनत करूंगा इसलिए मुझे उनके खिलाफ रीमैच या कोई और फाइट मिलने से फर्क नहीं पड़ता।”
इस समय लसीरी अपने टाइटल को डिफेंड करते हुए अपने टाइटल रन को यादगार बनाना चाहते हैं।
“द हरिकेन” की नजरें ONE स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल पर भी हैं, जो अभी किसी एथलीट के पास नहीं है क्योंकि सैम-ए गैयानघादाओ ने रिटायरमेंट लेकर बेल्ट को छोड़ दिया था।
लसीरी ने कहा:
“मैं किकबॉक्सिंग टाइटल को भी जीतना चाहता हूं और जल्द वापसी की उम्मीद कर रहा हूं। स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग डिविजन के पास अभी कोई चैंपियन नहीं है इसलिए मैं उम्मीद कर रहा हूं कि ONE Championship मुझे उस टाइटल की ओर आगे बढ़ने का मौका देगा।”