मायसा बास्तोस ने डेनियल केली को हराकर सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा किया
नौ बार की BJJ (ब्राजीलियन जिउ-जित्सु) वर्ल्ड चैंपियन मायसा बास्तोस ने ONE Championship की 26 पाउंड की गोल्डन बेल्ट को जीतने में सफलता पाई है।
3 अगस्त को हुए ONE Fight Night 24: Brooks vs. Balart के को-मेन इवेंट में ब्राजीलियाई स्टार ने अमेरिकी सनसनी डेनियल केली को ONE विमेंस एटमवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल फाइट में हराया।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में हुए इस दमदार मुकाबले के पूरे 10 मिनट शानदार एक्शन देखने को मिला।
बास्तोस ने बाउट के शुुरुआती कुछ मिनट ओपन गार्ड से अटैक करते हुए बिताए। उन्होंने कई बार पोजिशन बदलते हुए मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन की पीठ पर लगभग कब्जा कर ही लिया था। केली अपनी प्रतिद्वंदी के अटैक से बचने में कामयाब रहीं और आक्रामकता दिखाई।
मैच में चीजें तब बदलीं, जब केली ने डीप इनसाइड हील हुक में रहते हुए कैच स्कोर किया। इसके जवाब में बास्तोस ने तेज गति से सबमिशन के प्रयास शुरु कर दिए।
जब मुकाबले में सिर्फ एक मिनट बचा था, तब बास्तोस ने करीब-करीब एक बैली-डाउन हील हुक लगा दिया था। इस खतरनाक सबमिशन की वजह से उन्हें कैच मिला और स्कोर 1-1 हो गया।
बाउट का समय खत्म हो जाने तक कोई सबमिशन नहीं हो पाया और जजों ने बास्तोस के पक्ष में सर्वसम्मत निर्णय से फैसला सुनाया। इस कारण बास्तोस नई ONE विमेंस एटमवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन बनीं और इस बेल्ट को अपने नाम करने वाली पहली ब्राजीलियाई एथलीट बनने का कारनामा किया।
इस मैच के बाद ONE के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग ने नई चैंपियन को 50,000 यूएस डॉलर्स के परफॉर्मेंस बोनस से नवाजा।
केली पर लाजवाब जीत के बाद उन्होंने अपने रिकॉर्ड को 119-12 कर लिया और वो अब यकीनन इस खेल की सर्वश्रेष्ठ एटमवेट ग्रैपलर बन गई हैं।