मियाओ को एक बार फिर नॉकआउट करना चाहते हैं मिआडो
जेरेमी “द जैगुआर” मिआडो साबित करना चाहते हैं कि 2 साल पहले उनकी फ्लाइंग नी नॉकआउट जीत अच्छी किस्मत की वजह से नहीं आई थी।
शुक्रवार, 29 अक्टूबर को फिलीपीनो स्टार का सामना ONE: NEXTGEN में मियाओ ली ताओ से होगा, जिन्हें उन्होंने पहले भी फिनिश किया हुआ है।
2019 के नवंबर महीने में दोनों स्ट्रॉवेट मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स की पहली भिड़ंत में मियाओ ने “द जैगुआर” पर अपनी दमदार बॉक्सिंग की मदद से दबाव बनाया। मगर जैसे ही चीनी एथलीट ने आगे आकर पंच लगाने की कोशिश की, तभी मिआडो ने उससे बचते हुए अपने विरोधी की चिन पर खतरनाक नी लगाकर मैच को फिनिश किया।
अब 28 वर्षीय फिलीपीनो एथलीट मियाओ के खिलाफ रीमैच में पहले से भी बेहतर तरीके से जीत दर्ज करना चाहते हैं।
एक हालिया इंटरव्यू में मिआडो ने मियाओ के खिलाफ रीमैच, Marrok Force में ट्रेनिंग और कई अन्य विषयों पर बात की।
ONE Championship: मियाओ ली ताओ को फ्लाइंग नी से नॉकआउट करने के 2 साल बाद आपका उनसे रीमैच होने वाला है। क्या आपको इस मैच के इतना जल्दी होने की उम्मीद थी?
जेरेमी मिआडो: मुझे इस मैच के इतना जल्दी होने की उम्मीद नहीं थी। मगर एक प्रोफेशनल एथलीट होने के नाते मुझे हर चुनौती को स्वीकार करना होता है। मैंने काफी समय से फाइट नहीं की है, इसलिए मैंने मैच के ऑफर को स्वीकार किया। शायद उन्होंने रीमैच की मांग रखी थी, इसी वजह से ये मुकाबला दोबारा हो रहा है।
ONE: आपके पिछले मैच के बाद मियाओ कई फाइट्स का हिस्सा रह चुके हैं। क्या आपको लगता है कि उनमें सुधार हुआ है?
मिआडो: उनकी रेसलिंग में सुधार हुआ है, सबमिशन डिफेंस अच्छा है और उनके स्टाइल में भी थोड़ा बदलाव हुआ है। अब वो पहले की तरह अत्यधिक आक्रामक रणनीति नहीं अपनाते। हालांकि अभी भी उनका स्टाइल आक्रामक है, लेकिन पहले के मुकाबले वो सब्र से काम लेते हैं।
ONE: आप पिछले एक साल से बैंकॉक में स्थित Marrok Force जिम में ट्रेनिंग कर रहे हैं। ये फैसला क्यों लिया?
मिआडो: मेरी पत्नी और डेनिस ज़ाम्बोआंगा अच्छी दोस्त हैं। हमें पता चला कि Marrock Force जिम शुरू हो रहा है, इसलिए मेरी पत्नी ने डेनिस से पूछा कि क्या हम अगले कैम्प के लिए जिम में ट्रेनिंग कर सकते हैं।
पिछले एक साल से हम डेनिस और ड्रेक्स ज़ाम्बोआंगा के साथ ट्रेनिंग का आनंद ले रहे हैं। पिछले साल नवंबर में मैं और मेरी पत्नी थाईलैंड आ गए, मगर हमारे बच्चे को द फिलीपींस में ही रहना पड़ा। मेरी पत्नी कुछ महीने पहले फिलीपींस लौट चुकी हैं, लेकिन मेरी फाइट के बाद वो दोनों यहां आ जाएंगे।
ONE: Marrok Force में ट्रेनिंग करने से क्या फायदा मिला?
मिआडो: यहां मैं अपनी ट्रेनिंग पर ठीक तरीके से फोकस कर पा रहा हूं। जब मैं फिलीपींस में था तब मुझे ट्रेनिंग करते हुए भी कोचिंग देनी होती थी।
लेकिन थाईलैंड में मैं अपना पूरा समय खुद की ट्रेनिंग पर देता हूं। हम केवल अपनी ट्रेनिंग पर ध्यान दे रहे हैं और Marrok में एलीट लेवल के फाइटर्स होने से मुझे अच्छे ट्रेनिंग पार्टनर भी मिले हैं, जिससे मुझे खुद में सुधार करने में आसानी होगी।
ONE: सबसे बड़े संघर्ष के बारे में क्या कहना चाहेंगे?
मिआडो: अपनी पत्नी और बच्चे से दूर रहना आसान नहीं है। मैं उन्हें भी समय देना चाहता हूं, लेकिन यही जीवन की सच्चाई है। जब वो पास होते हैं तो मैं ट्रेनिंग के बाद उनके साथ इंजॉय और आराम करता हूं।
मैं अपने परिवार से पहली बार दूर रह रहा हूं। खाली समय में मुझे अपने घर की याद आती है, लेकिन मैं जानता हूं कि ये सब मैं अपने परिवार के लिए कर रहा हूं। इसलिए मुझे धैर्य बनाए रखना होगा।
ONE: थाईलैंड आने के बाद आपके अंदर क्या सुधार आए हैं?
मिआडो: यहां बिताए एक साल में मेरा रेसलिंग गेम बहुत बेहतर हुआ है। जिम में काफी स्ट्राइकर्स है, इसलिए स्ट्राइकिंग में भी सुधार हुआ है।
डेनिस, ड्रेक्स और फ्रिट्ज का साथ मिलने से मेरे लिए ट्रेनिंग आसान हो गई है। उन्होंने मुझे नई तकनीक सिखाई हैं और उनकी मदद से आगे भी खुद में सुधार करना जारी रखूंगा।
मुझे लगता है कि थाईलैंड आने का फैसला मेरे करियर को नई रफ़्तार देगा। Marrok में मैंने बहुत चीज़ों में सुधार किया है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यहां मैं पूरी तरह ट्रेनिंग पर ध्यान केंद्रित कर पा रहा हूं।
ONE: मियाओ से इस बार आप क्या उम्मीद कर रहे हैं? आपके हिसाब से मैच किस दिशा में आगे बढ़ेगा?
मिआडो: मैं जानता हूं कि उन्होंने भी बहुत ऊंचे लेवल की ट्रेनिंग की होगी, लेकिन मैं भी अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रहा हूं। मैं जानता हूं कि इस बार वो किसी भी हालत में मुझे हराना चाहेंगे।
जहां तक स्किल्स की बात है, मैं स्थिति के हिसाब से खुद को ढाल सकता हूं। मेरा कार्डियो अच्छा है और किसी भी पोजिशन में रहकर फाइट कर सकता हूं। मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं है और मेरे हिसाब से पहला राउंड बेहद कांटेदार रहेगा क्योंकि मुझे उनके गेम को परखना होगा।
मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा और ये मुकाबला धमाकेदार रहेगा। अगर उन्होंने स्टैंड-अप गेम में बने रहने का फैसला लिया तो जरूर ये मैच यादगार बनने वाला है। मैं चाहता हूं कि मैच में तगड़ा एक्शन देखने को मिले और फैंस के लिए ये बाउट मनोरंजक साबित हो।
ONE: आप मियाओ को किस तरह से हराना चाहते हैं?
मिआडो: मैं मियाओ को हराकर आत्मसंतुष्टि पाना चाहता हूं। अगर परिणाम स्कोरकार्ड्स से आया तो भी मैं तीनों जजों का फैसला अपने पक्ष में लाना चाहूंगा। मेरे हिसाब से इस मैच में मेरा प्रदर्शन तय करेगा कि मुझे टॉप-5 कंटेंडर्स के खिलाफ मैच मिलेगा या नहीं।
मैं जजों के मन में किसी शंका के भाव को नहीं पनपने देना चाहता, इसलिए मैच को फिनिश करना चाहूंगा या फिर तीनों जजों का फैसला मेरे पक्ष में आएगा।
ONE: क्या आप एक बार फिर फ्लाइंग नी लगाने का प्रयास करेंगे?
मिआडो: अगर मौका मिला तो जरूर फ्लाइंग नी लगाने की कोशिश करूंगा। मैं दोबारा अच्छी टाइमिंग के साथ उसे लैंड करवाना चाहता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि मेरे पंच भी उनके लिए मुश्किल खड़ी करने वाले हैं। खासतौर पर अपरकट और जैब क्योंकि मेरी रीच उनसे लंबी है।
ये भी पढ़ें: ONE: NEXTGEN के स्टार्स द्वारा किए गए 5 सबसे शानदार नॉकआउट्स