माइकी मुसुमेची ने एकतरफा अंदाज में गंतुमूर बायनदुरेन को हराकर डिफेंड किया फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल
ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन माइकी मुसुमेची ने अपने डिविजन के टॉप सैम्बो एथलीट के खिलाफ मैच की इच्छा जताई थी। उनकी इच्छा 14 जनवरी को पूरी हुई, जहां उनका सामना 2022 कॉम्बैट सैम्बो वर्ल्ड चैंपियन गंतुमूर बायनदुरेन से हुआ।
“डार्थ रिगाटोनी” ने ONE Fight Night 6 के को-मेन इवेट में बहुत शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अपने पहले वर्ल्ड टाइटल डिफेंस में मंगोलियाई एथलीट को फिनिश नहीं कर पाए।
मैच की शुरुआत में मुसुमेची ने सैम्बो स्टाइलिस्ट के खिलाफ गार्ड पोजिशन हासिल की, लेकिन कुछ मिनटों तक कोई अटैक ना होने के कारण रेफरी ने दोबारा एथलीट्स को स्टैंडिंग पोजिशन में आने के लिए कहा।
कुछ सेकंड बाद फाइट दोबारा ग्राउंड पर जा पहुंची, जहां अमेरिकी एथलीट ने बायनदुरेन पर बढ़त बनाई। इस बीच उन्होंने ओमोप्लाटा लगाया, लेकिन कुछ देर बाद पैरों को निशाना बनाकर उल्टी दिशा में मोड़ने की कोशिश की।
5 बार के IBJJF वर्ल्ड चैंपियन ने अपना ट्रेडमार्क “माइकी लॉक” लगाने की कोशिश की, जो हील हुक का एक रूप है।
मुसुमेची ने 5 मिनट से ज्यादा समय तक मंगोलियाई एथलीट के पैर को निशाना बनाए रखा और उसे कई दिशाओं में मोड़ने की कोशिश की। मगर बायनदुरेन की प्रतिबद्धता देखने लायक रही क्योंकि वो टैप आउट करने को तैयार नहीं थे।
समय समाप्त होने में 2 मिनट से कम समय बचा था, तभी “डार्थ रिगाटोनी” ने पैर को छोड़कर गिलोटीन चोक की राह चुनी, जिसे उन्होंने रीयर-नेकेड चोक में भी बदल दिया था।
वो अपने विरोधी को टैप आउट करने पर मजबूर नहीं कर पाए, लेकिन 26 वर्षीय ग्रैपलिंग सुपरस्टार को अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सर्वसम्मत निर्णय से विजेता घोषित किया गया।
फाइट के बाद इंटरव्यू में मुसुमेची ने बायनदुरेन की प्रतिबद्धता की तारीफ की और कहा कि हील हुक के प्रभाव के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी।
फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग किंग ने कहा, “उनके पैर से करीब 20 बार आवाज आई होगी। मैंने कभी किसी के पैर को इस तरह से आवाज करते नहीं देखा।”