ONE Fight Night 13 में माइकी मुसुमेची ने जैरेड ब्रूक्स को हराकर चैंपियनशिप बेल्ट की डिफेंड
ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन माइकी मुसुमेची ने दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में अपने विजय अभियान को जारी रखा हुआ है।
शनिवार, 5 अगस्त को ONE Fight Night 13: Allazov vs. Grigorian के को-मेन इवेंट में मुसुमेची ने मौजूदा ONE स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन जैरेड ब्रूक्स को ट्रायंगल आर्मबार लगाकर टैप आउट करवाया और खिताब को कामयाबी से डिफेंड किया।
हमेशा सबमिशन के मौके तलाशने वाले मुसुमेची ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के मशहूर लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में ज्यादातर समय मैट पर कमर के बल बिताया। उन्होंने क्लोज्ड गार्ड से लगातार मौके तलाशने का प्रयास किया।
एक के बाद एक कई तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए “डार्थ रिगाटोनी” ने अपने हमवतन एथलीट की बैक को निशाना बनाया और रीयर-नेकेड चोक लगाने की कोशिश में लग गए। इस पोजिशन में कुछ ना होते देख रेफरी ने थोड़े समय में दोनों ग्रैपलर्स को स्टैंडिंग पोजिशन में आने के निर्देश दिए।
मैच कुछ ही पलों के लिए स्टैंड-अप में रहा और मुसुमेची ने फिर से क्लोज्ड गार्ड से सबमिशन के प्रयास तेज कर दिए। ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) ब्लैक बेल्ट ने अपनी आक्रामकता बरकरार रखी और लगातार प्रयासों के बाद रिवर्स ट्रायंगल लगाने का मौका मिल गया।
ब्रूक्स ने चोक से खुद को डिफेंड करने की भरपूर कोशिश की, मगर “डार्थ रिगाटोनी” ने अपनी बेहतरीन जिउ-जित्सु स्किल्स का प्रदर्शन करते हुए आर्मबार भी लगाकर दोहरा अटैक कर दिया। आखिरकार, ONE स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन को मुकाबले में 7:30 मिनट पर ट्रायंगल-आर्मबार सबमिशन की कारण टैप आउट करना पड़ा।
दुनिया के सबसे बेहतरीन पाउंड-फोर-पाउंड फाइटर्स में से एक मुसुमेची का ONE Championship रिकॉर्ड 5-0 और करियर रिकॉर्ड 62-5 का हो गया और उन्होंने लगातार दो प्रतिद्वंदियों को सबमिशन से हराया है।
मुसुमेची इस साल तीन बार अपने ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल का बचाव कर चुके हैं। उनके इस दमदार प्रदर्शन के चलते ONE के चेयरमैन और CEO चाट्री सिटयोटोंग ने उन्हें 50,000 यूएस डॉलर्स का परफॉर्मेंस बोनस दिया।