ओसामा अलमारवाई को सबमिशन से हराकर माइकी मुसुमेची ने डिफेंड किया ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल
शनिवार, 6 मई को ONE Fight Night 10: Johnson vs. Moraes III के ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में माइकी “डार्थ रिगाटोनी” मुसुमेची ने शुरू से लेकर अंत तक प्रभावी प्रदर्शन करते हुए ओसामा अलमारवाई को हराया।
अमेरिकी स्टार ने बिना समय गंवाए शुरुआत से सबमिशन मूव तलाशने की कोशिश की। उन्होंने पहले ही कुछ मिनटों में काफी संख्या में लेग लॉक्स लगाने की कोशिश करते हुए BJJ नो-गी वर्ल्ड चैंपियन पर दबाव बढ़ा दिया था।
यमन के ग्रैपलर का डिफेंस अच्छा रहा, लेकिन जितनी बार मुसुमेची ने हील हुक लगाने का प्रयास किया, उतनी बार अलमारवाई को डिफेंसिव मोड़ में जाना पड़ा।
मैच में करीब 3 मिनट बाकी थे, तभी फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग किंग ने अपनी रणनीति में बदलाव कर अलमारवाई की बॉडी के ऊपरी हिस्से को निशाना बनाया। मुसुमेची ने अपनी शानदार तकनीक के दम पर बैक कंट्रोल हासिल किया और रीयर-नेकेड चोक लगाकर 8 मिनट 3 सेकंड के समय पर अपनी जीत सुनिश्चित की।
26 वर्षीय BJJ स्टार का ONE रिकॉर्ड 4-0 का हो गया है, जिनमें कई यादगार सबमिशन फिनिश शामिल हैं और उनका करियर रिकॉर्ड 61-5 का हो गया है। अलमारवाई जैसे वर्ल्ड-क्लास एथलीट के खिलाफ जीत दर्ज कर मुसुमेची ने खुद को दुनिया के बेस्ट पाउंड-फोर-पाउंड ग्रैपलर के रूप में स्थापित किया है।
उनकी जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि ONE के चेयरमैन और CEO चाट्री सिटयोटोंग ने उन्हें 50 हजार यूएस डॉलर्स का परफॉर्मेंस बोनस भी दिया है।