ONE Fight Night 10 में ओसामा अलमारवाई के खिलाफ सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करेंगे माइकी मुसुमेची
ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन माइकी “डार्थ रिगाटोनी” मुसुमेची को अमेरिकी धरती पर अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा।
6 मई को ONE Fight Night 10: Johnson vs. Moraes III के रूप में ONE अमेरिका में अपना डेब्यू करेगा, जहां मुसुमेची की चैंपियनशिप 2022 IBJJF नो-गी वर्ल्ड चैंपियन ओसामा अलमारवाई के खिलाफ मैच में दांव पर लगी होगी।
मुसुमेची को दुनिया के टॉप पाउंड-फोर-पाउंड ग्रैपलर्स में से एक माना जाता है और वो अभी तक ONE की सबमिशन ग्रैपलिंग बाउट्स में अपराजित रहे हैं।
अमेरिकी स्टार ने अप्रैल 2022 में अपना प्रोमोशनल डेब्यू किया, जहां उन्होंने जापानी MMA और BJJ लैजेंड मासाकाज़ू इमानारी को सबमिशन से मात दी थी। उसके बाद उन्होंने ONE Fight Night 2 में क्लेबर सूसा को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की।
हाल ही में हुए ONE Fight Night 6 में BJJ सुपरस्टार ने कॉम्बैट सैम्बो वर्ल्ड चैंपियन गंतुमूर बायनदुरेन को हराकर अपनी बेल्ट को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था।
अब मुसुमेची का ध्यान अलमारवाई पर होगा, जो उनके अभी तक सबसे कठिन प्रतिद्वंदी साबित होंगे।
सऊदी अरब के स्टार अलमारवाई पिछले कुछ सालों से वर्ल्ड-फेमस जिम Atos BJJ में ट्रेनिंग कर रहे हैं, जहां उन्हें महान ग्रैपलर और ONE सुपरस्टार आंद्रे गल्वाओ ट्रेनिंग दे रहे हैं।
ब्राउन बेल्ट होल्डर होते हुए नो-गी वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद अलमारवाई को गल्वाओ ने 2022 की शुरुआत में ब्लैक बेल्ट होल्डर होने की उपाधि दी थी।
उन्होंने खुद के ब्लैक बेल्ट होने की घोषणा करने में जरा भी देर नहीं लगाई। उन्होंने IBJJF नो-गी अमेरिकन नेशनल्स और पैन अमेरिकन चैंपियनशिप्स में टॉप लेवल के एथलीट्स को हराकर मेडल जीते।
अलमारवाई ने ब्लैक बेल्ट होल्डर बनने के बाद पहले ही साल में बड़ी उपलब्धि हासिल की क्योंकि उन्होंने 2022 IBJJF नो-गी वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की।
उसी प्रदर्शन के कारण उन्हें ONE Championship के सबमिशन ग्रैपलिंग रोस्टर से जुड़ने का ऑफर मिला। वो अब मुसुमेची को टाइटल के लिए चैलेंज करने को तैयार हैं।