ONE Fight Night 6 में सयन खरटैक के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे माइकी मुसुमेची
मौजूदा ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन माइकी मुसुमेची को अपने पहले वर्ल्ड टाइटल डिफेंस में ठीक वैसा प्रतिद्वंदी मिला है, जैसी उन्होंने उम्मीद की थी।
ONE Fight Night 6: Superbon vs. Allazov के को-मेन इवेंट में BJJ स्टार को सैम्बो वर्ल्ड चैंपियन सयन खरटैक के खिलाफ अपनी बेल्ट का बचाव करना होगा।
2 दिलचस्प स्टाइल्स की ये भिड़ंत 14 जनवरी को बैंकॉक के इम्पैक्ट एरीना में होगी और ये रूसी स्टार का प्रोमोशनल डेब्यू भी होगा।
दूसरी ओर, मुसुमेची का ONE में ये तीसरा मैच होगा और ONE Fight Night 2 में क्लेबर सूसा को हराकर सबसे पहले फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद पहली बार सर्कल में उतरेंगे।
उस चैंपियनशिप जीत के कुछ देर बाद जिउ-जित्सु स्टार ने दुनिया के टॉप फ्लाइवेट सैम्बो एथलीट के खिलाफ मैच की इच्छा जताई थी, जिससे BJJ vs. सैम्बो प्रतिद्वंदिता को भी तूल मिला है।
खरटैक 2022 में सैम्बो वर्ल्ड चैंपियन बने हैं और मुसुमेची की चुनौती को लेकर उत्साहित हैं।
35 वर्षीय स्टार चाहे ONE और नो-गी सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड में नए हों, लेकिन उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है, जिसमें उनकी 2017 में आई सैम्बो वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत भी शामिल है।
अगर मुसुमेची, खरटैक की चुनौती को पार कर अपने ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड कर पाए तो जिउ-जित्सु की सैम्बो पर बढ़त अधिक मजबूत हो जाएगी।
अभी तक सर्कल में 3 बार BJJ और सैम्बो एथलीट्स आमने-सामने आ चुके हैं और तीनों में जिउ-जित्सु एथलीट्स ने सबमिशन से जीत हासिल की है।
ONE Fight Night 6 से जुड़ी अधिक जानकारी पाने के लिए onefc.com को फॉलो करते रहिए।