माइल्स सिमसन ने डेब्यू मैच में सेंटिनो वर्बीक पर धमाकेदार जीत दर्ज की
माइल्स “द पनिशर” सिमसन ने अपने ONE Super Series डेब्यू मैच के अंतिम क्षणों में जबरदस्त वापसी करते हुए जीत दर्ज की है।
शुक्रवार, 28 मई को ONE: FULL BLAST में डच-सूरीनामी स्ट्राइकर ने सेंटिनो वर्बीक को वेल्टरवेट किकबॉक्सिंग मुकाबले में सर्वसम्मत निर्णय से हराया।
मैच की शुरुआत काफी आक्रामक रही, एक तरफ सिमसन ने लो किक्स और पुश किक्स की मदद से वर्बीक पर बढ़त बनाने की कोशिश की, वहीं डच स्टार ने लो किक्स और जबरदस्त पंचिंग कॉम्बिनेशंस लगाकर उन्हें रोके रखा।
इसी जबरदस्त एक्शन के बीच “द पनिशर” ने पुश किक्स लगाते हुए अपने विरोधी को खूब क्षति पहुंचाई।
पहले राउंड में अधिकांश समय तगड़ा एक्शन देखा गया, लेकिन सिमसन ने इस दौरान अपने प्रतिद्वंदी की छाती पर कई खतरनाक नी स्ट्राइक्स भी लगाईं। वर्बीक ने अपने बॉक्सिंग गेम की मदद से बच निकलने के प्रयास के दौरान लेफ्ट हुक और राइट हुक्स भी लगाए।
दूसरे राउंड की शुरुआत में सिमसन ने साउथपॉ स्टांस में रहते हुए वर्बीक की बॉडी को किक्स से खूब क्षति पहुंचाई, इसके बावजूद वो Sokudo Gym के स्टार को रोकने में सफल नहीं हुए। जवाबी अटैक करते हुए वर्बीक ने जबरदस्त बॉक्सिंग कॉम्बिनेशन के बाद स्टेप-इन नी भी लगाई।
सिमसन ने उसके बाद राउंड के अंत तक आक्रामक रुख अपनाए रखा और आगे आकर नी स्ट्राइक्स की मदद से वर्बीक के डिफेंस को कमजोर करने की कोशिश की। डच स्टार ने बैकफुट पर रहते हुए भी “द पनिशर” पर पंच और राउंड के अंतिम क्षणों में खतरनाक जम्पिंग नी भी लगाई।
अंतिम राउंड में सिमसन ने कई प्रकार की किक्स लगाते हुए वर्बीक के बॉक्सिंग अटैक को कमजोर करने की कोशिश की, लेकिन इस बीच वर्बीक की एक नी गलत जगह पर जाकर लैंड हुई, जिसके कारण मैच में छोटा ब्रेक भी देखा गया।
मैच दोबारा शुरू होने के बाद वर्बीक ने सिमसन के पेट के हिस्से पर दमदार हुक्स लगाए। दूसरी ओर, “द पनिशर” ने आगे आकर बहुत खतरनाक तरीके से लेफ्ट हुक-राइट हुक कॉम्बिनेशन लगाया, जिसने उनके हमवतन एथलीट को झकझोर कर रख दिया।
सिमसन की जम्पिंग नी के प्रभाव से वर्बीक को सर्कल वॉल का रुख करना पड़ा, वहीं जब मैच में केवल 30 सेकंड बचे थे तभी जबरदस्त एक्शन की शुरुआत हुई।
“द पनिशर” ने 2 पुश किक्स लगाईं, जिसका प्रभाव उनके प्रतिद्वंदी के चेहरे पर साफ देखा जा सकता था।
वर्बीक ने काउंटर बॉडी शॉट्स लगाने जारी रखे, वहीं सिमसन ने बॉडी पर लेफ्ट हैंड, सिर पर राइट हैंड, स्टेप-इन नी, ओवरहैंड लेफ्ट, कई राइट पंच और जम्पिंग नी लगाते हुए जबरदस्त कॉम्बिनेशन लगाए।
3 राउंड्स के धमाकेदार एक्शन के बाद तीनों जजों ने सिमसन के पक्ष में फैसला सुनाया, जिनका मॉय थाई और किकबॉक्सिंग रिकॉर्ड मिलाकर 66-14 हो गया है।
ये भी पढ़ें: ONE: FULL BLAST – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, सैमापेच vs कुलबडम