ONE: A NEW TOMORROW के लीड कार्ड में मियूरा और रोसौरो ने शानदार जीत हासिल की
10 जनवरी को थाईलैंंड की राजधानी बैंकॉक में हुए ONE: A NEW TOMORROW की शुरुआत लीड कार्ड की 2 शानदार बाउट्स के साथ हुई।
अगर आपने लीड कार्ड के एक्शन को मिस कर दिया तो आप यहां देख सकते हैं कि इन दोनों मैचों में क्या हुआ।
मियूरा ने इवेंट का पहला फिनिश हासिल किया
Judo black belt Ayaka Miura 🇯🇵 weathers the early storm to submit Maira Mazar 🇧🇷 with a slick Americana!📺: How to watch 👉 bit.ly/ONEANTWatch📱: Watch on the ONE Super App 👉 bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop official merchandise 👉 bit.ly/ONECShop
Posted by ONE Championship on Friday, January 10, 2020
अयाका मियूरा ने अपनी ग्रैपलिंग स्किल्स के दम पर ONE Championship में लगातार तीसरी सबमिशन के जरिए हासिल की। उन्होंने दूसरे राउंड में माइरा मज़ार को मात दी।
विमेंस स्ट्रॉवेट मैच के पहले राउंड में जापानी जूडो स्पेशलिस्ट ने माइरा मजार पर अपना ट्रेडमार्क स्कार्फ-होल्ड अमेरिकाना लगाया और उसको आर्म-ट्रायंगल चोक में तब्दील कर दिया। मजार ने पहले राउंड में किसी तरह खुद को बचा लिया।
हालांकि, मियूरा ने दूसरे राउंड की शुरुआत में उनपर टेकडाउन किया और रिंग के कोने में ले गईं और अपना सबमिशन मूव लगा दिया। दूसरे राउंड के 3:01 मिनट पर माइरा मज़ार ने टैप आउट कर दिया। The Tribe Tokyo MMA रिप्रेजेंटेटिव का रिकॉर्ड अब 10-2 (1 नो कॉन्टैस्ट) हो गया है।
रोसौरो ने “द आइस मैन” को बनाया बॉडी शॉट्स का शिकार
Roel Rosauro 🇵🇭 kicks off ONE: A NEW TOMORROW with a unanimous decision victory over Yohan Mulia Legowo 🇮🇩 in the first ONE contest of the decade!📺: How to watch 👉 bit.ly/ONEANTWatch📱: Watch on the ONE Super App 👉 bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop official merchandise 👉 bit.ly/ONECShop
Posted by ONE Championship on Friday, January 10, 2020
रोल रोसौरो ने फेदरवेट मुकाबले में योहान “द आइस मैन” मूलिया लेगोवो को सर्वसम्मत निर्णय से हराया।
31-साल के फिलीपीनो ने शुरुआत में आगे बढ़कर कई सारे अटैक किए, लेगोवो ने टेकडाउन की कोशिश की। हालांकि, रोसौरो ने अपने विरोधी पर लो किक्स और घातक बॉडी शॉट्स लगाए।
“द आइस मैन” ने दूसरे राउंड में वापसी की अच्छी कोशिश की और काउंटर पंचों के साथ-साथ क्लिंच के दौरान नी भी मारी। रोसौरो ने उनके मिडसेक्शन पर जोरदार अटैक कर इसका जवाब दिया। तीसरे राउंड में भी रोसौरो ने अपने प्रतिद्वंदी पर हुक्स और बॉडी पर किक्स मारना जारी रखा।
लेगोवो ने ग्रैपलिंग के जरिए मुकाबले में वापसी की कोशिश की, जोकि नाकाफी साबित हुई। तीनों जजों ने रोल रोसौरो के पक्ष में फैसला सुनाया। ONE में अपनी जीत के बाद रोसौरो का मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स रिकॉर्ड 5-3 हो गया है।
ये भी पढ़ें: ONE: A NEW TOMORROW – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, रोडटंग Vs. हैगर्टी II