मियूरा ने बास्तोस को अपना ट्रेडमार्क सबमिशन मूव लगाकर हराया
ONE: DANGAL में हुए 58.25 किलोग्राम कैचवेट मुकाबले से पहले हयानी बास्तोस को असलियत में पता था कि अयाका “ज़ोम्बी” मियूरा क्या करने का प्रयास करेंगी, लेकिन वो उसे होने से रोक पाने में असमर्थ रहीं।
शनिवार, 15 मई को प्रसारित हुए मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बाउट में मियूरा ने पहले ही राउंड में अपने जाने-माने स्कार्फ-होल्ड अमेरिकाना से ब्राज़ीलियाई एथलीट को फिनिश किया।
सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में हुए इस मैच के पहले राउंड की घंटी के साथ ही बास्तोस ने आत्मविश्वास के साथ शुरुआत की। ब्राज़ीलियाई एथलीट ने “ज़ोम्बी” को चकमा देते हुए उनकी क्लिंच की कोशिशों से खुद को बचाया और कई स्ट्रेट पंचों से वार किए जब भी उन्होंने विरोधी को अपने दायरे में पाया।
हालांकि, जापानी स्टार ने जल्द ही खुद को Equipe JB के प्रतिनिधि के साथ क्लिंच में पाया। सर्कल की दीवारों पर खुद को पाने के बावजूद बास्तोस ने खुद को वहां से बचाया और एक हेड-एंड-आर्म थ्रो से अपने प्रतिद्वंदी को जमीन पर गिराया।
टोक्यो निवासी एथलीट ने जल्दी से अपनी पसंदीदा स्कार्फ-होल्ड पोजिशन में खुद को ढाला और तुरंत ही सबमिशन से वार किया, लेकिन बास्तोस खुद का बचाव करने में समर्थ रहीं और उठ खड़ी हुईं।
ये राहत ज्यादा देर नहीं रही, “ज़ोम्बी” ने फुर्ती से एक बार फिर 22 वर्षीय विरोधी को जमीन पर गिराया। बास्तोस ने हाफ-गार्ड पोजिशन में खुद को बनाए रखा और मौका देखकर अपनी टांग को छुड़ाकर खुद को दोबारा स्कार्फ-होल्ड पोजिशन में ढाला।
इस बार, इससे बचना नामुमकिन था। जापानी स्टार ने ब्राज़ीलियाई एथलीट के बाएं हाथ को अपने बाएं पैर से जकड़ा और अपनी कमर से दबाव बनाकर अमेरिकाना सबमिशन से पहले राउंड के 2:58 मिनट पर टैप आउट करवाया।
मियूरा जो कि #4 रैंक की स्ट्रॉवेट कन्टेंडर हैं, जीत की पटरी पर खुद को एक बार फिर पाकर बेहद खुश थीं और इस जीत ने उनका रिकॉर्ड 11-4 (1 नो कॉन्टेस्ट) का कर दिया है।
गौरतलब है कि ग्लोबल स्टेज पर जापानी स्टार ने स्कार्फ-होल्ड अमेरिकाना से चार बार मुकाबले जीते हैं, जिसकी बदौलत विमेंस मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में उनके नाम अब दूसरा सबसे ज्यादा बार सबमिशन जीतों का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
ये भी पढ़ें: ONE: DANGAL – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, वेरा Vs. भुल्लर