मोंग्कोलपेच की स्ट्राइकिंग ने उन्हें महमूदी पर बड़ी जीत दिलाई
मोंग्कोलपेच पेटयिंडी एकेडमी ONE Super Series में लगातार चौथी जीत हासिल कर ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन को चैलेंज करने के एक कदम करीब आ पहुंचे हैं।
शुक्रवार, 11 जून को ONE: FULL BLAST II के मेन इवेंट में Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने #4 रैंक के फ्लाइवेट मॉय थाई कंटेंडर इलायस “द स्नाइपर” महमूदी के खिलाफ बहुमत निर्णय से जीत हासिल की।
बाउट से पहले इंटरव्यू में मोंग्कोलपेच ने कहा था कि वो अपने लंबे प्रतिद्वंदी की पिंडलियों पर वार कर बढ़त हासिल करेंगे और पहले राउंड में उन्होंने ठीक वैसा ही किया। थाई स्टार ने शुरुआत से ही महमूदी को लो किक्स से क्षति पहुंचानी शुरू कर दी।
महमूदी ने खुद को डिफेंड करने के लिए क्लिंचिंग का रुख किया, जहां उन्होंने कई खतरनाक नी स्ट्राइक्स को लैंड करवाया। वहीं थाई स्टार ने क्लिंच से बाहर निकलने के बाद कई दमदार स्ट्रेट राइट लगाए।
पहले राउंड का सबसे यादगार लम्हा तब आया, जब “द स्नाइपर” ने मोंग्कोलपेच के राइट हैंड्स से बचते हुए लेफ्ट हुक लगाकर काउंटर अटैक किया, जो थाई स्टार की ठोड़ी पर जाकर लैंड हुआ।
दूसरे राउंड में भी महमूदी ने अच्छी लय को बरकरार रखा, जहां वो लो किक्स के साथ नी और पंच भी लगा रहे थे। मगर कुछ समय बाद ही शानदार काउंटर अटैक करते हुए मोंग्कोलपेच उनके मोमेंटम को बिगाड़ने में सफल होने लगे थे। उन्होंने काउंटर राइट हैंड के बाद लेफ्ट हुक्स को भी लैंड करवाया। महमूदी के हर एक मूव का थाई स्टार के पास जवाब था।
फ्रेंच-अल्जीरियाई एथलीट असमंजस में पड़ चुके थे और कुछ समय बाद नॉकडाउन भी हुए। मोंग्कोलपेच ने महमूदी की स्टेप-इन नी को राइट हैंड से काउंटर किया, जिसके प्रभाव से “द स्नाइपर” मैट पर जा गिरे।
महमूदी के लिए 8-काउंट भी शुरू हुए, इसके बाद भी वो मैच में बने रहे लेकिन यहां से बाउट के अंत की शुरुआत हो चली थी। उसके बाद राउंड के अंत तक मोंग्कोलपेच ने क्लिंच गेम में रहकर अपने विरोधी को खूब क्षति पहुंचाई।
तीसरे राउंड में दोनों एथलीट्स ने आक्रामक रुख अपनाया, इसी बीच महमूदी के शॉर्ट राइट अपरकट ने Petchyindee Academy के स्टार की बॉडी पर गहरा प्रभाव छोड़ा। वहीं मोंग्कोलपेच अगले ही पल क्लिंच गेम में आगे की कोशिश करते नजर आए।
महमूदी ने पंच और एल्बो लगाने की कोशिश की, लेकिन मोंग्कोलपेच ने उनसे बचते हुए अपने विरोधी को मैट पर गिरा दिया। मैच में उन्होंने इसी तरह कई बार महमूदी को टेकडाउन किया, जिसका जजों के स्कोरकार्ड्स पर बहुत गहरा असर पड़ा।
3 राउंड्स के जबरदस्त एक्शन के बाद जजों ने बहुमत निर्णय से मोंग्कोलपेच को विजेता घोषित किया। #4 रैंक के फ्लाइवेट कंटेंडर के खिलाफ इस जीत से उनका रिकॉर्ड 115-40-2 का हो गया है, रैंकिंग्स में प्रवेश लगभग तय है और रोडटंग को चैलेंज करने के एक कदम करीब आ पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें: ONE: FULL BLAST II – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, मोंग्कोलपेच vs महमूदी