सुनौटो का मानना है कि टियाल थैंग के खिलाफ फाइट में अनुभव मायने रखेगा

Sunoto ONE WARRIORS CODE DC 0661

“द टर्मिनेटर” सुनौटो शुक्रवार, 11 फरवरी को ONE: BAD BLOOD में “द ड्रैगन लेग” टियाल थैंग के खिलाफ अपनी वापसी को लेकर पहले से कहीं ज्यादा दृढ़ संकल्पित दिख रहे हैं।

36 वर्षीय इंडोनेशियाई एथलीट जब सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में कदम रखेंगे तो वो अपनी प्रतिष्ठा और गौरव से भी बड़ी चीज के लिए फाइट कर रहे होंगे।

इस बेंटमवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबले से उनके छात्र और देशवासी काफी प्रेरणा ले रहे होंगे और यही वजह है कि ये दिग्गज एथलीट जीत के लिए अपना पूरा दमखम लगा देंगे।

उन्होंने कहा, “Terminator Top Team की स्थापना के बाद से मेरा पहला मुकाबला होगा। छात्र मेरा मुकाबला देखकर इससे प्रेरणा लेना चाहेंगे। बेंटमवेट डिविजन में अपनी जगह बनाने के लिए मुझे जीत हासिल करनी ही होगी।”

“मैं अपने प्रदर्शन से छात्रों को प्रोत्साहित करना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि वे ये समझें कि ट्रेनिंग के दौरान हम जो समय बिताते हैं, वो बेकार नहीं गया।

“इन बातों के अलावा, आर्थिक रूप से भी मुझे अपने क्षेत्र में MMA को बढ़ावा देने के लिए इस जीत की बहुत ज़रूरत है। सेंट्रल जावा प्रांत में ये खेल बाकी खेलों जितना लोकप्रिय नहीं है इसलिए सहयोग जुटाने के लिए भी मुझे इस जीत की बहुत जरूरत है।”

Sunoto defeats Nurul Fikri ONE WARRIORS CODE DC 0726

टियाल थैंग ONE सुपरस्टार आंग ला “द बर्मीज़ पाइथन” न संग के शिष्य के रूप में इस मुकाबले में हिस्सा लेने जा रहे हैं। म्यांमार के दिग्गज एथलीट ने “द ड्रैगन लेग” को अपनी देखरेख में रखा और अमेरिका स्थित Sanford MMA में उन्हें ट्रेनिंग दी है।

उनके हिसाब से “द टर्मिनेटर” को रिश्तों की परवाह करने की जरूरत नहीं है बल्कि टियाल थैंग को अपनी काबिलियत के दम पर आगे बढ़ना होगा। इन सबके बावजूद वो ये साबित करना चाहते हैं कि दुनिया भर के बेहतरीन जिम से आए प्रतिद्वंदियों से वो लोहा ले सकते हैं।

सुनौटो ने कहा, “ऐसा संभव है (लोग टियाल थैंग को आंग ला न सांग के माध्यम से जानते हों) कि अगर वो कमाल के नहीं होते तो वो जिस मुकाम पर आज हैं, वहां नहीं पहुंच पाते।”

“मुझे जो बात सबसे ज्यादा प्रोत्साहित करती है, वो ये कि उन्होंने अमेरिका में MMA के कई बड़े नामों के साथ ट्रेनिंग की है। इस वजह से मुझे लगता है कि इस जीत से मेरा नाम काफी बड़ा हो जाएगा। मैं ये साबित करना चाहता हूं कि मैं किसी जाने-माने जिम से आने वाले एथलीट को भी धूल चटा सकता हूं।”



अपनी रिसर्च करने के बाद “द टर्मिनेटर” को लगता है कि उनके 28 साल के प्रतिद्वंदी के पास काफी प्रभावशाली हथियार मौजूद हैं।

ऐसे में खुद के पास 19 करियर बाउट्स के मुकाबले म्यांमार के एथलीट की चार बाउट्स के चलते सुनौटो को लगता है कि मुकाबले में उनका पलड़ा भारी रहेगा।

इंडोनेशियाई एथलीट ने बताया, “उनके पक्ष में कई अनुकूल परिस्थितियां हैं। वो रेसलिंग से आते हैं और उनके पास अच्छी स्ट्राइकिंग स्किल्स भी हैं।”

“मेरे पास रीच (पहुंच) का फायदा रहेगा और MMA में मुझे उनसे कहीं ज्यादा अनुभव है। मैं इन दो बातों में उनसे ज्यादा बेहतर हूं। MMA में अनुभव ही सबसे बड़ी कुंजी होता है।

“आप इस बारे में झूठ नहीं कह सकते हैं और मुझे लगता है कि पारंपरिक रेसलिंग में अच्छे बैकग्राउंड के बावजूद उनके पास MMA में अनुभव की कमी है। ऐसे में जब वो किसी ज्यादा अनुभवी एथलीट का सामना (सोंग मिन जोंग के खिलाफ अपनी पिछली बाउट में) करते हैं तो काफी दुविधा में दिखाई देते हैं। इससे उनकी कमजोरी सामने आ जाती है।”

Sunoto DC 4112

अभी तक ONE में टियाल थैंग की रेसलिंग उनकी सबसे बड़ी ताकत रही है, लेकिन सुनौटो ने ऐसा डिविजन के कुछ सबसे बड़े नामों के खिलाफ देखा है।

30 साल के करीब की उम्र में उन्हें ये पता है कि उनके करियर का समय तेजी से निकल रहा है और वो बचे-कुचे मौकों के जरिए अपने फैंस को प्रभावित करना चाहते हैं। साथ ही अपने देश में नई पीढ़ी पर एक छाप छोड़ना चाहते हैं।

सुनौटो ने कहा, “अब मैं उतना जवान और जोशीला नहीं रह गया हूं, लेकिन इसके बावजूद सबसे ऊंचे स्तर पर मुकाबला कर रहा हूं। ऐसे में मैं पूरी ताकत झोंकना चाहता हूं।”

“मैं यहां दर्शकों का मनोरंजन करने आया हूं और इस बार तो मेरे छात्र भी मुझे देख रहे होंगे तो ऐसे में मैं उन्हें योद्धा वाली भावना का उदाहरण देना चाहता हूं।”

Bali MMA में अपना ट्रेनिंग कैंप पूरा करने के बाद “द टर्मिनेटर” को लगता है कि भले मुकाबला चाहे जिस ओर भी जाए, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहतर रहेगा और “द लॉयन सिटी” में वो अपने इस मौके को भुनाना चाहते हैं।

सुनौटो कहते हैं, “मैं उनके लिए हर तरीके से तैयार हूं।”

“मैं अपने दिमाग में खुद को बॉडी पर मिडल किक या दूसरे राउंड में रीयर-नेकेड चोक के जरिए जीतता हुआ देख सकता हूं। दरअसल, वो एक ऑर्थोडॉक्स (दाएं हाथ के) एथलीट हैं इसलिए मैं साउथपॉ (बाएं हाथ के) में रहने की कोशिश करूंगा, ताकि मेरी किक सीधे उनके पेट पर जाकर लग सके।”

ये भी पढ़ें: लिनेकर की नॉकआउट पावर का फर्नांडीस को नहीं है कोई डर

न्यूज़ में और

Johan Ghazali Johan Estupinan ONE 170 78 scaled
Aliff Sor Dechapan Walter Goncalves ONE 169 54
Johan Ghazali Johan Estupinan ONE 170 72
Rambolek Chor Ajalaboon Parham Gheirati ONE Fight Night 29 50 scaled
Tye Ruotolo Dante Leon ONE Fight Night 31 10 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hamante Leon ONE Fight Night 31 31 scaled
Tye Ruotolo Dante Leon ONE Fight Night 31 70 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 48 scaled
90853 scaled
Tye Ruotolo Izaak Michell ONE Fight Night 21 40 scaled
Nakrob Fairtex Dedduanglek Wankhongohm MBK ONE Fight Night 24 73
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 39 scaled