एमी पिर्नी और शिर कोहेन के बीच मॉय थाई फाइट को ONE Fight Night 25: Nicolas Vs. Eersel II में जोड़ा गया
ONE Fight Night 25: Nicolas vs. Eersel II में एक विमेंस एटमवेट मॉय थाई मुकाबला जोड़ा गया है जो भविष्य में वर्ल्ड टाइटल की कहानी लिख सकता है।
उभरती कंटेंडर्स एमी पिर्नी और शिर कोहेन शनिवार, 5 अक्टूबर को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के ऐतिहासिक लुम्पिनी स्टेडियम में अमेरिकी प्राइमटाइम में आमने-सामने होंगी।
पिर्नी ने पिछले अगस्त में आयोजित हुए ONE Fight Night 24: Brooks vs. Balart में शानदार अंदाज में ONE Championship में अपना डेब्यू किया। वहां उन्होंने यू यौ पुई की छह-फाइट की जीत की लय को एक पंच से नॉकआउट कर समाप्त कर दिया था।
स्कॉटिश स्टार ने ONE रोस्टर में 30-फाइट में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद कदम रखा था, तब तक वो कई देशों में अपनी स्ट्राइकिंग का दबदबा कायम कर चुकी थीं। उन्होंने केवल 49 सेकंड में दिखाया कि वो क्या कर सकती हैं।
31 वर्षीय खिलाड़ी ने खुद को दुनिया की शीर्ष महिला स्ट्राइकर्स में से एक के रूप में स्थापित करने के लिए Lion Fight सुपर फ्लाइवेट चैम्पियनशिप, एक ISKA फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल और एक WBC मॉय थाई इंटरनेशनल टाइटल हासिल किया।
अब पिर्नी की नजरें कोहेन पर हैं, जो ग्लोबल स्टेज पर बड़ी छाप छोड़ना चाहती हैं। लेकिन उनकी प्रतिद्वंदी ने भी ONE में बेहतरीन शुरुआत की है।
मार्च में ONE Fight Night 20: Todd vs. Phetjeeja में प्रतिभाशाली इज़राइली एथलीट ने अपने डेब्यू मैच में टियोडोरा किरिलोवा को हराया और फिर अगस्त में फ्रांसिस्का वेरा को सर्वसम्मत निर्णय से मात दी।
और अब 5 अक्टूबर को एक जीत उन्हें गोल्डन बेल्ट के मौके की ओर ले जा सकती है।
जो भी एथलीट इस नए घोषित मुकाबले में विजयी होंगी, वो संभवतः ONE विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल की दौड़ में एक बड़ा कदम आगे बढ़ाएंगी और ये मौजूदा डिविजनल क्वीन एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ का पूरा ध्यान आकर्षित करेंगी।
पिर्नी और कोहेन के बीच ये मैच 5 अक्टूबर को एक दिलचस्प कार्ड में जोड़ा गया है, जो अलेक्सिस निकोलस और रेगिअन इरसल के बीच ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल रीमैच से हेडलाइन करेगा।