बनमा डुओजी के खिलाफ MMA डेब्यू के लिए तैयार हैं मॉय थाई स्टार वॉल्टर गोंसाल्वेस
मॉय थाई स्टार वॉल्टर “आयरन हैंड्स” गोंसाल्वेस अब मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में अपनी खतरनाक स्ट्राइकिंग से सबको प्रभावित करने को बेताब हैं।
15 जुलाई को यूएस प्राइमटाइम पर लाइव प्रसारित होने वाले ONE Fight Night 12 में पूर्व ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैलेंजर अपना MMA डेब्यू कर रहे होंगे, जहां उनका सामना “द प्रिंस” बनमा डुओजी से होगा।
बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में गोंसाल्वेस दिखाएंगे कि काफी समय से MMA की ट्रेनिंग करते हुए उन्होंने खुद में कितना सुधार किया है।
ब्राजीलियाई एथलीट MMA डेब्यू की चुनौती को कम नहीं आंक रहे और कहते हैं कि इस खेल में जल्द टॉप लेवल पर पहुंचने के लिए उन्होंने सभी जरूरी कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा:
“मैं लंबे समय से जिउ-जित्सु की ट्रेनिंग कर रहा हूं, लेकिन मॉय थाई में परफॉर्म करने के कारण मैं ग्रैपलिंग के अभ्यास को पर्याप्त समय नहीं दे पा रहा था। मगर अब स्थिति अलग है क्योंकि मेरा पूरा ध्यान MMA पर है और इस नए खेल में शानदार शुरुआत करने को प्रतिबद्ध हूं।”
उन्हें 70 से अधिक स्ट्राइकिंग मुकाबलों का अनुभव है और उन्हें 2019 में रोडटंग जित्मुआंगनोन के खिलाफ बहुत करीबी अंतर से विभाजित निर्णय से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं 2022 ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री क्वार्टरफाइनल्स में जीत दर्ज कर 25 वर्षीय एथलीट ने खुद को एक खतरनाक स्ट्राइकर के रूप में स्थापित किया था।
मगर गोंसाल्वेस के अनुसार उन्हें MMA का अभ्यास करते काफी समय हो गया है और इस दौरान उन्होंने ज्यादा मेहनत करते हुए अपने स्टैंड-अप गेम को भी बेहतर बनाया है।
इस कड़ी मेहनत के बाद आत्मविश्वास से भरे गोंसाल्वेस ने कहा:
“मैंने नए खेल में आने का प्लान बहुत पहले तैयार कर लिया था क्योंकि MMA में फाइट करना मेरा सपना था। मैं ट्रेनिंग का सही तरीका ढूंढ रहा था और डेब्यू के लिए सही समय का इंतज़ार कर रहा था। मैंने बहुत कठिन परिश्रम किया है और पूरी तैयारी के साथ रिंग में उतरने वाला हूं।”
गोंसाल्वेस को बनमा से ग्रैपलिंग करने में कोई परेशानी नहीं
वॉल्टर गोंसाल्वेस के स्ट्राइकिंग रिकॉर्ड को देखते हुए ये कोई चौंकाने वाली बात नहीं कि उन्हें क्यों अपने पहले MMA मैच में इतना अनुभवी प्रतिद्वंदी दिया गया है।
बनमा डुओजी का प्रोफेशनल रिकॉर्ड 13-2 और फिनिशिंग रेट 100 प्रतिशत है और ब्राजीलियाई एथलीट की कड़ी परीक्षा ले रहे होंगे।
मगर “आयरन हैंड्स” का कहना है कि वो इसी तरह का डेब्यू चाहते थे:
“बनमा एक कठिन प्रतिद्वंदी हैं, ताकतवर और MMA में बहुत अनुभवी हैं, लेकिन मैंने खुद को तैयार कर लिया है और मुझे उनसे डर नहीं लग रहा। इससे मुझे ज्यादा मेहनत करने की प्रेरणा मिल रही है। मुझे भरोसा है कि मेरा उनके साथ मैच शानदार रहेगा और भगवान ने चाहा तो जीत मेरी होगी।”
गोंसाल्वेस अपने प्रतिद्वंदी की स्टैंड-अप गेम में स्ट्राइक्स लगाने की चाह के कारण भी इस मैच को लेकर उत्साहित हैं।
मॉय थाई स्टार को बनमा के साथ स्टैंड-अप फाइटिंग में कोई दिक्कत नहीं होगी:
“मुझे उनकी कुछ फाइट्स देखकर पता चला कि उन्हें किक्स और पंच लगाना पसंद है। मेरी नज़र में ये मूव्स उनकी ताकत हैं। मगर मुझे भी किक्स और पंच लगाने आते हैं, इसलिए चलिए इस फाइट को यादगार बनाते हैं। मुझे उनके गेम में कोई कमजोरी नहीं दिखाई दी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वो मुझे स्ट्राइकिंग में टक्कर दे पाएंगे।”
जब तक फाइट स्टैंड-अप गेम में होगी, गोंसाल्वेस उस दौरान नॉकआउट फिनिश का प्रयास करेंगे।
मगर बात ग्राउंड गेम तक पहुंची तो ब्राजीलियाई एथलीट उसके लिए भी तैयार रहेंगे। उनका लक्ष्य अपने MMA डेब्यू में डिविजन पर छाप छोड़ना है।
उन्होंने कहा:
“ये इस पर निर्भर करता है कि फाइट किस दिशा में आगे बढ़ती है, लेकिन मैं नॉकआउट फिनिश की उम्मीद कर रहा हूं। मैं अपनी चुस्ती, पंच और किक्स पर निर्भर रहता हूं। मगर उन्होंने ग्राउंड फाइटिंग की कोशिश की तो मैं उसके लिए भी तैयार रहूंगा।”