9 दिसंबर को होने वाले महत्त्वपूर्ण मुकाबले में एडगर तबारेस ने जोहान गज़ाली को चित करने की ठानी
एडगर तबारेस ये साबित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि वो ONE Championship में सर्वश्रेष्ठ एथलीट्स के साथ मुकाबला करने के हकदार हैं।
9 दिसंबर को ONE Fight Night 17: Kryklia vs. Roberts में वापसी कर एक ‘करो या मरो’ के फ्लाइवेट मॉय थाई फाइट में वो युवा सनसनी जोहान गज़ाली का सामना करेंगे।
संगठन में अपने पहले दो मैचों में जीत हासिल न कर पाने के बाद तबारेस को पता है कि थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में ONE के ऐतिहासिक ऑल मॉय थाई कार्ड में 17 वर्षीय एथलीट के साथ उनकी फाइट बहुत बड़ी होने वाली है।
अब लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में उस मुकाबले के लिए अपनी अंतिम तैयारी में मैक्सिकन स्टार ने अपने फाइट कैंप और मानसिकता के बारे में onefc.com से बात की:
“मैं जीतने के लिए बहुत उत्सुक और प्रेरित हूं। इस फाइट की तैयारी के लिए मैंने अपनी बाकी सभी योजनाओं को रद्द कर दिया है।”
पूर्व WBC मॉय थाई इंटरनेशनल चैंपियन तबारेस को अब तक ONE में टॉप एथलीट्स के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा है और इस दौरान लंबे समय से ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन और ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर इलायस महमूदी के खिलाफ स्टॉपेज हार का सामना करना पड़ा।
साहसी प्रदर्शनों के बावजूद 29 वर्षीय एथलीट ने स्वीकार किया कि वो अपनी पहली प्रोमोशनल जीत की तलाश में अतिरिक्त दबाव महसूस कर रहे हैं:
“थाईलैंड में कई लोग मेरे पास आए और कहा कि मुझे अच्छा महसूस करना चाहिए क्योंकि हारने के बावजूद मैंने अच्छी फाइट्स लड़ी है। इसके बावजूद मुझे ऐसा महसूस होता है जैसे मुझे अब कुछ कर दिखाना ही होगा चाहे कुछ भी हो।”
दरअसल, तबारेस को पता है कि यहां लगातार तीसरी हार दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में उनके समय का अंत हो सकती है।
अपने दिल से विनम्र और ईमानदार वो इस तथ्य से पीछे नहीं हट रहे हैं कि ये उनके करियर की सबसे महत्वपूर्ण फाइट है, जो ये तय कर सकती है कि वो यहां रहेंगे या जाएंगे:
“मुझे लगता है कि मेरे लिए ये दिखाने का अवसर है कि मैं ONE में रहने का हकदार हूं और मैं इस अवसर को बर्बाद नहीं होने दूंगा। मुझे पता है कि मैंने ऐसा पिछली फाइट्स से पहले भी कहा था, लेकिन इस बार मेरी मानसिकता अलग है। मेरा करियर इस फाइट पर निर्भर है इसलिए मैं दिखाना चाहता हूं कि मैं ONE में रहने के योग्य हूं।
“मैं जोहान को कम नहीं आंक रहा हूं। वो एक युवा, अनुभवी फाइटर हैं, लेकिन मैं उनकी उम्र का इस्तेमाल उनके खिलाफ करना चाहता हूं। ये फाइट तय करेगी कि मैं ONE में रहूंगा या मुझे अलविदा कहना होगा।”
तबारेस को उम्मीद है कि अनुभव से उन्हें गज़ाली पर जीत हासिल होगी – ‘वो सिर्फ एक बच्चे हैं’
एडगर तबारेस को ONE Fight Night 17 में कोई आसान काम नहीं दिया गया है।
उनके प्रतिद्वंदी अमेरिकी-मलेशियाई युवा जोहान गज़ाली का ONE में अपराजित चार फाइट्स का रिकॉर्ड है और उन्हें पूरे मॉय थाई में सबसे होनहार युवा प्रतिभाओं में से एक माना जाता है।
लेकिन “जोजो” की युवावस्था और ऊर्जा उन्हें कुछ मामलों में मदद कर सकती है। तबारेस का कहना है कि उनकी खुद की परिपक्वता और शारीरिक विकास 9 दिसंबर को उनके लिए फायदेमंद होगा:
“मुझे ये कहना पसंद नहीं है कि मैं अपने विरोधियों से बेहतर हूं। मुझे लगता है कि मेरी एक ताकत मेरी परिपक्वता और अनुभव होगी। मैं उम्र में उनसे बड़ा हूं और मैं अपनी बेहतरीन शारीरिक अवस्था में हूं। जबकि जोहान मजबूत है, लेकिन वो अभी भी एक बच्चे हैं।”
मैक्सिकन स्टार ने उस परिपक्वता का उपयोग कर शानदार अंदाज में गज़ाली को मात देने की योजना बनाई है।
एक ही पंच से एक तेज नॉकआउट के बजाय तबारेस अतिरिक्त 50,000 यूएस डॉलर्स के प्रदर्शन बोनस के साथ विजयी होने की कल्पना कर रहे हैं, जहां वो एक घमासान संग्राम में जीत हासिल करना चाहते है जो उनके देश की कॉम्बैट शैली को प्रदर्शित करता है।
उन्होंने आगे कहा:
“मैं नहीं चाहता कि ये फाइट आखिरी राउंड तक जाए। मैं चाहता हूं कि फाइट स्टॉपेज से समाप्त हो और मैं एक बोनस अर्जित करना चाहता हूं। हम ये देखेंगे कि इस रणनीति के साथ फाइट कैसी जाएगी जिसे हम जोहान के खिलाफ उपयोग करने की योजना बना रहे हैं और मैं इसमें अपना सब कुछ देने जा रहा हूं।
“मुझे पीटा जाना, लहूलुहान होना, कट जाना पसंद है। मैं इस फाइट में इस मैक्सिकन शैली को दिखाना चाहता हूं।”