काइरत अख्मेतोव अमेरिका में फाइट के सपने को पूरा करने के लिए तैयार – ‘वर्ल्ड टाइटल फाइट मिलना डिज़र्व करता हूं’
अमेरिका से काइरत “द कज़ाख” अख्मेतोव की कई यादें जुड़ी हुई हैं और शनिवार, 6 मई को वो एक और यादगार लम्हे के साक्षी बन जाएंगे।
कोलोराडो के 1stBank सेंटर में हो रहे ONE के अमेरिकी धरती पर डेब्यू इवेंट ONE Fight Night 10: Johnson vs. Moraes III में #2 रैंक के कंटेंडर अख्मेतोव का सामना रैंकिंग्स में चौथे स्थान पर मौजूद रीस मैकलेरन से होगा।
इस इवेंट को डिमिट्रियस जॉनसन और एड्रियानो मोरेस के बीच ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल ट्रायलॉजी बाउट हेडलाइन कर रही होगी। वहीं अख्मेतोव भी इतने धमाकेदार इवेंट का हिस्सा बनने के सपने को पूरा करने के लिए बेताब हैं।
उन्होंने ONEFC.com से कहा:
“मैं अमेरिका में फाइट के मौके को लेकर गर्व महसूस कर रहा हूं। मैं बचपन से इस लम्हे का सपना देखता आया हूं और अब मेरा सपना पूरा होने जा रहा है। मैं ऐसे कार्ड का हिस्सा बनने को लेकर गौरवान्वित हूं, जिसमें डिमिट्रियस जॉनसन समेत कई अन्य महान फाइटर्स भी हैं। मैं जीत के लिए पूरी ताकत लगाने वाला हूं।”
चूंकि अख्मेतोव की अमेरिका से कई यादें जुड़ी हैं इसलिए यहां फाइट करना उनके लिए एक खास लम्हा होगा।
उन्होंने 2014 से 2016 तक न्यू मेक्सिको में स्थित फेमस Jackson Wink MMA Academy में ट्रेनिंग की थी, लेकिन इस देश में कभी फाइट नहीं कर पाए।
उन्हें ये जगह और यहां के लोग बहुत पसंद आए और अब 7 साल बाद अमेरिका में वापस आने को लेकर उत्साहित हैं, जहां वो प्रोमोशन के सबसे ऐतिहासिक इवेंट का हिस्सा बनने जा रहे हैं।
“द कज़ाख” ने कहा:
“मैं अमेरिका में दुनिया के बेस्ट फाइटर्स के साथ ट्रेनिंग कर बहुत खुश था। मुझे यहां के लोगों की मानसिकता बहुत अच्छी लगी। मुझे अहसास हुआ कि अमेरिका वाकई में ‘Land of Opportunity’ है। मैंने फिल्मों में देखा था कि अमेरिकी लोग कैसे रहते हैं और यहां आने के बाद भी वैसा ही महसूस हुआ। असल में अमेरिका वैसा ही है, जैसा फिल्मों में दिखाया जाता है। मैं यहां के माहौल से बहुत प्रभावित हुआ।
“मैं अब वहां वापसी के लिए उत्सुक हूं क्योंकि मुझे अमेरिका गए काफी समय बीत चुका है। एक ऐसी जगह पर जाना हमेशा अच्छा अनुभव होता है जहां आपने अच्छा समय बिताया हो। मैं अमेरिका जाने को लेकर उत्सुक हूं।”
खुद को अगला फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर बनाना चाहते हैं अख्मेतोव – ‘मैं समय बर्बाद नहीं करना चाहता था’
#2 रैंक के फ्लाइवेट MMA कंटेंडर काइरत अख्मेतोव इस समय 5 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं और अपने अगले प्रतिद्वंदी रीस मैकलेरन को भी हरा चुके हैं। वो डिमिट्रियस जॉनसन बनाम एड्रियानो मोरेस मैच के परिणाम का इंतज़ार कर सकते थे।
मगर अख्मेतोव अपने समय को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहते थे।
डिविजन के पूर्व किंग ने “लाइटनिंग” के साथ रीमैच का ऑफर स्वीकार किया, जिन्हें उन्होंने मार्च 2019 में सर्वसम्मत निर्णय से हराया था। उन्होंने फाइटिंग जारी रखने और अच्छी लय में बने रहने के लिए इस मैच का हिस्सा बनने का फैसला लिया।
उन्होंने बताया:
“मैं रीस से पहले ही फाइट कर चुका था इसलिए दोबारा उनके खिलाफ मैच मिलने से चौंक उठा था। मैं बार-बार एक ही एथलीट से नहीं भिड़ना चाहता और हर बार नई चुनौतियों का सामना करना चाहता हूं। मगर मुझे केवल फाइटिंग पर ध्यान देना है, मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मेरा प्रतिद्वंदी कौन है इसलिए मैंने ऑफर को स्वीकार किया।
“मैं इस ऑफर को ठुकरा कर मोरेस बनाम जॉनसन मैच के विजेता का इंतज़ार कर सकता था, लेकिन मैं समय को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहता। मैं भगवान के अलावा किसी से नहीं डरता। मैं इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार हूं।”
अख्मेतोव मानते हैं कि उन्हें वर्ल्ड टाइटल शॉट मिलना चाहिए और अगले मैच में एक टॉप कंटेंडर के खिलाफ जीत उनके दावे को मजबूती दे रही होगी।
इसलिए वो ONE Fight Night 10 के मेन इवेंट का परिणाम आने के समय खुद को टाइटल के अगले चैलेंजर के रूप में पेश करना चाहते हैं।
35 वर्षीय स्टार ने कहा:
“मैंने टाइटल मैच हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की है। मेरे डिविजन में अब मोरेस को जॉनसन के खिलाफ तीसरी फाइट मिलने वाली है। मैं खाली बैठकर समय बर्बाद नहीं करना चाहता था इसलिए रीस के साथ फाइट के ऑफर को स्वीकार किया। अगर जॉनसन को प्रतिद्वंदी ना मिला होता तो मैं खुद को टॉप कंटेंडर मान रहा होता। मेरा मानना है कि मुझे काफी समय पहले ही चैंपियनशिप मैच मिल जाना चाहिए था।
“6 मई को मैं साबित करना चाहता हूं कि मैं टॉप कंटेंडर हूं और वर्ल्ड टाइटल फाइट मिलना डिज़र्व करता हूं।”