ONE Friday Fights 58 से पहले सेकसन ने अपनी धमाकेदार फॉर्म पर चर्चा की – ‘मेरी जिंदगी बहुत बदल गई’
सेकसन “द मैन हू यील्ड्स टू नो वन” ओर क्वानमुआंग एक समय मॉय थाई से रिटायर होने वाले थे, लेकिन ONE Championship ने उनकी किस्मत ही बदल डाली।
थाई दिग्गज ने पिछले साल दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में 8-0 का रिकॉर्ड कायम किया और अब वो 5 अप्रैल को होने वाले ONE Friday Fights 58: Superbon vs. Grigorian II से 2024 की शानदार शुरुआत करना चाहेंगे, जब उनका सामना 142-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में जापानी स्ट्राइकर याटुरो असाही से होगा।
सेकसन को भले ही थाईलैंड में बड़ा सुपरस्टार माना जाता था, लेकिन अपने अनोखे और आक्रामक स्टाइल की वजह से वो ग्लोबल स्टारडम हासिल करने में कामयाब रहे।
इसके अतिरिक्त वो अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित करने में सफल हुए, जब उन्होंने ONE Championship के साथ छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया।
35 वर्षीय स्टार ने onefc.com को बताया:
“जब से मैंने अपने करियर की शुरुआत की, तब से पिछला साल सबसे शानदार रहा। वो मेरे जीवन का सबसे कामयाब साल था। मेरी जिंदगी बहुत बदल गई है। जीवन की गुणवत्ता में भी काफी सुधार हुआ है।
“खुद की देखभाल करना, ट्रेनिंग और एक साथ देने वाला परिवार होना जिसमें मेरे बेटे, पत्नी और माता-पिता शामिल हैं, इससे बहुत फायदा होता है।”
सेकसन ने पिछले साल जनवरी में डेब्यू करते हुए टायसन हैरिसन के साथ जबरदस्त मुकाबला किया और साल का अंत रिवर डैज़ के साथ धमाकेदार मैच से किया। हरेक प्रदर्शन से उन्होंने हर कॉम्बैट स्पोर्ट्स फैन को झूमने पर मजबूर कर दिया था।
उन्होंने बताया:
“अभी के लिए खुद में सुधार की गुंजाइश नहीं लगती। क्योंकि ONE में फाइट करना मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है। रिटायरमेंट के बारे में सोचने से लेकर स्टार बनने तक, मेरी जिंदगी पूरी तरह से पलट गई। मैं अभी अपने जीवन से संतुष्ट हूं।
“मुझे तभी दबाव महसूस होगा, जब लगेगा कि मेरा प्रदर्शन मजेदार नहीं रहा। मेरा लक्ष्य रिंग में अपना सर्वश्रेष्ठ देना है और थाईलैंड व दुनिया भर के फैंस का मनोरंजन करना है।”
याटुरो असाही को जल्दी नॉकआउट करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं सेकसन
सेकसन ओर क्वानमुआंग को लगता है कि याटुरो असाही के खिलाफ उनकी अगली बाउट बहुत ही धमाकेदार रह सकती है।
चार बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन अपने प्रतिद्वंदी को काबिल समझते हैं और उन्हें लगता है कि जापानी सनसनी ONE में अपने डेब्यू में शानदार प्रदर्शन कर खुद को साबित करना चाहेंगे।
“द मैन हू यील्ड्स टू नो वन” ने असाही के बारे में कहा:
“मैंने उनकी फाइट वीडियो देखी हैं और मुझे लगता है कि उनके कॉम्बिनेशन और मूवमेंट अच्छी हैं। मैं उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकता क्योंकि मैं जानता हूं कि ONE जिन भी फाइटर्स से मुझे भिड़ाता है, वो शीर्ष स्तर के होते हैं। ये फाइट मेरे लिए एक कठिन परीक्षा होगी।
“उनके कॉम्बिनेशन ताकतवर हैं, खासकर बॉडी शॉट्स। एक और चीज जिस पर मेरा ध्यान गया है, वो है उनकी नीज़। वो मेरा डटकर सामना करेंगे। वो आसानी से हार नहीं मानेंगे।”
275 फाइट्स का अनुभव रखने वाले दिग्गज अपने प्रतिद्वंदी, जिन्होंने जापानी सर्किट में किकबॉक्सिंग नियमों के तहत मुकाबले किए हैं, से एक कदम आगे रहने की उम्मीद कर रहे हैं।
उन्होंने कहा:
“उनकी मॉय थाई स्किल्स में अभी कमी है। वो पास आकर लड़ने में इतने अच्छे नहीं हैं। मुझे इस क्षेत्र में बढ़त मिलेगी क्योंकि मैं अपना हरेक मॉय थाई हथियार इस्तेमाल कर सकता हूं। मैं अपनी एल्बोज़ और नीज़ को अच्छे से उपयोग में ला सकता हूं।
“अगर मैं उन्हें नॉकआउट कर पाया तो जल्दी करने की कोशिश करूंगा। आप जापानी बॉक्सर्स को हल्के में नहीं ले सकते। वो कॉम्बिनेशनंस के साथ भारी भरकम अटैक करते हैं। मैं जानता हूं कि उनसे धीमा हूं। लेकिन मैं एल्बोज़ को ज्यादा इस्तेमाल करने का प्रयास करूंगा। मैं उन्हें जल्द से जल्द नॉकआउट करने की कोशिश करूंगा।”