आर्टेम बेलाख वापसी कर एंख-ओर्गिल बाटरखू के खिलाफ खुद को साबित करने के लिए उत्साहित – ‘पिछली गलतियां सुधार ली हैं’

Artem Belakh Kwon Won Il ONE Fight Night 11 1

ONE Fight Night 18 में जीत हासिल कर आर्टेम बेलाख 2024 को अपने नाम करने का प्रयास करेंगे।

2023 में अपनी ONE में पहली हार और कई चोटों से जूझने के बाद रूसी फाइटर पिछले साल की कड़वी यादों को भुलाकर शनिवार, 13 जनवरी को एंख-ओर्गिल बाटरखू के खिलाफ नई सिरे से शुरुआत करना चाहेंगे।

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने वाले बेंटमवेट MMA मैच में बेलाख का सामना मंगोलियाई उभरते हुए स्टार से होगा और हाल ही के अनुभव के बाद उन्हें उम्मीद है कि वो एक सुधरे हुए मार्शल आर्टिस्ट के रूप में रिंग में उतरेंगे।

पिछले साल जून में क्वोन वोन इल के खिलाफ आई तकनीकी नॉकआउट वाली हार के बाद 27 वर्षीय स्टार उससे सीखे सबक को अगली फाइट में आजमाना चाहते हैं।

बेलाख ने onefc.com को बताया: 

“पहली बात ये कि मैं अपनी हार को गरिमा के साथ लेता हूं। जो हुआ सो हुआ। मैंने पिछली गलतियां सुधार ली हैं और वापसी कर खुश हूं।

“हम एक नए गेम प्लान पर काम कर रहे हैं। मैं हर ट्रेनिंग सेशन के साथ खुद में सुधार कर रहा हूं। मेरे इर्द-गिर्द काफी अच्छे लोग हैं और एक टॉप प्रतिद्वंदी के खिलाफ मिले मौके से खुद को साबित करने के लिए शुक्रगुजार हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि ये कार्ड ONE और MMA फैंस के लिए 2024 की शानदार शुरुआत करेगा।

“मैं काम पर लौटकर खुश हूं और अपना 100 फीसदी देना चाहता हूं। अगर आप देखना चाहते हैं कि कोई आदमी अपने काम का आनंद कैसे लेता है तो फाइट देखना ना भूलें।”

https://www.onefc.com/athletes/artem-belakh/

क्वोन के खिलाफ हुए मैच के बाद बेलाख की मुश्किलें बढ़ गई थीं, लेकिन उन्हें ट्रेनिंग और मुकाबला करने की नई प्रेरणा दी।

अब जब वो पूरी तरह से ठीक हो गए हैं तो क्रासनदोर निवासी एथलीट अपने सपनों को पूरा करने के लिए जी-जान से जुट गए हैं।

अब वो पूरी तरह से एक नई टीम का हिस्सा बन गए हैं और मानते हैं ये उन्हें करियर में अगले स्तर पर पहुंचाने में मदद करेगा:

“मेरी काफी सारी सर्जरी हुई हैं, दो बाएं हाथ और एक नाक की। अब मेरा स्वास्थ्य ठीक है और MMA की दुनिया को फतह करने के लिए तैयार हूं।

“यकीनन, मैंने अपनी पिछली गलतियों को पहचाना है और उन्हें ठीक करने के लिए काम कर रहा हूं। रीहैब की प्रक्रिया से गुजरते हुए मैंने अपनी ट्रेनिंग में कुछ फेरबदल और तालमेल बैठाया है।

“मेरा ध्यान पूरी तरह से MMA पर है। मैं अभी कोई दूसरी नौकरी नहीं कर रहा हूं। मुझे लगता है कि ये मेरे दृष्टिकोण में आया बड़ा बदलाव है।”

बेलाख ने मैच को लेकर अपना गेम प्लान उजागर किया

आर्टेम बेलाख ONE Fight Night 18 में एंख-ओर्गिल बाटरखू के खिलाफ मैच जीतकर दोबारा लय वापस पाना चाहते हैं।

जहां एक तरफ रूसी फाइटर हार के बाद वापसी कर रहे होंगे, वहीं मंगोलिया के उभरते हुए फाइटर लगातार तीन मैच जीतकर इस मुकाबले में उतरेंगे, इसमें से उन्होंने दो फाइट में फिनिश किया है।

बेलाख अपने प्रतिद्वंदी की प्रतिभा से अच्छी तरह वाकिफ हैं, लेकिन 13 जनवरी को उनकी कोशिश सिर्फ अपने गेम को अमल में लाने पर है:

“फाइट का कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से पहले ही मैंने उनकी (एंख-ओर्गिल) की फाइट्स देखी हुई थीं और सोचा था कि ये अच्छे प्रतिद्वंदी हो सकते हैं। आमतौर पर, मैं अपने डिविजन के सभी फाइटर्स के मैच देखता हूं।

“मैं उनकी ताकत और कमजोरी के बारे में नहीं सोचता। मैं सिर्फ ये सोचता हूं कि मेरा पास क्या है और अपने विरोधी के खिलाफ क्या कर सकता हूं। ये चीजें मेरी ट्रेनिंग टीम देखती है और मुझे उन पर पूरा भरोसा है। हम सिर्फ उसी प्लान पर काम कर रहे हैं।”

अगली फाइट की अहमियत को जानते हुए बेलाख जीत हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

27 वर्षीय स्टार को लगता है कि उनकी ऑलराउंड स्किल्स उन्हें अंख-ओर्गिल के खिलाफ बढ़त दिलाएंगी और उन्होंने वादा किया है कि वो लगातार पुश करते रहेंगे, जिससे मंगोलियाई फाइटर को दिक्कत होगी।

बेलाख ने इस मैच के लिए अपने गेम प्लान के बारे में बताते हुए कहा:

“एक फाइटर के तौर पर मेरी बहुमुखी प्रतिभा, ट्रेनिंग को लेकर मेरा रुख और वापसी की खुशी ही मुझे फायदा पहुंचाएगी।

“मैं तीन राउंड के युद्ध के लिए तैयार हूं, जिसका एक-एक मिनट तीव्र और शानदार होगा। और जैसे ही मुझे फिनिश करने का मौका मिलेगा, जरूर करूंगा। मैं अपनी जीत और काम को लेकर आश्वस्त हूं।”

न्यूज़ में और

EK 4554
2120
Anatoly Malykhin Oumar Kane ONE 169 78
Ok Rae Yoon Alibeg Rasulov ONE Fight Night 23 57
John Lineker Alexey Balyko ONE Fight Night 25 42
Kiamrian Abbasov Christian Lee ONE on Prime Video 4 1920X1280 34
Prajanchai PK Saenchai Jonathan Di Bella ONE Friday Fights 68 7
Aslamjon Ortikov Watcharaphon Singha Mawynn ONE Friday Fights 54 11 1
Anatoly Malykhin Oumar Kane ONE 169 68
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 89
Kongchai Chanaidonmueang Chokpreecha PK Saenchai ONE Friday Fights 87 42
73127