नाकाहारा ने ऊलू को पहले राउंड में नॉकआउट कर उनके अपराजित रिकॉर्ड को ध्वस्त किया
ONE: FISTS OF FURY II में योशिकी नाकाहारा ने रुसलान “स्नो लैपर्ड” एमिलबेक ऊलू को फिनिश कर उनके अपराजित रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।
शुक्रवार, 5 मार्च को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में हुए फेदरवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबले में जापानी स्टार ने अपने किर्ग प्रतिद्वंदी को पहले ही राउंड में नॉकआउट कर धमाका दिया।
मैच की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई, जहां दोनों एथलीट्स एक-दूसरे को फिनिश करना चाहते थे। नाकाहारा ने जैब लगाया, वहीं 12-0 के रिकॉर्ड को लिए सर्कल में उतरे “स्नो लैपर्ड” अटैक करने के मौके की तलाश करते नजर आए।
ऊलू की ओर से पहला प्रभावशाली अटैक जैब-क्रॉस के बाद राइट नी-राइट पंच कॉम्बिनेशन के रूप में आया। Ak-Bars Team के मेंबर ने एक बार राइट किक और राइट पंच लगाते हुए अपने शॉट्स के प्रभाव को दोगुना कर दिया।
वहीं नाकाहारा तब तक शॉट्स के प्रभाव को झेलते रहे, जब तक उन्हें जवाबी हमला करने का मौका नहीं मिला। दमदार स्ट्रेट लेफ्ट लगाकर अपने लंबे प्रतिद्वंदी को क्षति पहुंचाई।
ऊलू ने जोरदार राइट हैंड लगाया, लेकिन उनका फुटवर्क उनकी आक्रामकता से मेल नहीं खा रहा था। उनकी इस कमजोरी का नाकाहारा ने भरपूर फायदा उठाते हुए उन्हें खतरनाक तरीके से हुक लगाया।
Mach Dojo के स्टार का राइट पंच सीधे “स्नो लैपर्ड” के जबड़े पर जाकर लैंड हुआ, नेरिन निवासी एथलीट अगले ही पल मैट पर गिरे नजर आए। ऊलू ने अपने प्रतिद्वंदी के पैर को जकड़ने की कोशिश की, लेकिन नाकाहारा ने खुद को छुड़ाकर एक दमदार पंच लगाया।
ऊलू खुद को डिफेंड कर पाने की स्थिति में नहीं थे इसलिए अगले ही पल नाकाहारा ने लेफ्ट हैंड्स की बरसात कर दी और रेफरी ने केवल 90 सेकंड बाद ही मुकाबले को समाप्त कर दिया।
ये ONE में उनकी दूसरी नॉकआउट जीत रही और उनका रिकॉर्ड अब 14-5 का हो गया है, साथ ही उन्हें स्टार्स से भरे फेदरवेट डिविजन के टॉप 5 में भी जगह मिल सकती है।
ये भी पढ़ें: ONE: FISTS OF FURY II – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, अलीअकबरी vs कांग