ONE Friday Fights 49 के मेन इवेंट में नाकरोब की शानदार जीत, युवा सनसनियों के जबरदस्त नॉकआउट

Nakrob Fairtex Pettonglor Sitluangpeenumfon ONE Friday Fights 49 7

शुक्रवार, 26 जनवरी को दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन की थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में जबरदस्त इवेंट के साथ वापसी हुई।

एशियाई प्राइमटाइम पर लाइव प्रसारित हुए ONE Friday Fights 49 में 12 धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले, जिसमें कई सारे नॉकआउट्स भी शामिल रहे।

इससे पहले कि फैंस का ध्यान रविवार, 28 जनवरी को होने वाले ONE 165: Superlek vs. Takeru पर जाए, आइए जानते हैं कि इस शुक्रवार को हुए ONE Friday Fights में क्या-क्या हुआ।

नाकरोब ने वापसी करते हुए पेटटोंगलोर को शिकस्त दी

नाकरोब फेयरटेक्स और पेटटोंगलोर सिटलुआंगपीनमफोन के बीच फ्लाइवेट मॉय थाई मैच में पूरे नौ मिनट शानदार एक्शन देखने को मिला।

शुरुआत से दोनों ने एक दूसरे पर जमकर वार शुरु कर दिए। पेटटोंगलोर ने पंच लगाकर अपने विरोधी को गिरा दिया, लेकिन Fairtex Training Center के स्टार ने अच्छी वापसी की।

तीसरे राउंड में नाकरोब ने अपनी तरफ से नॉकआउट अर्जित किए और सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल करते हुए अपने रिकॉर्ड को 64-21 किया।

कोंगचाई की ताकत के आगे गोंज़ालेज़ की एक ना चली

Kongchai Chanaidonmueang Xavier Gonzalez ONE Friday Fights 49 6

127-पाउंड कैचवेट मॉय थाई रीमैच में कोंगचाई चानेडोनमुएंग ने ज़ेवियर गोंज़ालेज़ आमने-सामने आए।

पूरी बाउट के दौरान स्पेनिश एथलीट ने जबरदस्त पंच लगाए। थाई एथलीट भी काउंटर पंचों और लेफ्ट किक्स के दम पर विरोधी के हमलों का जवाब दे रहे थे।

अंत में जजों ने कोंगचाई के पक्ष में सर्वसम्मत निर्णय से फैसला सुनाया और उनका रिकॉर्ड अब 72-11 हो गया है।

ओन्दाश ने पार्नपेट को पहले राउंड में किया ढेर

अब्दुल्लाह ओन्दाश और पार्नपेट सोर जोर लैकमुआंगनोन स्ट्रॉवेट मॉय थाई मैच में एक दूसरे के खिलाफ उतरे।

लेबनानी स्ट्राइकर ने विरोधी के जबड़े पर पंच जड़ने के बाद उनके लिवर के हिस्से पर पंच लगाकर पहले मिनट के 1:12 पर मैच खत्म कर दिया।

इस जीत के साथ ओन्दाश का करियर रिकॉर्ड 19-1 और ONE रिकॉर्ड 3-0 हो गया है।

खुनपोनोई के लेफ्ट हैंड ने शाहमारज़ादे का काम किया तमाम

खुनपोनोई सोर सोमाई ने 136-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले के दूसरे राउंड में अमिल “द प्रॉब्लम” शाहमारज़ादे को स्टॉपेज के जरिए मात दी।

खुनपोनोई ने अपने प्रतिद्वंदी को स्ट्रेट लेफ्ट हैंड जड़कर दूसरे राउंड के 1:44 मिनट पर नॉकआउट फिनिश हासिल किया।

Sor Sommai टीम के प्रतिनिधि का रिकॉर्ड अब 119-32 का हो गया है।

योडनमचाई ने चोकडी को दूसरे राउंड में नॉकआउट किया

योडनमचाई फेयरटेक्स ने अपने डेब्यू के बाद से ही एटमवेट मॉय थाई डिविजन पर लगातार तीन नॉकआउट से छाप छोड़ी है और चोकडी मैक्सजंडी के खिलाफ ऐसा कर इस सिलसिले को जारी रखा।

उन्होंने लेफ्ट एल्बो लगाकर चोकडी को दूसरे राउंड में 2:39 मिनट पर ढेर किया और करियर रिकॉर्ड को 63-20 कर लिया है।

काइमूखाओ ने सिटीचाई को तकनीकी नॉकआउट से हराया

123-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में काइमूखाओ वोर जाकावट और सिटीचाई सोर डेचापैन ने कुल मिलाकर सात नॉकडाउंस किए।

काइमूखाओ ने मैच की शुरुआत में दो नॉकडाउन बटोरे और उसके बाद सिटीचाई ने शानदार वापसी करते हुए पहले राउंड के खत्म होने तक खुद भी दो नॉकडाउन हासिल कर लिए थे। दूसरे राउंड में काइमूखाओ ने फिर दो बार नॉकडाउन हासिल कर मैच को तकनीकी नॉकआउट से जीता।

इस धमाकेदार जीत ने 18 वर्षीय सनसनी के रिकॉर्ड को 31-10 कर दिया है।

योड-आईक्यू और बोहिच के बीच तीन राउंड का जोरदार मुकाबला

योड-आईक्यू ओर पिमोलश्री ने राफी बोहिच के खिलाफ अपने अब तक के करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और तीन राउंड के कड़े बेंटमवेट मॉय थाई मुकाबले में सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की।

तीनों राउंड्स में दोनों ने एक दूसरे पर जमकर वार-पलटवार किए और अटैक का कोई मौका नहीं छोड़ा।

PK Saenchai Muay Thai Gym के स्टार को जजों ने सर्वसम्मत निर्णय से विजेता घोषित कर रिकॉर्ड को 119-36 किया।

हैगर्टी का शानदार डेब्यू, दांकालोंग को किया ढेर

इंग्लिश स्ट्राइकर फ्रेडी हैगर्टी ने स्ट्रॉवेट मॉय थाई मैच में दांकालोंग सोर डेचापैन का सामना किया और अपने पहले मैच मुकाबले में जबरदस्त छाप छोड़ी।

2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन जोनाथन हैगर्टी के छोटे भाई ने दूसरे राउंड के 14 सेकंड पर पंच कॉम्बिनेशन के दम पर फाइट को नॉकआउट से जीता।

इस शानदार जीत से उनका रिकॉर्ड अब 21-4 हो गया है।

सेवकेत को हराकर दयाकाएव की लगातार दूसरी जीत

अब्दुल्ला दयाकाएव ने ONE Friday Fights में लगातार दूसरी जीत हासिल की, जब उन्होंने सेवकेत “टर्किश असासिन” सेरकेज़ को बेंटमवेट मॉय थाई मुकाबले के दूसरे राउंड में हराया।

दूसरे राउंड में रूसी स्टार ने सेरकेज़ पर दबाव बनाकर 1:39 मिनट पर शॉर्ट लेफ्ट हुक जड़कर मैच को अपने नाम किया और उनका रिकॉर्ड 9-1 हुआ।

ओन्दाश के बॉडी पंचों से यैंगडम ढेर

युवा सनसनी रमादान “द स्कॉर्पियन” ओन्दाश ने शायद इससे अच्छे प्रोमोशनल डेब्यू की कल्पना नहीं की होगी, जब उन्होंने यैंगडम सोर टोर हिउबैंगसाइन को 123.6-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में पराजित किया।

“द स्कॉर्पियन” का बॉक्सिंग गेम शुरुआत से ही तेज-तर्रार और ताकतवर नजर आया। उन्होंने एक जबरदस्त बॉडी शॉट जड़कर फाइट को 1:20 मिनट पर खत्म किया।

इस जीत के बाद Tiger Muay Thai टीम के स्टार का रिकॉर्ड 9-2 हो गया है।

फाज़िल ने यूं को तीन राउंड की फाइट में हराया

वेल्टरवेट MMA मुकाबले में नमो “सैफ” फाज़िल और जे “वन पंच” वूंग यूं ने शुरुआत से लेकर अंत तक ताबड़तोड़ अटैक किए।

लेकिन फाज़िल के सटीक हमलों ने उन्हें सर्वसम्मत निर्णय से जीत दिलाने में मदद की।

इस जीत के बाद उनका रिकॉर्ड 6-1 हो गया है।

फुसिनी पर भारी पड़ीं करीम

Anita Karim Adriana Fusini ONE Friday Fights 49 24

इवेंट की शुरुआत विमेंस एटमवेट MMA मैच से हुई, जहां पाकिस्तानी फाइटर अनीता “द आर्म कलेक्टर” करीम का सामना इटालियन स्टार एड्रियाना “द हरिकेन” फुसिनी से हुआ।

पाकिस्तानी स्टार ने मैच के शुरुआती पलों में ही प्रतिद्वंदी को डबल लेग टेकडाउन लगाकर मैट पर गिरा दिया।

वहां से Fairtex Training Center की स्टार ने पहले राउंड के 2:20 मिनट पर अमेरिकाना सबमिशन मूव लगाकर मैच को अपने नाम किया। ये 27 वर्षीय फाइटर की ONE Friday Fights में पहली और ONE Championship के बैनर तले तीसरी जीत दर्ज की।

न्यूज़ में और

Chartpayak Saksatoon Kompet Fairtex ONE Friday Fights 104 22 scaled
5023 scaled
Liam Nolan Nauzet Trujillo ONE Fight Night 19 39 scaled
Zebaztian Kadestam Roberto Soldic ONE Fight Night 10 72
Alessio Malatesta Abdulla Dayakaev ONE Friday Fights 96 18 scaled
Roman Kryklia Lyndon Knowles ONE Fight Night 30 72 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 5 scaled
Alexis Nicolas Regian Eersel ONE Fight Night 25 46
Seksan Or Kwanmuang River Daz ONE Friday Fights 46 52 scaled
Nabil Anane Superlek Kiatmoo9 ONE 172 40 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 12 scaled
Rambong Sor Therapat Patakake Sinbimuaythai ONE Friday Fights 90 26 scaled