Nas Academy ने फैंस को ऑफिशियल ONE Championship क्रिएटर्स बनने का मौका दिया
अगर आप ONE Championship के बड़े फैन हैं और आपको लगता है कि कॉन्टेंट बनाने में आप माहिर हैं तो ये एक नया मौका है, जो आपकी इस रुचि को बहुत आगे तक ले जा सकता है।
ONE Championship और NAS Daily ने मिलकर फैंस को वीडियो क्रिएटर्स बनाने के लिए चार महीने का मुफ्त ट्रेनिंग कोर्स देने की पेशकश की है। ट्रेनिंग में स्क्रिप्टिंग, शूटिंग, एडिटिंग और शॉर्ट-फॉर्म वीडियो पब्लिश करने के पाठ शामिल होंगे।
ट्रेनिंग पीरियड के आखिर में 5 वीडियो बनाने के लिए 150 लोगों को चुना जाएगा। टॉप 100 ऑफिशियल ONE Championship क्रिएटर्स बन जाएंगे और लाइव इवेंट तक पहुंचने का मौका व मर्चेंडाइस हासिल करेंगे। इसके साथ ही उन्हें कई एक्सक्लूसिव मौके भी मिलेंगे।
Nas Academy की स्थापना Nas Daily के नुसीर यासीन ने की थी, जिन्होंने दुनिया की यात्रा की और हर उस स्थान का एक मिनट का वीडियो बनाया, जहां वो सीधे 1,000 दिनों तक गए थे।
अरब-इज़राइली व्लॉगर ने ऐसा कॉन्टेंट क्रिएट किया, जो मजेदार, आकर्षक और हमेशा प्रेरणादायक था। उसको उन्होंने फेसबुक, इंस्टाग्राम और टिकटॉक जैसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट किया।
6 अरब से अधिक वीडियो व्यूज़ के साथ Nas Daily के फेसबुक पर 2 करोड़ से अधिक, इंस्टाग्राम पर 33 लाख और टिकटॉक पर 39 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।
ONE Championship सुपरस्टार्स के करीब जाने और उनको जानने का मौका पाएं
इस बेहतरीन मौके में जो सबसे बड़ी खास बात है वो ये कि इसमें आपको अपने पसंदीदा ONE Championship सुपरस्टार से मिलने का अवसर मिल रहा है।
रोस्टर में वर्ल्ड क्लास एथलीट शामिल हैं, जो 80 से अधिक देशों का प्रतिनिधित्व करते हैं और MMA, मॉय थाई, किकबॉक्सिंग और सबमिशन ग्रैपलिंग के साथ कई तरह के कॉम्बैट स्पोर्ट्स में मुकाबले करते हैं।
इसका मतलब ये हुआ कि ONE Championship कॉन्टेंट क्रिएटर्स इन एथलीट्स के जीवन के बारे में गहराई से जान सकेंगे, उनके सपनों की खोज कर सकेंगे और उनकी सबसे बड़ी जीत के बारे में जानकारी जुटा सकेंगे।