ग्रां प्री में दमदार प्रदर्शन कर सबसे महान विदेशी मॉय थाई फाइटर बनना है नासेरी का लक्ष्य
अमीर नासेरी ने पिछला दशक दुनिया के कई सारे प्रोमोशंस में फाइट कर बिताया है और अब आखिरकार उन्हें ONE Super Series के सबसे बेहतरीन स्ट्राइकर्स के खिलाफ खुद को परखने का मौका मिल रहा है।
20 मई को ईरानी-मलेशियाई एथलीट ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रयास करेंगे, जब ONE 157: Petchmorakot vs. Vienot में टूर्नामेंट के पहले राउंड में उनका सामना साइप्रस के स्टार सवास माइकल से होगा।
नासेरी अपने डेब्यू को जरा भी हल्के में नहीं ले रहे हैं और वो सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में मिलने वाले मौके का भरपूर फायदा उठाना चाहते हैं।
उन्होंने ONEFC.com को बताया:
“मुझे लगता है कि मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है और मैं ONE जैसे प्रोमोशन के लिए फाइट करना डिजर्व करता हूं। और हां, मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं। मुझे काफी पहले यहां आ जाना चाहिए था, लेकिन अब इससे फर्क नहीं पड़ता।
“अभी मैं यहां हूं। मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं और ONE में अपना फाइटिंग स्टाइल दिखाने के लिए उत्सकु हूं।”
मॉय थाई फैंस इस बात से भली-भांति वाकिफ हैं कि तेहरान के एथलीट सर्कल में अपना आक्रामक स्टाइल ला रहे हैं।
नासेरी मुख्य रूप से अपनी नीज़ और एल्बोज़ का इस्तेमाल करते हुए प्रतिद्वंदियों को नुकसान पहुंचाते हैं और कुछ मौकों पर जब इससे बात नहीं बनती तो वो “द आर्ट ऑफ 8 लिम्ब्स” के पूरे ज्ञान का इस्तेमाल कर जीत हासिल करने का प्रयास करते हैं।
इसी काबिलियत के दम पर उन्होंने कई सारे खिताब जीते और 29-5-1 का शानदार रिकॉर्ड खड़ा किया है।
सबसे खास बात ये है कि 30 वर्षीय स्टार ने आखिरी राउंड तक दिग्गज स्ट्राइकर साइन्चाई का सामना किया है और इसके अलावा वो प्रतिष्ठित Omnoi Stadium चैंपियनशिप जीतने वाले तीसरे गैर थाई एथलीट हैं।
ONE Championship के काफी सारी फैंस भले ही प्रोमोशन में एंट्री ले रहे स्टार से ज्यादा वाकिफ ना हों, लेकिन वो बड़ा कदम बढ़ाते हुए सबसे बड़े स्टेज पर अपना नाम बनाने को तैयार हैं।
नासेरी ने कहा:
“मैं ये साबित करना चाहता हूं कि मैं अब तक के सबसे बेहतरीन विदेशी मॉय थाई फाइटर्स में से एक हूं। मैं अच्छे फाइटर्स को हराकर ये बात साबित करना चाहता हूं।”
अपने बड़े लक्ष्यों के बावजूद, Tiger Muay Thai टीम के स्टार माइकल के खिलाफ होने वाले क्वार्टरफाइनल में बड़ी सावधानी से उतरेंगे।
43-4 के रिकॉर्ड वाले साइप्रस निवासी एथलीट बहुत ही खतरनाक स्ट्राइकर हैं, जिन्होंने अपनी आधे से ज्यादा फाइट्स को फिनिश किया है। “द बेबी फेस किलर” ने बेहतरीन प्रतियोगियों का मुकाबला करते हुए WBC और WMC मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल भी जीते हैं।
लेकिन नासेरी अपने प्रतिद्वंदी की इज्जत करते हैं और उनके खिलाफ धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं।
उन्होंने बताया:
“वो टेक्निकल फाइटर हैं। मुझे उनका स्टाइल पसंद है। वो आगे बढ़ना काफी पसंद करते हैं। मुझे भी ये करना बहुत पसंद है, जब किसी फाइट में दो आगे बढ़ने वाले फाइटर्स होते हैं तो एक नॉकआउट की उम्मीद की जा सकती है।
“मेरा स्टाइल अपने प्रतिद्वंदी को नुकसान पहुंचाने का होता है और मुझे उनसे खेलना पसंद नहीं है। मेरा मानना है कि मेरा स्टाइल ज्यादा आक्रामक और मजबूत है और मैं उन्हें हरा सकता हूं।”
नासेरी का मानना है कि वो मौका मिलने पर रोडटंग को कड़ी चुनौती दे सकते हैं
अभी के लिए अमीर नासेरी का पूरा ध्यान ONE 157 में होने वाले ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री क्वार्टरफाइनल में सवास माइकल पर लगा हुआ है।
उससे आगे की बात करें तो ईरानी-मलेशियाई स्टार टूर्नामेंट की सिल्वर बेल्ट को जीतकर डिविजन की चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करते हुए मौजूदा ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन की बादशाहत का अंत करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा:
“मैं वो बेल्ट जीतकर ONE वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहता हूं क्योंकि मुझे लगता है कि मैंने कई सारी छोटी बेल्ट जीती है और मेरे पास ONE की बेल्ट नहीं है।”
यकीनन, “द आयरन मैन” को पछाड़ना सिर्फ मुंह चलाने से कहीं ज्यादा कठिन काम है।
थाई मेगास्टार ने अपने डिविजन पर पिछले कई सालों से दबदबा बनाकर रखा है और वो ONE Super Series में अपराजित हैं। ऐसे में उनके सिल्वर बेल्ट को अपने नाम करने की संभावना अधिक है।
लेकिन भले ही नासेरी की रोडटंग से टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में मुलाकात हो, फाइनल में सामना हो या फिर वो टूर्नामेंट जीतकर वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करें, उन्हें पूरा विश्वास है कि वो अपनी आक्रामकता और ताकत की वजह से रोडटंग को मुश्किल में डाल सकते हैं।
ONE में डेब्यू करने जा रहे स्टार ने कहा:
“मुझे लगता है कि मेरा स्टाइल उनके खिलाफ अच्छा रहेगा। मुझे वो लोग काफी पसंद हैं जो आगे बढ़ते हैं और ये काफी मजेदार फाइट होगी। उन्हें पंच मारना पसंद है, मुझे एल्बोज़ मारना। मेरे हिसाब से ये फैंस के लिए मजेदार फाइट रहेगी।”