अल्वारेज़ के वर्ल्ड टाइटल शॉट मिलने के दावे पर बस्ट और नास्तुकिन ने कसा तंज
लाइटवेट स्टार्स पीटर “द आर्केंजल” बस्ट और टिमोफी नास्तुकिन मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स लैजेंड एडी “द अंडरग्राउंड किंग” अल्वारेज़ की उस बात से सहमत नहीं हैं, जिनमें वो कह रहे हैं कि उन्हें क्रिश्चियन “द वॉरियर” ली के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिलना चाहिए।
पूर्व UFC और Bellator लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन अल्वारेज़ ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए “द वॉरियर” के खिलाफ मैच की मांग की थी, लेकिन ली मानते हैं कि उन्हें टाइटल शॉट प्राप्त करने से पहले खुद को साबित करना होगा।
“द वॉरियर” की बात से बस्ट भी सहमत हैं।
पूर्व #3 रैंक के लाइटवेट कंटेंडर बस्ट को पिछले साल अक्टूबर में नास्तुकिन के खिलाफ ONE में अपनी पहली हार झेलनी पड़ी थी। उनका मानना है कि टाइटल शॉट प्राप्त करने से पहले “द अंडरग्राउंड किंग” को लगातार मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में डच स्टार ने कहा, “एडी एक लैजेंड हैं और प्रोमोशनल रिकॉर्ड 1-3 (ऑफिशियल रिकॉर्ड 1-2, 1 मुकाबला नो कॉन्टेस्ट में खत्म हुआ) है।”
“तुम्हें टाइटल शॉट हासिल करने के लिए इससे बेहतर प्रदर्शन करना होगा।”
बस्ट कहना चाह रहे हैं कि 2018 में ONE में आने के बाद से “द अंडरग्राउंड किंग” का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है।
37 वर्षीय अल्वारेज़ को डेब्यू में नास्तुकिन के खिलाफ हार झेलनी पड़ी, पूर्व ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन एडुअर्ड “लैंडस्लाइड” फोलायंग पर सबमिशन से जीत हासिल की, #4 रैंक के कंटेंडर यूरी लापिकुस के खिलाफ मुकाबला नो-कॉन्टेस्ट के रूप में समाप्त हुआ और #3 रैंक के कंटेंडर ओक रे यूं के खिलाफ करीबी मुकाबले में हार झेलनी पड़ी।
लेकिन अल्वारेज़ अपने पिछले 2 मुकाबलों के परिणामों से सहमत नहीं हैं। उनका मानना है कि वो लापिकुस को नॉकआउट करने के बहुत करीब थे और ओक के खिलाफ मैच में उन्हें जीत मिलनी चाहिए थी।
वहीं “द आर्केंजल” मानते हैं कि अमेरिकी स्टार को अभी खुद को साबित करने की जरूरत है और यहां तक कि उन्होंने अल्वारेज़ के सामने चुनौती भी रखी है।
बस्ट ने कहा, “एडी अगर तुम मैच चाहते हो तो मैं तैयार हूं।”
दूसरी ओर, नास्तुकिन ने भी बस्ट जैसा ही बयान दिया है।
रूसी नॉकआउट आर्टिस्ट ने कहा,”एडी अगर तुम टाइटल शॉट प्राप्त करना चाहते हो, उससे पहले तुम्हें लाइटवेट डिविजन के टॉप 5 एथलीट्स में जगह बनानी होगी।”
#5 रैंक के लाइटवेट कंटेंडर अल्वारेज़ और ली के गेम से भी अच्छी तरह वाकिफ हैं। नास्तुकिन ने 2019 में “द अंडरग्राउंड किंग” को नॉकआउट किया था, वहीं अप्रैल में ली के खिलाफ ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में तकनीकी नॉकआउट से हार झेलनी पड़ी थी।
रूसी स्टार ने मौजूदा चैंपियन पर भी तंज़ कसा है।
नास्तुकिन ने कहा, “क्रिश्चियन, अगर रेफरी ने मैच को इतना जल्दी ना रोका होता तो मैच का परिणाम निश्चित ही कुछ और होता।”
“मेरा लक्ष्य अभी भी वो चैंपियनशिप बेल्ट है।”
ये भी पढ़ें: तवनचाई और सिओ ही हैम ने बनाई ONE एथलीट रैंकिंग्स में जगह