ONE: ONLY THE BRAVE के कार्ड में हुए बदलाव, अपडेटेड कार्ड पर एक नजर
शुक्रवार, 28 जनवरी को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से लाइव प्रसारित होने वाले ONE: ONLY THE BRAVE को नया मेन इवेंट मिला है और लीड कार्ड में कुछ नए नामों को शामिल किया गया है।
ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री के सेमीफाइनल मैच में टॉप रेंक के कंटेंडर मरात ग्रिगोरियन का सामना #4 रैंक के कंटेंडर चिंगिज़ “चिंगा” अलाज़ोव से होने वाला था, लेकिन COVID-19 स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी प्रोटोकॉल के कारण उन्हें मैच से अपना नाम वापस लेना पड़ा है।
इसलिए ग्रां प्री अल्टरनेट स्मोकिन जो नाटावट अब ग्रिगोरियन की जगह आकर सेमीफाइनल मैच में अलाज़ोव का सामना करेंगे और ये मुकाबला अब को-मेन इवेंट होगा।
#3 रैंक के कंटेंडर सिटीचाई “किलर किड” सिटसोंगपीनोंग और डेविट कीरिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच अब इवेंट को हेडलाइन करेगा।
वहीं रूसी एथलीट इवान कोंद्रातेव का सामना ग्रां प्री की अल्टरनेट बाउट में दोवीदास “रिमकेन्ज़ो” रिमकुस से होगा, जो पहले नाटावट से भिड़ने वाले थे।
वहीं पूर्व ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियन ज़ेबज़्टियन “द बैंडिट” कडेस्टम को स्वास्थ्य संबंधी (गैर-कॉविड बीमारी) कारण से हिरोयुकी “जापानीज़ बीस्ट” टेटसुका के खिलाफ मैच से अपना नाम वापस लेना पड़ा है।
अब कडेस्टम की जगह ब्राजीलियाई नॉकआउट आर्टिस्ट एडसन “पैनिको” मार्केस लेंगे, जिनका मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स रिकॉर्ड 9-1 और फिनिशिंग रेट 77 प्रतिशत है।
वहीं लीड कार्ड में पुरेव “द पीपल्स किड” ओट्गोनजार्गल और अपना डेब्यू कर रहे ब्राजीलियाई स्टार मिकाइल डे हेसुस बेंटमवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बाउट में भिड़ेंगे।
ONE: ONLY THE BRAVE के अपडेटेड कार्ड को यहां देखिए।
ONE: ONLY THE BRAVE का मेन कार्ड
- सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग vs. डेविट कीरिया (किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री सेमीफाइनल)
- जो नाटावट vs. चिंगिज़ अलाज़ोव (किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री सेमीफाइनल)
- किम जे वूंग vs. टांग काई (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – फेदरवेट)
- रुसलान एमिलबेक ऊलू vs. झांग लिपेंग (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – लाइटवेट)
- राडे ओपाचिच vs. फ्रांसेस्को क्षाज़ा (किकबॉक्सिंग – हेवीवेट)
- हिरोबा मिनोवा vs. जैरेड ब्रूक्स (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – स्ट्रॉवेट)
ONE: ONLY THE BRAVE का लीड कार्ड
- इवान कोंद्रातेव vs. दोवीदास रिमकुस (किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री अल्टरनेट)
- तत्सुमित्सु वाडा vs. वांग शुओ (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – फ्लाइवेट)
- एडसन मार्केस vs. हिरोयुकी टेटसुका (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – वेल्टरवेट)
- एंडरसन सिल्वा vs. पॉल इलियट (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – लाइट हेवीवेट)
- पुरेव ओट्गोनजार्गल vs मिकाइल डे हेसुस (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – बेंटमवेट)
ये भी पढ़ें: ONE: BAD BLOOD में हैगर्टी, सारूटा, हासेगावा और अन्य स्टार्स को शामिल किया गया