ONE Fight Night 31 के लिए नौज़ेत त्रूहीलो Vs. लियाम नोलन लाइटवेट मॉय थाई रीमैच की घोषणा

शनिवार, 3 मई को होने वाले ONE Fight Night 31: Kongthoranee vs. Nong-O II के लिए लाइटवेट मॉय थाई डिविजन के दो बेहतरीन एथलीट्स के बीच धमाकेदार मैच का ऐलान किया गया है।
बैंकॉक के खचाखच भरे लुम्पिनी स्टेडियम में सम्मानित ब्रिटिश स्टार “लीथल” लियाम नोलन फरवरी 2024 के रीमैच में नौज़ेत त्रूहीलो का सामना करेंगे।
इनके बीच पहले मुकाबले में त्रूहीलो ने लगातार दबाव बनाकर कॉम्बिनेशन लगाते हुए दूसरे राउंड में नॉकडाउन हासिल किया था और अंत में उन्हें सर्वसम्मत निर्णय से जीत प्राप्त हुई।
उस मुकाबले के थोड़े समय बाद नोलन ने प्रतियोगिता से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी, लेकिन वो ज्यादा दिनों तक खेल से दूर नहीं रह पाए।
27 वर्षीय पूर्व WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन को अभी दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में बहुत कुछ साबित करना है और वो अपने सफर के नए पड़ाव की शानदार शुरुआत कर ONE लाइटवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल की तरफ बढ़ना चाहेंगे।
वहीं त्रूहीलो की बात करें तो उन्हें अभी ONE Championship में अपने पैर जमाने हैं।
यूरोपियन मॉय थाई सर्किट पर क्लिंच गेम और आक्रामक फाइटिंग स्टाइल से अपनी छाप छोड़ने के बाद स्पेनिश स्टार प्रमोशन में आए थे।
हालांकि, नोलन पर जीत के अलावा उन्हें शीर्ष एथलीट्स के खिलाफ दो फाइट में हार का मुंह देखना पड़ा।
इनके इतिहास और करियर को देखते हुए दोनों ONE Fight Night 31 में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
अगर इनके पिछले मैच से कुछ संकेत मिलता है तो वो ये कि फैंस को रीमैच में ताबड़तोड़ एक्शन एक बार फिर से देखने को मिलेगा।