नौज़ेत त्रूहीलो ने लियाम नोलन के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करने की बात कही
शनिवार, 17 फरवरी को ONE Fight Night 19: Haggerty vs. Lobo में वापसी कर नौज़ेत त्रूहीलो शानदार प्रदर्शन करना चाहते हैं।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने वाले लाइटवेट मॉय थाई मैच में स्पैनिश स्टार का सामना ब्रिटिश फाइटर “लीथल” लियाम नोलन से होगा। वो प्रमोशनल डेब्यू की निराशा को पीछे छोड़ ONE में पहली जीत हासिल करने का प्रयास करेंगे।
हालांकि रंगरावी सिटसोंगपीनोंग के खिलाफ आई हार में कोई बुराई नहीं है, लेकिन त्रूहीलो का मानना है कि वो अपनी क्षमता के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए और इस बार वो बदलाव करना चाहते हैं।
34 वर्षीय स्टार ने onefc.com को बताया कि वो नोलन के खिलाफ जबरदस्त घमासान के लिए तैयार हैं:
“मैं पिछली फाइट में अपने स्टाइल के अनुसार मुकाबला नहीं कर पाया। मैं ज्यादा समय के लिए बैकफुट पर था। मेरे स्टाइल में मैं प्रतिद्वंदी पर आगे आकर दबाव डालता हूं।
“मुझे लगता है कि ये एक बहुत ही खूबसूरत फाइट होगी, जिसमें काफी सारे वार-पलटवार देखने को मिलेंगे। मुझे लगता है कि हम लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में बैठे दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देंगे।”
त्रूहीलो का मानना है कि नोलन के खिलाफ फाइट जरा भी आसान नहीं रहेगी, जिन्होंने पिछले महीने हुए ONE Fight Night 18 में अली अलीएव को सर्वसम्मत निर्णय से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की थी।
ब्रिटिश स्टार के जखीरे में बहुत तगड़े हथियार के अलावा उन्हें काफी अनुभव भी हासिल है, लेकिन स्पैनिश फाइटर का मानना है कि वो जीत हासिल कर सकते हैं।
त्रूहीलो ने इस बारे में बताया:
“मुझे पता है कि वो साउथपॉ (बाएं हाथ के) हैं और वो अपने पिछले पैर से दमदार किक्स लगाते हैं। उनके हाथ में भी बहुत ताकत होती है।
“वो बहुत मजबूत और पूर्ण फाइटर हैं। वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फाइटर्स के खिलाफ मुकाबला कर सकते हैं और मैं उनकी इज्जत करता हूं, लेकिन मानता हूं कि मुझे अपने काम पर भरोसा है जिसकी वजह से उन्हें हरा सकता हूं।”
नोलन के खेल में कमियां ढूंढ़ रहे हैं त्रूहीलो
पिछले साल अपने डेब्यू मैच में हारने के बाद नौज़ेत त्रूहीलो को अहसास हुआ है कि उन्हें 17 फरवरी को लियाम नोलन के खिलाफ ज्यादा आक्रामक होने की जरूरत है।
अपने विरोधी की पिछली फाइट्स का विश्लेषण करने के बाद उनका मानना है कि वो नोलन के खेल में कमियों पर काम कर सकते हैं।
पिछले पांच मुकाबलों में ब्रिटिश स्टार की एकमात्र हार जुलाई 2022 में सिंसामट क्लिनमी के खिलाफ आई थी और त्रूहीलो ने बताया कि वो हार ने उन्हें बढ़त बनाने का रास्ता दिखा दिया है:
“नोलन अपनी पिछली फाइट्स में से एक में नॉकडाउन हुए थे। मुझे पता चला है कि वो अपने विरोधियों से वार-पलटवार करते हुए आत्मविश्वास में नहीं लगते। मुझे नहीं लगता कि वो 4-औंस के ग्लव्स में ज्यादा सहज हो पाए हैं।
“छोटे ग्लव्स पहनने की वजह से फाइटिंग स्टाइल पर असर पड़ता है। आपको ज्यादा एक्टिव रहना पड़ता है और आपको अपने विरोधी से दूरी घटाने या बढ़ाने की जरूरत होती है। छोटे ग्लव्स से नॉकआउट होने का खतरा ज्यादा रहता है। एक भारी-भरकम शॉट लगने की वजह से कोई भी गिर सकता है।”
इस बात को ध्यान में रखते हुए त्रूहीलो का मानना है कि बैंकॉक में वो नॉकआउट हासिल कर सकते हैं।
सेंटा क्रूज़ डे टेनेरिफ निवासी एथलीट का मानना है कि अगर मौका मिला तो वो पीछे नहीं हटेंगे, लेकिन अपने लाइटवेट मॉय थाई मुकाबले में किसी भी चीज के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा:
“मैं प्वाइंट के आधार पर जीत सकता हूं। मैं नॉकआउट से जीत सकता हूं, जीतने के 20,000 से ज्यादा रास्ते हैं। मैंने जबरदस्त घमासान के लिए ट्रेनिंग की है। मेरे रास्ते में जो कुछ भी आए, उसके लिए ट्रेनिंग कर चुका हूं।
“अभी मेरा लक्ष्य जीतना है। मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता कि ये कैसे करूंगा। मैं इस दिखाना ज्यादा पसंद करूंगा।”